Bihar Top 10 News: नीट छात्रा कांड में अब तक पुलिस को सफलता नहीं, सारण में बनेगा नया एयरपोर्ट, पवन सिंह का वायरल वीडियो बिहार के किसानों एवं कृषि विभाग की बड़ी उपलब्धि: GI-टैग मिथिला मखाना समुद्री मार्ग से भेजा गया दुबई छपरा में नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा में हंगामा: सुरक्षा कर्मियों ने बीजेपी विधायक छोटी कुमारी को प्रवेश से रोका क्या यही शराबबंदी है? बीजेपी सांसद का स्टिकर लगी स्कॉर्पियो से 277 लीटर शराब जब्त अब नदियों के रास्ते होगा व्यापार, जलमार्ग से खुलेगा बिहार के विकास का नया द्वार मोतिहारी में सड़क किनारे मिला युवती का शव, हत्या की आशंका गंगा नदी में मछुआरों को मछली मारने से रोके जाने पर मुंगेर एसपी से मिलने पहुंचे मुकेश सहनी, दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग बिहार के डॉक्टर का अजब कारनामा: लव एग्रीमेंट बनाकर लड़की को दिए आठ वचन, बंद कमरे में की फर्जी शादी; पांच साल से दे रहा झांसा बिहार के डॉक्टर का अजब कारनामा: लव एग्रीमेंट बनाकर लड़की को दिए आठ वचन, बंद कमरे में की फर्जी शादी; पांच साल से दे रहा झांसा Bihar News: हार्डिंग पार्क में नए रेलवे टर्मिनल के निर्माण से बदलेगी पटना की सूरत, नए डिजाइन को हरी झंडी मिलने के बाद निर्माण की रफ्तार बढ़ी
17-Jul-2020 06:22 PM
CHHAPRA : बिहार के छपरा से बड़ी खबर सामने आ रही है. बीजेपी के एक नेता की बेटी ने रिवॉल्वर से अपने सिर में गोली मार ली है. गोली लगने से घायल युवती की हालत नाजुक बतायी जा रही है.
छपरा के सलेमपुर मोहल्ले में हुई घटना
छपरा के नगर थाना क्षेत्र के सलेमपुर मोहल्ले में ये घटना हुई है. बीजेपी के नेता एम के सिंह की बेटी ने अपने सिर में गोली मार ली. बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता के नाम पर लाइसेंसी रिवॉल्वर था. उसी रिवॉल्वर से सिर में गोली मार ली. गोली लगने से घायल युवती को बेहद गंभीर हालत में छपरा सदर अस्पताल लाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया है.
बीजेपी नेता के संबंधियों से हमने बात की तो उन्होंने मामले की जानकारी दी. बीजेपी नेता एम के सिंह छपरा में स्टडी प्वाइंट कोचिंग सेंटर चलाते हैं. सलेमपुर में उनका अपना घऱ है. आज उनकी बेटी छोटी कुमारी अपने पिता का लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर घर की तीसरी मंजिल पर गयी और वहीं खुद को गोली मार ली. गोली चलने की आवाज सुनकर घर के लोग छत की ओर दौड़े, वहां जाकर देखा कि छोटी खून से लथपथ पडी है और छटपटा रही है. घर के लोग उसे आनन फानन में छपरा सदर अस्पताल ले गये.
छपरा सदर अस्पताल के डॉक्टर राकेश कुमार राय ने बताया कि अस्पताल लायी गयी युवती के सिर में गोली लगी थी. उसकी हालत बेहद गंभीर थी लिहाजा उसे पटना रेफर कर दिया गया. छोटी के परिजनों ने इस घटना को लेकर फिलहाल कुछ भी नहीं कहा है. छपरा नगर थाना पुलिस ने कहा कि छोटी के परिवार वालों से मामले की जानकारी ली जा रही है. युवती के होश में आने के बाद उसका बयान लिया जायेगा. उसके मुताबिक कार्रवाई की जायेगी.