मुंगेर में झंडोत्तोलन के दौरान स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने, वीडियो वायरल कामेश्वर धार्मिक न्यास की बागडोर अब राज परिवार के कुमारों के हाथ, 108 मंदिरों के संरक्षण का संकल्प मोतिहारी में खेलने के दौरान 12 साल के बच्चे को लगी गोली, हालत नाजुक शंकराचार्य अपमान और UGC नियमों के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा, कौन हैं अलंकार अग्निहोत्री जानिये? बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला: SSB जवान को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में दहशत क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती सिक्सर के छह गोली छाती में रे.., कट्टा, कानून और कफन, सुलगते कटिहार की खौफनाक दास्तान गोपालगंज में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता की सूझबूझ से टली बड़ी घटना मुजफ्फरपुर में देशभक्ति का महासैलाब: 1100 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकली भव्य तिरंगा यात्रा
10-Mar-2023 05:41 PM
By Vikramjeet
VAISHALI: प्रेमिका अपने प्रेमी को खोजते हुए उसके घर पहुंची जहां जमकर हंगामा हुआ. मामला वैशाली जिले के महनार से है जंहा महनार नगर के देशराजपुर वार्ड संख्या 27 का है. यहां प्रेमिका ने जमकर हंगामा की जिसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई.
जानकारी के अनुसार शेखपूरा जिला निवासी प्रेमिका शीलू कुमारी एवं महनार नगर के देशराजपुर नीवासी सनोज कुमार पटना में रहकर पढ़ाई और नौकरी की तैयारी करता था प्रेमिका शीलू के परिवार भी काफी समय से पटना में रहते है, दोनों के बीच पढ़ाई के दौरान जान पहचान हुई और दोनों में प्यार हुआ.
शीलू ने बताया कि बीते 23 दिसंबर 2022 में दोनो ने शादी कर ली और दोनों एक साथ रहने लगे. प्रेमिका शीलू ने प्रेमी पर आरोप लगाते हुए कहा कि 8 मार्च को होली के दिन प्रेमी सनोज वंहा से भाग निकला और उसका फोन भी बंद है. जिसके बाद प्रेमिका अपने प्रेमी सनोज को खोजते गुरुवार को उसके घर पंहुची हालांकि प्रेमी सनोज एवं उसके परिजन घर पर नहीं मिले. जिसके बाद प्रेमिका शीलू ने प्रेमी सनोज के घर डेरा जाल दिया जिसके बाद से गांव में चर्चा का माहौल बना हुआ है.
VAISHALI: प्रेमिका अपने प्रेमी को खोजते हुए उसके घर पहुंची जहां जमकर हंगामा हुआ. मामला वैशाली जिले के महनार से है जंहा महनार नगर के देशराजपुर वार्ड संख्या 27 का है. यहां प्रेमिका ने जमकर हंगामा की जिसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई.
जानकारी के अनुसार शेखपूरा जिला निवासी प्रेमिका शीलू कुमारी एवं महनार नगर के देशराजपुर नीवासी सनोज कुमार पटना में रहकर पढ़ाई और नौकरी की तैयारी करता था प्रेमिका शीलू के परिवार भी काफी समय से पटना में रहते है, दोनों के बीच पढ़ाई के दौरान जान पहचान हुई और दोनों में प्यार हुआ.
शीलू ने बताया कि बीते 23 दिसंबर 2022 में दोनो ने शादी कर ली और दोनों एक साथ रहने लगे. प्रेमिका शीलू ने प्रेमी पर आरोप लगाते हुए कहा कि 8 मार्च को होली के दिन प्रेमी सनोज वंहा से भाग निकला और उसका फोन भी बंद है. जिसके बाद प्रेमिका अपने प्रेमी सनोज को खोजते गुरुवार को उसके घर पंहुची हालांकि प्रेमी सनोज एवं उसके परिजन घर पर नहीं मिले. जिसके बाद प्रेमिका शीलू ने प्रेमी सनोज के घर डेरा जाल दिया जिसके बाद से गांव में चर्चा का माहौल बना हुआ है.