सेक्स रैकेट की सूचना पर पहुंचे हिंदू संगठन के लोग, दो मंजिला मकान से कूदे युवक-युवतियां 234 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, पार्सल वैन से की जा रही थी तस्करी Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूलों में बनेंगे AI और लैंग्वेज लैब, हाईटेक शिक्षा की दिशा में बड़ा कदम Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूलों में बनेंगे AI और लैंग्वेज लैब, हाईटेक शिक्षा की दिशा में बड़ा कदम Bihar News: बिहार में डॉक्टर की लापरवाही से मां और बच्चे की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया भारी हंगामा Bihar News: बिहार में डॉक्टर की लापरवाही से मां और बच्चे की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया भारी हंगामा दाखिल-खारिज से ई-मापी तक 10 सेवाएं ऑनलाइन, जमीन से जुड़ा झंझट होगा खत्म बिहार में स्कूल भवन निर्माण राशि में गड़बड़ी: तीन पूर्व प्रधानाध्यापकों से मांगा गया स्पष्टीकरण, FIR की चेतावनी बिहार में स्कूल भवन निर्माण राशि में गड़बड़ी: तीन पूर्व प्रधानाध्यापकों से मांगा गया स्पष्टीकरण, FIR की चेतावनी Bihar Politics: ‘बिहार बन रहा उद्योगों का हब, 2030 तक एक करोड़ नौकरियों का लक्ष्य’, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का बड़ा दावा
15-Jun-2022 07:34 PM
BUXAR: बक्सर रेलवे स्टेशन से जीआरपी ने यूपी के कुख्यात सुल्तान खान को धर दबोचा है। सुल्तान आजमगढ़ के मुबारकपुर का रहने वाला है। सुल्तान जाली नोटों का सौदागर है जिसका कनेक्शन यूपी-बिहार-दिल्ली के अलावे कई राज्यों से है। जाली नोटों की वजह से नेपाल से भी उसका कनेक्शन रहा है। नोट डबल करने के नाम पर यह धंधा चलाता है। आरपीएफ के दो जवानों को पैसे का लालच देकर कैश से भरा बैग ट्रेन से उतरवा चुका है। उसी मामले में एसआईटी ने गिरफ्तार किया है।
पटना के रेल SP प्रमोद कुमार मंडल की माने तो सुल्तान के कई ठिकानों को खंगाला गया। उसके बैंक अकाउंट को जब जांचा गया तब उसमें 44 लाख रुपए मिले जिसे फ्रीज किया गया है। सुल्तान खान पर उसके गृह जिले में ही हत्या, रेप, आर्म्स एक्ट और रंगदारी समेत एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। आजमगढ़ में सुल्तान मैरेज हॉल और होटल बनवा रहा है। इसके साथ ही पटना के राजीव नगर में भी इसने पत्नी के लिए आशियाना बना रखा है। जब से पत्नी को तलाक दिया तब से राजीव नगर में आना जाना बंद कर चुका है।
दरअसल चंडीगढ़ का रहने वाला पारस पोपलानी बीते दिनों मगध एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहा था तभी बक्सर आरपीएफ में तैनात दो जवान ने उनके बैग की तलाशी ली थी। तलाशी लेने के बाद दोनों जवान प्रेम और कमेंद्र नाथ बैग लेकर ट्रेन से उतर गये थे। लेकिन इसका पता तब चला जब वे दिल्ली पहुंच गये थे। दिल्ली में ही पारस ने दोनों आरपीएफ जवान के बारे में शिकायत दर्ज करायी। जिसके बाद इस मामले की जांच शुरू कर दी गयी। पटना रेल एसपी के निर्देश पर बक्सर के रेल थाने में भी केस दर्ज हुआ।
मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया। जिसके बाद दोनों आरपीएफ जवानों को जीआरपी ने धर दबोचा। तब साथ देने वाले अथमलगोला निवासी जीतेंद्र और गर्दनीबाग के उमेश सिंह उर्फ मुकेश सिंह को गिरफ्तार किया गया। इसी मामले में आज आजमगढ़ के कुख्यात सुल्तान खान को दबोचा गया। बता दें कि आरपीएफ के आरोपी दोनों जवानों ने पुलिस को बताया था कि सुल्तान के कहने पर ही उसने बैग उतारे। इसके लिए 10-10 हजार रुपये मिले थे। बता दें कि सुल्तान और पारस पोपलानी एक दूसरे को पहले से जानते थे। नकली नोट के धंधे को डबलिंग का काम करता था। पारस पोपलानी ओरिजनल भारतीय नोट को देकर जाली नोट लेता था। अब पारस पोपलानी पर भी शिकंजा कसने की तैयारी हो रही है।
BUXAR: बक्सर रेलवे स्टेशन से जीआरपी ने यूपी के कुख्यात सुल्तान खान को धर दबोचा है। सुल्तान आजमगढ़ के मुबारकपुर का रहने वाला है। सुल्तान जाली नोटों का सौदागर है जिसका कनेक्शन यूपी-बिहार-दिल्ली के अलावे कई राज्यों से है। जाली नोटों की वजह से नेपाल से भी उसका कनेक्शन रहा है। नोट डबल करने के नाम पर यह धंधा चलाता है। आरपीएफ के दो जवानों को पैसे का लालच देकर कैश से भरा बैग ट्रेन से उतरवा चुका है। उसी मामले में एसआईटी ने गिरफ्तार किया है।
पटना के रेल SP प्रमोद कुमार मंडल की माने तो सुल्तान के कई ठिकानों को खंगाला गया। उसके बैंक अकाउंट को जब जांचा गया तब उसमें 44 लाख रुपए मिले जिसे फ्रीज किया गया है। सुल्तान खान पर उसके गृह जिले में ही हत्या, रेप, आर्म्स एक्ट और रंगदारी समेत एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। आजमगढ़ में सुल्तान मैरेज हॉल और होटल बनवा रहा है। इसके साथ ही पटना के राजीव नगर में भी इसने पत्नी के लिए आशियाना बना रखा है। जब से पत्नी को तलाक दिया तब से राजीव नगर में आना जाना बंद कर चुका है।
दरअसल चंडीगढ़ का रहने वाला पारस पोपलानी बीते दिनों मगध एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहा था तभी बक्सर आरपीएफ में तैनात दो जवान ने उनके बैग की तलाशी ली थी। तलाशी लेने के बाद दोनों जवान प्रेम और कमेंद्र नाथ बैग लेकर ट्रेन से उतर गये थे। लेकिन इसका पता तब चला जब वे दिल्ली पहुंच गये थे। दिल्ली में ही पारस ने दोनों आरपीएफ जवान के बारे में शिकायत दर्ज करायी। जिसके बाद इस मामले की जांच शुरू कर दी गयी। पटना रेल एसपी के निर्देश पर बक्सर के रेल थाने में भी केस दर्ज हुआ।
मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया। जिसके बाद दोनों आरपीएफ जवानों को जीआरपी ने धर दबोचा। तब साथ देने वाले अथमलगोला निवासी जीतेंद्र और गर्दनीबाग के उमेश सिंह उर्फ मुकेश सिंह को गिरफ्तार किया गया। इसी मामले में आज आजमगढ़ के कुख्यात सुल्तान खान को दबोचा गया। बता दें कि आरपीएफ के आरोपी दोनों जवानों ने पुलिस को बताया था कि सुल्तान के कहने पर ही उसने बैग उतारे। इसके लिए 10-10 हजार रुपये मिले थे। बता दें कि सुल्तान और पारस पोपलानी एक दूसरे को पहले से जानते थे। नकली नोट के धंधे को डबलिंग का काम करता था। पारस पोपलानी ओरिजनल भारतीय नोट को देकर जाली नोट लेता था। अब पारस पोपलानी पर भी शिकंजा कसने की तैयारी हो रही है।