ब्रेकिंग न्यूज़

India Largest Airport: यहां मौजूद है भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, दिल्ली और मुंबई के हवाई अड्डे भी इसके सामने हैं फेल Jacob Bethell: 136 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा इंग्लैंड का यह नौजवान क्रिकेटर, अचानक इस फैसले से हैरान हुए तमाम क्रिकेट फैंस Bihar News: 10 सूत्री मांगों को लेकर बिहार में कर्मचारियों की हड़ताल, कामकाज पूरी तरह ठप; सहकारिता मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन Krishna Janmashtami 2025: आज है कृष्ण जन्माष्टमी, जानें... कैसे करें बाल गोपाल का श्रृंगार और प्रसाद अर्पित AMCA: 5वीं पीढ़ी का देसी फाइटर जेट जल्द भरेगा उड़ान, राफेल, Su-57 और F-35 को मिलेगी कड़ी टक्कर ऑस्ट्रेलिया को पहला विश्वकप जिताने वाले Bob Simpson का निधन, कई दिग्गज क्रिकेटर इन्हें मानते थे अपना गुरु Bihar Weather: बिहार के 15+ जिलों में आज बारिश की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट जारी Bihar News: एक्सरसाइज के दौरान सातवीं के छात्र को आया हार्ट अटैक, देखते ही देखते चली गई जान Bihar News: बिहार में डैम में डूबने से आठवीं के दो छात्रों की मौत, स्कूल से लौटने के दौरान हादसा Bihar News: बिहार में डैम में डूबने से आठवीं के दो छात्रों की मौत, स्कूल से लौटने के दौरान हादसा

छातापुर के रामपुर में मनाई गयी पूर्व रेलमंत्री ललित बाबू की 100वीं जयंती, पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा भी रहे मौजूद

छातापुर के रामपुर में मनाई गयी पूर्व रेलमंत्री ललित बाबू की 100वीं जयंती, पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा भी रहे मौजूद

02-Feb-2023 08:40 PM

By SANT SAROJ

SUPAUL: पूर्व रेलमंत्री स्व. ललित बाबू की 100वीं जयंती आज सुपौल के छातापुर रामपुर स्थित पनोरमा पब्लिक स्कूल में मनाई गयी। मिथिला पुत्र स्व. ललित नारायण मिश्र (ललित बाबू) की जयंती के मौके पर आयोजित राष्ट्रीय ब्राह्मण स्वाभिमान महासम्मेलन कार्यक्रम पूरे भव्यता से आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि रूप में बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय महाराज शामिल हुए। 


इससे पहले कार्यक्रम में आचार्य धर्मेद्र जी महाराज ने शंखनाद कर कार्यक्रम की शुरूआत की। वही अररिया-पूर्णियां से पहुंची मैथिली गायिका रिया झा, चांदनी शुक्ला, श्रुती मिश्रा ने स्वागत गीत व अन्य मैथिली गीत गाकर कार्यक्रम में शामिल श्रोताओं का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथि व जनप्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया गया। 


छातापुर के रामपुर स्थित पनोरमा पब्लिक स्कूल के समीप आयोजित भारत सरकार के भूतपूर्व रेलमंत्री, मिथिला पुत्र ललित नारायण मिश्रा (ललित बाबू)के 100 वी जयंती सह राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा कार्यक्रम में सुपौल, अररिया, पूर्णियां, कटिहार, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, मधुबनी पड़ोसी देश नेपाल से भी लोग शिरकत करने पहुंचे थे। अतिथि व जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम के संयोजक व पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने मिथिला परंपरा के अनुसार पाग, मोमेंटो व शाॅल भेंटकर सम्मानित किया। वही कार्यक्रम में पुरूषों के साथ-साथ महिलाएं (नारीशक्ति) भी भारी संख्या में पहुंची हुई थीं।


भारत सरकार के भूतपूर्वव रेलमंत्री, मिथिला पुत्र ललित बाबू के 100(जन्मशताब्दी)वी जयंती समारोह के अवसर पर गुरूवार को छातापुर के रामपुर में आयोजित जयंती कार्यक्रम में हर अतिथियों ने मिथिला के स्वादिष्ट व्यंजन का भी स्वाद चखा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज पाठक ने किया। 


कार्यक्रम में मुख्य रूप से पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा, अररिया नगर अध्यक्ष विजय मिश्रा,राष्ट्रीय परशुराम सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई. आशुतोष झा, परशुराम सेवा संघ के अजय झा, त्रिलोकनाथ झा, मनोज पाठक, काली झा, शिवानंद पाठक, आशीष झा, मधुबनी पंचायत के मुखिया सीतानंद झा उर्फ सुनील बाबू, अरूणेश झा, चंदन मिश्रा, मोतिष झा, हरी मिश्रा, कोशी आलोक प्रोडक्शन के सुनील सुमन, नंदन झा, शिवानंद पाठक, रितेश झा, समेत अन्य लोग मौजूद थे। छातापुर के रामपुर में गुरूवार को भारत सरकार के भूतपूर्व रेलमंत्री मिथिला पुत्र स्व. ललित नारायण मिश्र(ललित बाबू)के जयंती समारोह सह राष्ट्रीय ब्राह्मण स्वाभिमान महासभा में नारीशक्ति को भी पाग पहनाकर सम्मानित किया गया। वही कार्यक्रम में बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे महाराज ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।।