अपने प्रिय मित्र सतीश कौशिक की याद में Anupam Kher ने शुरू किया यह नेक काम, अब विश्व भर में हो रही सराहना Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे Bird Flu: बर्ड फ्लू के खतरे के बीच अंडा खाना कितना सेफ? जानिए... एक्सपर्ट की राय Bihar News: स्थगित हुई बिहार के इस विश्वविद्यालय की परीक्षा, नई तिथि को लेकर आया अहम अपडेट Bihar News: पैसे लेकर शराब तस्कर को छोड़ना दारोगा को पड़ा भारी, अब इतने वर्षों तक भुगतना होगा परिणाम Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Transport: बेतिया डीटीओ का ट्रांसफर...करप्शन में लिप्त 'महिला एमवीआई' अब भी कुर्सी पर ! 1.20 लाख की मासिक रिश्वतखोरी का ऑडियो लीक होने पर DM ने कराया था केस, परिवहन विभाग से निलंबन की थी सिफारिश Viral News: AI से प्यार, फिर डेट और अब शादी! महिला ने अपने चैटबॉट बॉयफ्रेंड से की सगाई, वायरल हुआ पोस्ट
25-Jun-2024 10:13 PM
By Dhiraj Kumar Singh
JAMUI: 3 जून को खैरा थाना क्षेत्र के नवडीहा निवासी सत्यदेव आर्य की हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में नवडीहा से एक और कटिहार से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था लेकिन मुख्य आरोपी नरेंद्र कुमार अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी भी की लेकिन वो पकड़ा नहीं गया। अब पुलिस ने उसके घर पर इश्तेहार लगा दिया है और चेतावनी दी है कि यदि सरेंडर नहीं किया तो कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।
जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के नवडीहा में बीते 03 जून को हुये सत्यदेव आर्य हत्याकांड के मुख्य आरोपित नरेंद्र कुमार की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने मंगलवार को उसके घर में इश्तेहार चस्पा किया. इस दौरान पुलिस ने गाजे-बाजे के साथ नरेंद्र कुमार के घर पर इश्तेहार चिपकाया. गौरतलब है कि बीते 3 जून को जिले के खैरा थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव निवासी संजय आर्य के 19 वर्षीय पुत्र सत्यदेव आर्य की अपराधियों ने हत्या कर दी थी. इसके दो दिन बाद 5 जून को पुलिस ने गड्ढे में छुपा कर रखे गए सत्यदेव के शव को बरामद किया था तथा मामले में छानबीन कर रही है.
इस मामले में पुलिस ने नवडीहा से ही प्रियांशु कुमार तथा कटिहार निवासी प्रीतम कुमार उर्फ राजा को भागलपुर से गिरफ्तार किया था. हालांकि इस मामले में आरएएफ जवान नरेंद्र कुमार अभी भी पुलिस की पकड़ से फरार है, तथा उसी की गिरफ्तारी को लेकर मंगलवार को उसके घर इश्तेहार चस्पा किया गया है. इस दौरान नरेंद्र कुमार को यह चेतावनी दी गई है कि 21 जुलाई तक हरहाल में आत्मसमर्पण करना है. समय सीमा के अंदर ऐसा नहीं करने पर घर की कुर्की- जब्ती की जाएगी. बता दें कि पुलिस की जांच में यह सामने आया था कि जिस दौरान सत्यदेव अपने दुकान से घर लौटा था, तभी किसी ने फोन कर उसे बुलाया फिर पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी थी.
हत्या के पीछे का कारण पुलिस फिरौती के लिए रकम वसूलना बता रही है, हालांकि इस मामले में अभी और भी कई परत खुलना बाकी है. फिलहाल सत्यदेव हत्याकांड के तार अब कटिहार तक पहुंच गये हैं. दरअसल इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भागलपुर से प्रीतम कुमार उर्फ राजा, पिता नवीन यादव को गिरफ्तार किया है. जो कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र के बखिया कुशालपुर का रहने वाला है. पुलिस ने गिरफ्तार प्रीतम कुमार उर्फ राजा की निशानीदेही पर हत्या में प्रयुक्त शावल को बरामद कर लिया है.
जिसे हत्या के बाद जमीन में गाड़ दिया गया था. गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस ने पहले चार युवकों को गिरफ्तार किया था, लेकिन तीन की संलिप्तता सामने नहीं आने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था. पुलिस इस मामले में नवडीहा गांव निवासी प्रियांशु कुमार को पहले ही जेल भेज चुकी है और अब प्रीतम को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि इस पूरे मामले में मुख्य आरोपित आरएएफ जवान नरेंद्र कुमार अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है.
गौरतलब है कि नरेंद्र कुमार पुलिस के डर से मुंबई में छुपा हुआ था, तथा इसकी जानकारी पुलिस को मिली थी. लेकिन सही समय पर छापेमारी नहीं कर पाने के कारण वह वहां से भाग निकला था और इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने लापरवाही बरतने को लेकर खैरा थानाध्यक्ष शशि भूषण कुमार को निलंबित कर दिया था. अब इस मामले में पुलिस ने नरेंद्र के खिलाफ शिकंजा कसने को लेकर यह कदम उठाया है.