ब्रेकिंग न्यूज़

शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण, सुशील मोदी और पंकज उधास को पद्म भूषण अवार्ड, मरणोपरांत मिला सम्मान Sanjeev Mukhiya: EOU के सामने संजीव मुखिया कई राज उगले, कहा..पटना-रांची-दरभंगा-धनबाद के कई डॉक्टर सॉल्वर गैंग में थे शामिल बेटी की शादी से पहले होने वाले दामाद के साथ सास फरार, मोबाइल फोन बना इस अनोखे प्रेम कहानी का सूत्रधार Paresh Rawal: क्यों वीरू देवगन की सलाह पर 15 दिनों तक खुद का ही पेशाब पीते रहे परेश रावल, बाद में डॉक्टर्स भी रह गए थे हैरान पटना में बना अनोखा रिकॉर्ड, लॉ प्रेप ने रचा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Manoj Bajpayee: खुद को 'सस्ता मजदूर' क्यों मानते हैं मनोज बाजपेयी? कारण जान आप भी कहेंगे ‘ये तो सरासर नाइंसाफी है’ दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Bihar Crime News: जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लोग घायल, गांव में दहशत का माहौल बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, देखिए पूरी लिस्ट..

बिहार: SP की अश्लीलता वायरल, इंस्पेक्टर ने पर्दा हटाया तो लाज से वर्दी शर्मसार

बिहार: SP की अश्लीलता वायरल, इंस्पेक्टर ने पर्दा हटाया तो लाज से वर्दी शर्मसार

03-Oct-2021 01:09 PM

PATNA : बिहार पुलिस में बड़ी जिम्मेदारी संभाल रहे एक एसपी की अश्लीलता की खूब चर्चा हो रही है. इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी ने एसपी साहब की अश्लीलता से पर्दा हटाकर उसे दुनिया के सामने लाया है. मामले का पर्दाफाश होते ही पुलिस डिपार्टमेंट में हड़कंप मच गया है और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आरोपी एसपी के ऊपर कार्रवाई करने की मांग हो रही है.


अश्लीलता का ये मामला 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपक बर्णवाल से जुड़ा है, जो स्पेशल ब्रांच में एसपी के पद पर तैनात हैं. विशेष शाखा के ही निरीक्षक अजय सिंह ने पुलिस अधीक्षक की करतूत से पर्दा हटाया है. दरअसल अजय सिंह ने एसपी दीपक बर्णवाल को एक पत्र लिखा है, जो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस पत्र में अजय सिंह ने एसपी दीपक बर्णवाल की अश्लीलता और फूहड़पन को लेकर शिकायत की है और कहा है कि ऐसा तो ब्रिटिश हुकूमत वाले गुलाम भारत में भी नहीं होता होगा, जैसा कि एसपी दीपक बर्णवाल ने लोकतांत्रिक आजाद भारत में किया है. 



ये पूरा मामला एसपी द्वारा अपने ही डिपार्टमेंट के इंस्पेक्टर के साथ की गई अभद्रता और गाली-गलौज से जुड़ा है. उम्र में वरिष्ठ 59 साल के इंस्पेक्टर अजय सिंह का आरोप है कि स्पेशल ब्रांच में SP (A) के पोस्ट पर तैनात IPS अधिकारी दीपक वर्णवाल उन्हें "बहन" को लगाकर एकदम गंदी गाली दी,  जो बहुत ही शर्मनाक है. निरीक्षक अजय सिंह का कहना है कि बिना किसी कसूर के उन्हें एसपी ने बहन की गाली देकर अपमानित किया, जो इनके जीवन मरण की समस्या बन गई है.


जो पत्र सोशल मीडिया और मेन स्ट्रीम मीडिया में वायरल है, उसमें इंस्पेक्टर अजय सिंह ने लिखा है -
"मैं विभाग में स्वीकृत कार्यबल से संबंधित आंकड़ों के साथ आपके कार्यालय में नौ बजे उपस्थित हुआ. आपने देखते ही मुझे गाली दी जो बहुत ही शर्मनाक है, जबकि इसके लिए मैं दोषी नहीं था. मैं 59 वर्षीय इंस्पेक्टर हूं, जिसे गाली देते समय आपको शर्म आनी चाहिए. गाली देने के बाद आप चिल्लाने लगे लेकिन मैंने प्रतिरोध नहीं किया. आपके द्वारा मुझे गाली देना जीवन मरण की समस्या बन गया है. मैं इसकी सूचना परिवार के सदस्यों को भी दे चुका हूं. अंग्रेजों के जमाने में भी कोई अधिकारी बच्चे या बुजुर्ग को गाली नहीं देता होगा लेकिन आपने हद कर दी. मुझे शर्म है आपके व्यवहार पर. आप पूर्व में भी मेरे एवं अन्य के साथ ऐसा कर चुके हैं."


एसपी के व्यवहार से परेशान होकर इंस्पेक्टर अजय सिंह ने अपने एसोसिएशन के सामने भी पूरी बात को रखा. बिहार पुलिस एसोसिएशन ने इस घृणित शब्द उच्चारण के घटना की निंदा करते हुए स्पेशल ब्रांच के पुलिस अधीक्षक दीपक वर्णवाल पर जल्द से जल्द आईपीसी धाराओं के तहत कार्रवाई की मांग राज्य सरकार से कर दी है.



सोमवार को इस पूरे मामले को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारियों से बिहार पुलिस एसोसिएशन लिखित शिकायत करेगा, इसके अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी एसोसिएशन एक पत्र के माध्यम से पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए जांच और कार्रवाई की मांग रखेगा. इस घटना ने एक बार फिर से इस मामले ने एक बार फिर से वरीय अधिकारियों और अधीनस्थों के बीच व्यवहार को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. देखना होगा इस पूरे मामले को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय किस तरह का रवैया अख्तियार करता है और साथ ही सरकार कैसे इस पूरे मामले को सुलझा पाती है.