कमिश्नर के औचक निरीक्षण से SKMCH में मचा हड़कंप: बदहाली देख भड़के गिरिवर दयाल सिंह, अधीक्षक की गैरमौजूदगी पर उठाए सवाल होली पर बिहार के लिए दिल्ली समेत कई राज्यों से चलेगी 200 स्पेशल बसें, 1 फरवरी से बुकिंग शुरू मधेपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कुख्यात भू-माफिया अविनाश आनंद पटना से गिरफ्तार बिहार की टिकरी मिठाई के विदेश तक दीवाने, नेपाल-भूटान में भी सिहौल का स्वाद सुपौल में शराब छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, महिला ASI घायल; 7 गिरफ्तार RBI recruitment: 10वीं पास के लिए RBI में निकली बहाली, 572 पदों के लिए आवेदन शुरू; यहां जानें पूरी प्रक्रिया RBI recruitment: 10वीं पास के लिए RBI में निकली बहाली, 572 पदों के लिए आवेदन शुरू; यहां जानें पूरी प्रक्रिया पटना में नीट छात्रा की मौत के मामले में बेपर्दा हो गई पुलिस? पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बड़ा खुलासा, SSP और ASP के बयानों से उठे बेहद गंभीर सवाल Antibiotic Resistance: मानव शरीर पर बेअसर साबित हो रहीं एंटीबायोटिक दवाएं, रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा Antibiotic Resistance: मानव शरीर पर बेअसर साबित हो रहीं एंटीबायोटिक दवाएं, रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा
21-Oct-2021 10:18 PM
MOTIHARI: चौथे चरण के पंचायत चुनाव का मतगणना जारी है। इसके परिणाम भी अब आने शुरू हो गये हैं। मोतिहारी के फुलवरिया पंचायत का रिजल्ट सामने आ गया है। फुलवरिया पंचायत में बड़ा उलटफेर हुआ है। बीजेपी विधायक पवन जायसवान की भाभी गायत्री जायसवाल चुनाव हार गयी हैं। उनके प्रतिद्धंदी कुंदन जायसवाल की पत्नी विमल देवी चुनाव जीत गयी हैं।
बिहार में चल रही पंचायत चुनाव की प्रक्रिया के दौरान आज चौथे चरण मतगणना जारी है। बुधवार को हुए चौथे चरण के मतदान में 36 जिलों के 53 प्रखंडों के 799 पंचायतों के लिए डाले गए वोटों की आज काउंटिंग जारी है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती की जा रही है। मतगणना सुबह आठ बजे से ही शुरू हो गई है। प्रशासन ने मतगणना स्थल के आसपास बैरिकेडिंग की गयी है। बिना पास के किसी को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। मतगणना की सुरक्षा व्यवस्था 4 लेयर की रखी गई है। मतगणना स्थल में पहुंचने वाले लोगों की सघन जांच की जा रही है।
चौथे चरण में 88137 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज होगा। इनमें 41,410 पुरुष और 46,727 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस चरण में 3220 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। इनमें ग्राम पंचायत सदस्य के 115, ग्राम पंच के 3104 और मुखिया सीट के एक उम्मीदवार शामिल हैं. इस चरण में 147 सीटों के लिए किसी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है।
इसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 41,120 उम्मीदवार हैं। ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए 5,835 उम्मीदवार हैं। पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 5,979 उम्मीदवार हैं। ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 17,553 उम्मीदवार हैं। ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 4,190 उम्मीदवार और जिला परिषद सदस्य पद के लिए 1,131 उम्मीदवार के भाग्य का फैसला आज होगा।
बता दें कि बुधवार को प्रदेश के 36 जिलों के 53 ब्लॉक में 58.65% मतदान हुआ था। इसमें सबसे ज्यादा बांका में 84.85% वोटिंग हुई. चुनाव में 63.05% महिला और 54.26% पुरुष ने वोट किया।
बिहार पंचायत चुनाव 2021 में इन प्रत्याशियों की जीत
बगहा- सिंगाडी पंचायत से रिंकू पांडेय बने मुखिया
चन्दरपुर रतवल में नितेश राव हजार वोट से जीते
सीतामढ़ी- जिला परिषद पद पर खुशदिल देवी विजयी
सूर्य कला देवी बनी मिर्जापुर पंचायत की मुखिया
हरिछापरा के मुखिया पद पर ललन यादव जीते
रंजितपुर पूर्वी से मनोज कुमार मुखिया बने
मनियारी पंचायत से अनिता कुमारी हुई विजयी
बेरबास से मुखिया पद पर सीता देवी विजयी
रंजितपूर्व पश्चिमी से प्रवेश पासवान बने मुखिया
मेथोरा पंचायत के मुखिया बने राजेश वात्सायन
बिशनपुर से रमाशंकर सिंह ने जीत की हासिल
पटना- पालीगंज में धर्मेंद्र कुमार ने जीता मुखिया का पद
धाना- निरसपुरा पंचायत में जीत की हासिल
अररिया के नरपतगंज की तीन पंचायतों के आए नतीजे
बेला पंचायत के मुखिया का चुनाव जमशेद आलम ने जीता
बसमतिया पंचायत की मुखिया बनी रौनी खातून
बबुआन पंचायत के मुखिया इमाजुद्दीन निर्वाचित
अररिया-नरपतगंज के बेला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1 का रिजल्ट
पंचायत समिति सदस्य पद का चुनाव दुर्योधन चंद दास जीते
दुर्योधन चंद दास को मिले 1039 मत
दशरथ मंडल को मिले 925 वोट
नवादा के अकबरपुर प्रखंड के बड़ेल पंचायत के परिणाम जारी
कुमारी दीपमाला मुखिया पद पर विजयी
630 मत हासिल किए जबकि प्रतिद्वंद्वी अनिता कुमारी को मिले 466 वोट