ब्रेकिंग न्यूज़

Patna CNG stations : पटना में CNG नेटवर्क का अब तक का सबसे बड़ा विस्तार, साल के अंत तक 14 नये स्टेशन होंगे शुरू Bihar Politics: ‘SIT मौन है, मुख्यमंत्री मौन हैं, गृहमंत्री दे रहे घिसा-पिटा जवाब’, NEET छात्रा की संदिग्ध मौत मामले पर रोहिणी ने उठाए सवाल Bihar Politics: ‘SIT मौन है, मुख्यमंत्री मौन हैं, गृहमंत्री दे रहे घिसा-पिटा जवाब’, NEET छात्रा की संदिग्ध मौत मामले पर रोहिणी ने उठाए सवाल Bihar Expressway : हाईवे के बाद अब एक्सप्रेसवे की बारी: UP–महाराष्ट्र मॉडल पर बिहार में बनेगा नया एक्सप्रेसवे नेटवर्क, निवेश को मिलेगी रफ्तार Bihar Politics: पटना में पप्पू यादव का विवादित बयान, बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री को बताया चोर-उचक्का Bihar Politics: पटना में पप्पू यादव का विवादित बयान, बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री को बताया चोर-उचक्का Patna Crime News: पटना में मासूम बच्चे का सिर कटा शव मिलने से सनसनी, हत्या और नरबलि की आशंका; धड़ की तलाश में जुटी पुलिस Patna Crime News: पटना में मासूम बच्चे का सिर कटा शव मिलने से सनसनी, हत्या और नरबलि की आशंका; धड़ की तलाश में जुटी पुलिस Governor RN Ravi : गवर्नर आरएन रवि और DMK में टकराव, राष्ट्रगान विवाद के बीच गवर्नर ने भाषण दिए बिना छोड़ा सदन नितिन नबीन बने BJP के बॉस, बांकीपुर विस सीट पर प्रतिद्वंदी रहे कांग्रेस नेता का तंज- ''आशा है आप मोदी- शाह की 'कठपुतली' मात्र बनकर नहीं रहेंगे''

बिहार ने जीता दिल्ली दरबार, हारीं बिहार की राजनीतिक पार्टियां लेकिन 13 बिहारी बनें दिल्ली के विधायक

बिहार ने जीता दिल्ली दरबार, हारीं बिहार की राजनीतिक पार्टियां लेकिन 13 बिहारी बनें दिल्ली के विधायक

12-Feb-2020 02:54 PM

PATNA: दिल्ली चुनाव में भले ही बिहार की राजनीतिक पार्टियां शून्य पर आउट हो गयीं लेकिन बिहार का परचम अब भी दिल्ली में लहरा रहा है। एक तो बल्कि पूरे तेरह  बिहारी दिल्ली के विधायक बने हैं।  बिहारी और पूर्वांचली वोटरों से भरे सीट पर बिहारी नेताओं ने अपना परचम फहरा दिया है। अरविंद केजरीवाल की AAP से जहां 12 बिहारी विधायक बने हैं तो वही बीजेपी से भी एक बिहारी ने दिल्ली में चुनाव जीता है।


पहले आपको बताते है कि दिल्ली से किन तेरह बिहारियों ने वहां अपना झंडा गाड़ा है। दिल्ली की बुराड़ी सीट से मधुबनी के संजीव झा ने जीत हासिल की है। किराड़ी से समस्तीपुर के रितुराज, शालीमारबाग से मुजफ्फरपुर की वंदना मिश्रा,जनकपुरी से पटना के राजेश ऋृषि, मालवीयनगर से बिहार के सोमनाथ भारती, तिमारपुर से बक्सर के दिलीप पांडेय, बाबरपुर से गोपाल राय और द्वारिका ने विनय मिश्रा ने आम आदमी पार्टी के टिकट पर जीत हासिल की है जबकि लक्ष्मीपुर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर दरभंगा के अभय वर्मा ने बाजी मारी है।


बिहारी उम्मीदवारों ने तो दिल्ली में बिहार का परचम तो खूब लहराय़ा  लेकिन इसके विपरीत दिल्ली के चुनावी जंग में कूदी बिहार की सारी राजनीतिक पार्टियां मैदार में ढ़ेर हो गयी। जेडीयू, आरजेडी, एलजेपी और मांझी की हम सब इसमें फिसड्डी ही साबित हुए। अरविंद केजरीवाल के जादू के आगे सब फीके पड़ गए। सीएम नीतीश कुमार की जेडीयू और चिराग पासवान की एलजेपी ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे स्थान पर रहकर कुछ तो लाज बचा ली लेकिन चार सीटों पर लड़ रही तेजस्वी की आरजेडी तो कहीं से जमानत भी नहीं बचा सकी।


बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र से कुल 22 उम्मीदवारों में जेडीयू के शैलेंद्र कुमार को 48 हजार 220 वोट मिले। उन्हें कुल 22.73 फीसदी वोट मिले। वहीं दूसरी सीट संगम विहार विधानसभा क्षेत्र में कुल नौ उम्मीदवारो में जेडीयू के शिवचरण लाल गुप्ता को कुल 32 हजार 803 वोट मिले। यह कुल वोट का 28.13 फीसदी है। एनडीए में एलजेपी को दिल्ली में एक सीट सीमापुरी सुरक्षित दी गयी थी। पार्टी उम्मीदवार शांति लाल 32138 वोट पाकर दूसरे नंबर पर रहे।इधर बुराड़ी में आरजेडी के उम्मीदवार प्रमोद त्यागी 2256 वोट लाकर चौथे स्थान पर रहे। किराड़ी सीट पर आरजेडी उम्मीदवार मो रियाजुद्दीन को 256, पालम सीट पर दल के उम्मीदवार निर्मल कुमार सिंह को 547 और उत्तमनगर सीट पर आरजेडी उम्मीदवार शक्ति सिंह विश्नोइ महज 377 वोट पाकर छठे पायदान पर रहे। वहीं, हम को दो सीटों को जोड़ कर मात्र 68 वोट मिले।