अपने प्रिय मित्र सतीश कौशिक की याद में Anupam Kher ने शुरू किया यह नेक काम, अब विश्व भर में हो रही सराहना Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे Bird Flu: बर्ड फ्लू के खतरे के बीच अंडा खाना कितना सेफ? जानिए... एक्सपर्ट की राय Bihar News: स्थगित हुई बिहार के इस विश्वविद्यालय की परीक्षा, नई तिथि को लेकर आया अहम अपडेट Bihar News: पैसे लेकर शराब तस्कर को छोड़ना दारोगा को पड़ा भारी, अब इतने वर्षों तक भुगतना होगा परिणाम Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Transport: बेतिया डीटीओ का ट्रांसफर...करप्शन में लिप्त 'महिला एमवीआई' अब भी कुर्सी पर ! 1.20 लाख की मासिक रिश्वतखोरी का ऑडियो लीक होने पर DM ने कराया था केस, परिवहन विभाग से निलंबन की थी सिफारिश Viral News: AI से प्यार, फिर डेट और अब शादी! महिला ने अपने चैटबॉट बॉयफ्रेंड से की सगाई, वायरल हुआ पोस्ट
12-May-2023 10:00 PM
By First Bihar
PATNA: सीबीएसई ने शुक्रवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का नतीजे घोषित कर दिए।अच्छे रिजल्ट से उत्साहित गोल इंस्टीट्यूट के छात्र एवं छात्राओं ने सफलता का उत्सव मनाया।
इस परीक्षा में 95.6% अंक प्राप्त करने वाले रूमाइसा मारिया ने कहा कि 10वीं पास करने के बाद में असमंजस में थी कि आगे की तैयारी के लिए किस इंस्टीट्यूट को चुनूं लेकिन गोल इंस्टीट्यूट से तैयारी करने का निर्णय हमारे जीवन का अबतक का सर्वश्रेष्ठ निर्णय रहा और हमें बहुत खुशी है कि हमने गोल इंस्टीट्यूट से तैयारी कर बोर्ड और कॉम्पीटीशन दोनों में बहुप्रतिक्षित सफलता पाया। गोल एजुकेशन विलेज से तैयारी कर रही रूमाइसा ने बताया कि बोर्ड में अच्छे मॉर्क्स के साथ-साथ मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में 690 मार्क्स आने कि संभावना है और उम्मीद है कि पहले प्रयास में ही टॉप मेडिकल कॉलेजों में से एक में दाखिला मिलेगा। अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ गोल इंस्टीट्यूट के पूरे टीम को देते हुए रूमाइसा ने कहा कि गोल इंस्टीट्यूट द्वारा बोर्ड और कॉम्पीटीशन दोनों की तैयारी एक साथ इस प्रकार करवाई गई कि बिना किसी अन्य सहायता के दोनों परीक्षा में एक ही बार में सफलता प्राप्त हुआ। साथ ही उन्होंनें अपने सफलता के लिए गोल इंस्टीट्यूट के प्रतियोगी माहौल और यहां के शिक्षकों की तारीफ करते हुए कहा कि गोल इंस्टीट्यूट में कॉम्पीटिटीव तैयारी एवं टेस्ट में साथ-साथ पर्सनल केयर के कारण हमने यह सफलता प्राप्त की है ।
96% स्कोर करने वाली गोल इंस्टीट्यूट की पायल रानी बताती है कि गोल का स्टडी मेटेरियल एवं काम्पीटशन के साथ-साथ बोर्ड बेस्ड टेस्ट इस तरह से लिया जाता है कि छात्रों को बोर्ड और कॉम्पीटशन दोनों एक साथ पहले प्रयास में ही निकालना आसान हो जाता है। पायल बताती है की गोल इंस्टीट्यूट के सहयोग से हमने बोर्ड में अच्छे मार्क्स के साथ-साथ मेडीकल प्रवेश परीक्षा नीट में भी पहले प्रयास में ही 645 मार्क्स स्कोर किया है, और हमें उम्मीद है कि इस रिजल्ट के साथ अच्छे मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेकर अच्छा डॉक्टर्स बनने का सपना पूरा होगा। इसके अलावा गोल के कई अन्य छात्र आदित्य रंजन 95% मार्क्स, रश्मि रंजन 94.2% मार्क्स, साक्षी कुमारी 94% मार्क्स, मो. इर्तजा जावेद 94% मार्क्स एवं कई अन्य छात्रों ने 90% से अधिक मार्क्स लाकर गोल के गौरवान्वित किया है।
सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए गोल इंस्टीट्यूट के फाउण्डर एवं मैनेजिंग डॉयरेक्टर विपीन सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि छात्रों की सफलता छात्रों का मेहनत एवं समस्त गोल टीम की सफलता है और हमें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि इस वर्ष हमारे छात्र बोर्ड में अच्छे स्कोर के साथ मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में भी सफलता के परचम लहराकर यह सिद्ध करेंगे की गोल इंस्टीट्यूट पूर्वी भारत का नम्बर 1 इंस्टीट्यूट है ।
छात्रों को बधाई देते हुए गोल इंस्टीट्यूट के असिस्टेट डॉयरेक्टर रंजय सिंह ने कहा कि अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार गोल इंस्टीट्यूट के 100 से अधिक छात्रों ने 90% से अधिक स्कोर कर संस्थान को गौरवान्वित किया है और आने वाले नीट के परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में और बेहतर आने की संभावना है क्योंकि इस वर्ष नीट में पूछे गए प्रश्न पूरी तरह से गोल संस्थान में पूछे गए प्रश्नों की तरह ही था। संस्थान के आनंद वत्स ने कहा कि हमारी संस्थान 10वीं पास छात्रों के लिए फाउण्डेशन कोर्स एवं 12वीं पास छात्रों के लिए टारगेट कोर्स के माध्यम से मेडिकल एवं इंजिनियरिंग की तैयारी करवाएगी जिसमें छात्रों के प्रतिभा के अनुसार 100% तक छात्रवृत्ति देगी।