ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: बिजली चोरी का विरोध करना छोटे भाई को पड़ा महंगा, बड़े भाई ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा, मायके गई हुई थी पत्नी गिरिडीह में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन, 400 से अधिक लोगों का इलाज 23 दिसंबर को पटना में नितिन नवीन का रोड शो, घर से बाहर निकलने से पहले जान लीजिए रूट चार्ट VB-G RAM G Act: ‘विकसित भारत- जी राम जी’ बिल को राष्ट्रपति की मिली मंजूरी, अब मजदूरों को 125 दिनों का रोजगार VB-G RAM G Act: ‘विकसित भारत- जी राम जी’ बिल को राष्ट्रपति की मिली मंजूरी, अब मजदूरों को 125 दिनों का रोजगार गोल प्रतिभा खोज परीक्षा 2025: छात्रों की प्रतिभा को पहचानने और मार्गदर्शन देने का भरोसेमंद मंच बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के गृह जिले का हाल देखिये, टॉर्च की रोशनी में हुआ मरीज का इलाज, वीडियो हो गया वायरल नए साल के जश्न की तैयारी में बिहार के माफिया: पटना में सरकार की नाक के नीचे चल रही थी नकली शराब फैक्ट्री; ऐसे हुआ खुलासा नए साल के जश्न की तैयारी में बिहार के माफिया: पटना में सरकार की नाक के नीचे चल रही थी नकली शराब फैक्ट्री; ऐसे हुआ खुलासा पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़, धंधेबाज भी गिरफ्तार

बिहार पंचायत चुनाव रिजल्‍ट: 10वें चरण के चुनाव परिणाम में भी नए चेहरों पर जनता की मुहर, पढ़ें किसे मिली जीत

बिहार पंचायत चुनाव रिजल्‍ट: 10वें चरण के चुनाव परिणाम में भी नए चेहरों पर जनता की मुहर, पढ़ें किसे मिली जीत

10-Dec-2021 02:24 PM

PATNA : बिहार में आज सुबह 8 बजे से पंचायत चुनाव के दसवें चरण के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. आज सभी प्रत्याशियों के भाग्य का हो रहा है फैसला. जहां केंद्रों के बाहर प्रत्‍याशियों के समर्थकों की भीड़ उमड़ी है. राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना को लेकर पुख्ता तैयारी की है. इसी दौरान अररिया जिले से दो परिणाम सामने आए हैं.


सहरसा के जिला हाई स्कूल में हो रही 11 पंचायतों की काउंटिंग में अबतक चार मुखिया में तीन पंचायतों में नये चेहरे को जीत मिली है. वहीं निवर्तमान जिप के सदस्य ओमप्रकाश नारायण इस बार चौथे स्थान पर रहे. साथ ही इस क्षेत्र से नये चेहरे को जनता ने जिला परिषद सदस्य बनाया है. 


वहीँ बता दें गोपालगंज के बरौली की बतारदेह पंचायत से कमलेश पटेल मुखिया चुने गए हैं. सलेमपुर पश्चिमी से संतोष सिंह को मुखिया पद पर विजयी घोषित किया गया है. जबकि बीडीसी पद पर मंतोष कुमार विजयी हुए हैं. जिला परिषद क्षेत्र संख्या 25 से जदयू नेता फैज अहमद की पत्नी रुखसाना परवीन जित हासिल की हैं. सोनबरसा से मुखिया पद पर सुमन कुमारी को जीत मिली है.


बता दें राजपुर परसनपाह पंचायत से मुनेश्वरी देवी जीत हासिल की है. जहां उन्हें कुल 1522 मत मिले. वहीं उनकी निकटतम प्रत्याशी लक्ष्मी देवी को कुल 807 मत मिले. जबकि किशनगंज के कोचाधामन प्रखंड के बिशनपुर पंचायत से कांग्रेस जिला अध्यक्ष पिंटू चौधरी मुखिया पद का चुनाव जीते है.


 जानकरी के अनुसार औरंगाबाद जिले के देव और कुटुंबा प्रखंड की मतगणना जारी है. अबतक जिला परिषद क्षेत्र संख्या 24 से राजद नेता सुबोध कुमार सिंह की पत्नी किरण सिंह ने काफी मतों के अंतर से जीत अपने नाम दर्ज की. जहां इन्हें 21322 मत मिले. जबकि निकटतम प्रत्याशी दीपक कुमार वर्मा को 5163 मत ही प्राप्त हुए. वहीँ जिला परिषद क्षेत्र संख्या - 26 से शशिभूषण शर्मा विजेता रहे. उन्हें 12477 मत प्राप्त हुए. जबकि दूसरे स्थान पर रहीं निर्मला देवी को 7373 मत प्राप्त हुए. देव प्रखंड के पवई पंचायत से मुखिया पद पर भूषण प्रसाद ने जीत दर्ज की है. उन्हें 2021 वोट प्राप्त हुए.


1370 वोट के साथ विजय कुमार दास दूसरे स्थान पर रहे. खरकनी पंचायत से 1706 मत प्राप्त कर लालसा देवी विजेता बनी. दूसरे स्थान पर रही गीता देवी को 1072 मत मिले। हसौली पंचायत से ललिता देवी विजयी रहीं. इन्हें 2352 मत मिले, जबकि 2203 वोट प्राप्त कर अंजू देवी दूसरे स्थान पर रहीं. बसडीहा पंचायत से रामजी चौहान 2158 मत प्राप्त कर विजेता रहे, जबकि दूसरे स्थान पर रहे जुलेखा खातून को 1675 वोट मिले. उधर कुटुंबा प्रखंड के रिसिअप पंचायत से 1352 मत प्राप्त कर रेखा देवी विजयी रही. 1335 मत प्राप्त कर अंजली सिंह दूसरे स्थान पर रहीं. भरौंधा से सविता देवी ने जीत दर्ज की. उन्हें 2192 मत प्राप्त हुए. दूसरे स्थान पर रहीं पूनम कुमारी को 1321 वोट मिले. कर्मा बसंतपुर पंचायत से 1719 वोट लाकर मीना कुमारी विजेता रहीं. 994 मतों के साथ शारदा देवी दूसरे स्थान पर रहीं. डुमरा पंचायत से मो गुलाम सरवर विजेता रहे. इन्हें 1415 मत मिले, जबकि दूसरे स्थान पर रहे मनोज कुमार को 1193 वोट प्राप्त हुए.