ब्रेकिंग न्यूज़

बेगूसराय में मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबे 2 युवक, तलाश में जुटे गोताखोर "बुलेट, मूंछ और कमर में कट्टा... कटिहार में सिर चढ़कर बोल रहा है 'तमंचा राज' का नशा! आरा DAV स्कूल में इंस्टाग्राम वीडियो विवाद में दो छात्रों को मारा चाकू, एक की हालत गंभीर बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत: अब बिल पर होगा फ्यूज कॉल सेंटर नंबर, शिकायतों के लिए ONLINE पोर्टल “लिट्टी विद मांझी” कार्यक्रम में जुटा एनडीए का शीर्ष नेतृत्व, दिखी एकजुटता 300 आवारा कुत्तों को जहरीला इंजेक्शन देकर मारने का आरोप, सरपंच और पंचायत सचिव पर केस दर्ज सेक्स रैकेट की सूचना पर पहुंचे हिंदू संगठन के लोग, दो मंजिला मकान से कूदे युवक-युवतियां 234 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, पार्सल वैन से की जा रही थी तस्करी Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूलों में बनेंगे AI और लैंग्वेज लैब, हाईटेक शिक्षा की दिशा में बड़ा कदम Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूलों में बनेंगे AI और लैंग्वेज लैब, हाईटेक शिक्षा की दिशा में बड़ा कदम

बिहार: ट्रक के चक्के में फंसकर घसीटाता रहा बाइक सवार, साले बहनोई की मौके पर मौत

बिहार: ट्रक के चक्के में फंसकर घसीटाता रहा बाइक सवार, साले बहनोई की मौके पर मौत

03-Feb-2023 04:20 PM

By First Bihar

PURNIA: सड़क दुर्घटना देश की एक बड़ी समस्या बन गई है. सड़क दुर्घटना के कारण कई लोग असमय रहते काल के गाल में समा चुके हैं. फिर भी सड़क दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है. खबर बिहार के पूर्णिया से है जहां भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार साला-बहनोई की मौत हो गयी. बताया जा रहा है ओवरटेक करने की कोशिश में यह हादसा हुआ है. हादसे के बाद अफरातफरी मच गई.


जानकारी के अनुसार गुलाबबाग के गुंडा चौक और बेलौरी के बीच बायपास रोड पर अब्दुल्ला नगर में गुरुवार को यह हादसा हुआ. इस हादसे में टैंकर में आग लग गयी. टैंकर ड्राईवर और खलासी मौके से फरार हो गये. मृतकों की पहचान संतोष मंडल और पुनीत मंडल के रूप में की गयी. दोनों रिश्ते में साला-बहनोई थे.


जानकारी के मुताबिक दुर्घटना इतनी भीषण थी कि टैंकर के चपेट में आते ही बाइक सवार और उसकी बाइक ट्रक के अगले चक्के में फंस कर काफी दूर तक घसीटाता चला गया. इस क्रम में बाइक की टंकी से पेट्रोल गिरते ही आग लग गयी. जिससे ट्रक में आग लग गई. जिससे एक बाइक सवार पूरी तरह जल गया और उसकी मौत हो गई. जबकि दूसरा बाइक सवार टैंकर के पीछे के चक्के से दब गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

PURNIA: सड़क दुर्घटना देश की एक बड़ी समस्या बन गई है. सड़क दुर्घटना के कारण कई लोग असमय रहते काल के गाल में समा चुके हैं. फिर भी सड़क दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है. खबर बिहार के पूर्णिया से है जहां भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार साला-बहनोई की मौत हो गयी. बताया जा रहा है ओवरटेक करने की कोशिश में यह हादसा हुआ है. हादसे के बाद अफरातफरी मच गई.


जानकारी के अनुसार गुलाबबाग के गुंडा चौक और बेलौरी के बीच बायपास रोड पर अब्दुल्ला नगर में गुरुवार को यह हादसा हुआ. इस हादसे में टैंकर में आग लग गयी. टैंकर ड्राईवर और खलासी मौके से फरार हो गये. मृतकों की पहचान संतोष मंडल और पुनीत मंडल के रूप में की गयी. दोनों रिश्ते में साला-बहनोई थे.


जानकारी के मुताबिक दुर्घटना इतनी भीषण थी कि टैंकर के चपेट में आते ही बाइक सवार और उसकी बाइक ट्रक के अगले चक्के में फंस कर काफी दूर तक घसीटाता चला गया. इस क्रम में बाइक की टंकी से पेट्रोल गिरते ही आग लग गयी. जिससे ट्रक में आग लग गई. जिससे एक बाइक सवार पूरी तरह जल गया और उसकी मौत हो गई. जबकि दूसरा बाइक सवार टैंकर के पीछे के चक्के से दब गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.