ब्रेकिंग न्यूज़

मुंगेर में झंडोत्तोलन के दौरान स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने, वीडियो वायरल कामेश्वर धार्मिक न्यास की बागडोर अब राज परिवार के कुमारों के हाथ, 108 मंदिरों के संरक्षण का संकल्प मोतिहारी में खेलने के दौरान 12 साल के बच्चे को लगी गोली, हालत नाजुक शंकराचार्य अपमान और UGC नियमों के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा, कौन हैं अलंकार अग्निहोत्री जानिये? बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला: SSB जवान को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में दहशत क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती सिक्सर के छह गोली छाती में रे.., कट्टा, कानून और कफन, सुलगते कटिहार की खौफनाक दास्तान गोपालगंज में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता की सूझबूझ से टली बड़ी घटना मुजफ्फरपुर में देशभक्ति का महासैलाब: 1100 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकली भव्य तिरंगा यात्रा

BPSC परीक्षा की तैयारी करने वाला जाली नोटों की करता था तस्करी, ऐसे खुला राज

BPSC परीक्षा की तैयारी करने वाला जाली नोटों की करता था तस्करी, ऐसे खुला राज

03-Jan-2023 12:53 PM

MUZAFFARPUR : यह बात सुनने में थोड़ी अजीब लग सकती है लेकिन मुजफ्फरपुर से आई खबर बिल्कुल सही है। BPSC परीक्षा की तैयारी करने वाले एक छात्र को जब गिरफ्तार किया गया तो यह बात सामने आई कि वह जाली नोटों की तस्करी में शामिल था। मुजफ्फरपुर पुलिस प्रफुल्ल कुमार नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह युवक फिलहाल बीपीएससी परीक्षा की तैयारी करता है लेकिन साथी साथ वह जाली नोटों की तस्करी में भी शामिल था।


मुजफ्फरपुर पुलिस के हत्थे चढ़े हाजीपुर के प्रफुल्ल कुमार को जेल भेज दिया गया है। उससे पूछताछ में कई अहम सुराग पुलिस को मिले हैं। आरोपी ने बताया की वह हार्डवेयर का बिजनेस करने के साथ BPSC की तैयारी भी करता है। हाजीपुर के विपिन ने उशे 50 रुपए के 23 जाली नोट दिए थे। पुलिस की पूछताछ में जो जानकारी निकलकर समाने आई है, उसके मुताबिक जाली नोट का यह रैकेट हाजीपुर, मुजफ्फरपुर के अलावा मधुबनी, सीतामढ़ी, सीवान और गोपालगंज समेत कई जिलों में फैला हुआ है। विपिन नाम का तस्कर ही जाली नोट को अन्य जिलों में छोटे तस्करों के बीच सप्लाई करता है। विपिन को ये नोट कहां से मिलता है। इसका खुलासा नहीं हुआ है। 


जाली नोट की तस्करी करने वाले इस गैंग में 12 से अधिक पेडलर शामिल हैं, जिनको विपिन 10 हजार रुपए तक 50 रुपए के जाली नोट उपलब्ध करवाता है। ये सभी 12 पेडलर जाली नोटों को छोटे दुकानदारों के यहां खपाते हैं। गिरफ्तार प्रफुल्ल ने चाय दुकानदार को 50 रुपए का जाली नोट दिया था। चाय दुकानदार ने प्रफुल्ल को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया था। प्रफुल्ल से पूछताछ के बाद मुजफ्फरपुर पुलिस ने हाजीपुर पुलिस से संपर्क साधा है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार प्रफुल्ल के बारे में जानकारी जुटा रही है। संभावना जताई जा रही है कि बॉर्डर के उस पार से जाली नोटों की तस्करी की जा रही है।

MUZAFFARPUR : यह बात सुनने में थोड़ी अजीब लग सकती है लेकिन मुजफ्फरपुर से आई खबर बिल्कुल सही है। BPSC परीक्षा की तैयारी करने वाले एक छात्र को जब गिरफ्तार किया गया तो यह बात सामने आई कि वह जाली नोटों की तस्करी में शामिल था। मुजफ्फरपुर पुलिस प्रफुल्ल कुमार नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह युवक फिलहाल बीपीएससी परीक्षा की तैयारी करता है लेकिन साथी साथ वह जाली नोटों की तस्करी में भी शामिल था।


मुजफ्फरपुर पुलिस के हत्थे चढ़े हाजीपुर के प्रफुल्ल कुमार को जेल भेज दिया गया है। उससे पूछताछ में कई अहम सुराग पुलिस को मिले हैं। आरोपी ने बताया की वह हार्डवेयर का बिजनेस करने के साथ BPSC की तैयारी भी करता है। हाजीपुर के विपिन ने उशे 50 रुपए के 23 जाली नोट दिए थे। पुलिस की पूछताछ में जो जानकारी निकलकर समाने आई है, उसके मुताबिक जाली नोट का यह रैकेट हाजीपुर, मुजफ्फरपुर के अलावा मधुबनी, सीतामढ़ी, सीवान और गोपालगंज समेत कई जिलों में फैला हुआ है। विपिन नाम का तस्कर ही जाली नोट को अन्य जिलों में छोटे तस्करों के बीच सप्लाई करता है। विपिन को ये नोट कहां से मिलता है। इसका खुलासा नहीं हुआ है। 


जाली नोट की तस्करी करने वाले इस गैंग में 12 से अधिक पेडलर शामिल हैं, जिनको विपिन 10 हजार रुपए तक 50 रुपए के जाली नोट उपलब्ध करवाता है। ये सभी 12 पेडलर जाली नोटों को छोटे दुकानदारों के यहां खपाते हैं। गिरफ्तार प्रफुल्ल ने चाय दुकानदार को 50 रुपए का जाली नोट दिया था। चाय दुकानदार ने प्रफुल्ल को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया था। प्रफुल्ल से पूछताछ के बाद मुजफ्फरपुर पुलिस ने हाजीपुर पुलिस से संपर्क साधा है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार प्रफुल्ल के बारे में जानकारी जुटा रही है। संभावना जताई जा रही है कि बॉर्डर के उस पार से जाली नोटों की तस्करी की जा रही है।