Bihar weather : बिहार में बर्फीली हवाओं का असर बरकरार, तापमान में गिरावट से बढ़ी ठिठुरन पुलिस की चौकसी पर उठा सवाल: मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार सवार बदमाशों का दुस्साहस देखिये, गैस कटर से SBI ATM काटकर 25 लाख उड़ाए तेजस राजधानी एक्सप्रेस में परोसा गया खराब खाना, यात्रियों का आरोप—शिकायत पर बोला स्टाफ “कंप्लेन कही भी कर लो कुछ नहीं होगा” अच्छी नौकरी करने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला जानिये कौन है प्रमोद निषाद?..जिसने 19 हजार फर्जी आधार कार्ड का पूरा नेटवर्क खड़ा कर दिया जमुई में महादलित युवक को नंगा करके पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, पटना से 8 फ्लाइट कल कैंसिल आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU अगुवानी–सुल्तानगंज पुल का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण, मई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य
11-Jun-2021 06:09 PM
PATNA : शराबबंदी वाले नीतीश के बिहार में चारो ओऱ जाम छलक रहे हैं. नवादा में गांव में शराब बेचने और पीने वाले के जुल्म के शिकार लोगों ने त्रस्त होकर थाने को घेरा. अररिया में पुलिस का एक सिपाही शराब तस्कर के साथ मिलकर कारोबार कर रहा था. बिहार के कई जिलों में आज फिर भारी मात्रा में शराब की बरामदगी हुई.
अररिया में पुलिस का सिपाही शराब तस्कर का पार्टनर
अररिया में पुलिस का एक सिपाही शराब तस्कर का पार्टनर निकला. दरअसल 6 महीने पहले ही अररिया के नरपतगंज थाने में शराब लदा एक ट्रक पकड़ा गया था. जब डीएसपी ने शराब तस्कर से पूछताछ की तो पता चला कि बिहार पुलिस का एक सिपाही गौतम कुमार तस्कर को सारी खबर देता था. कब शराब का ट्रक निकालना है कब चेकिंग रहेगी. पुलिस कहां छापेमारी करेगी इसकी सारी सूचना सिपाही से शराब तस्कर को मिल जाती थी. 6 महीने बाद शराब तस्कर के पार्टनर सिपाही गौतम कुमार को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया. सिपाही गौतम कुमार फिलहाल पूर्णिया के कसबा थाने में तैनात था. अररिया की नरपतगंज पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही पूर्णिया के ही शराब तस्कर विक्की यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया. नरपतगंज थानेदार एमए हैदरी ने सिपाही औऱ शराब तस्कर की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
शराब के कारोबार से त्रस्त लोगों ने थान घेरा
उधर नवादा में गांव में शराब के कारोबार से त्रस्त लोगों ने थाने को घेरा. नरहट प्रखंड के पुन्थर पंचायत के दरगाही बिगहा गांव के लोग शुक्रवार को थाने पहुंचे औऱ घेराव कर दिया. बाद में थानेदार ने कार्रवाई का आश्वासन दिया तो लोग शांत हुए. थाना पहुंचे लोगों ने बताया कि उनके गांव में पिछले कई महीनों से भारी मात्रा में शराब की बिक्री की जा रही है. गांव में हर रोज पूरे इलाके के शराबियों का जमावडा होता है. नशे में आने के बाद शराबी उत्पात मचाते हैं. शराबियों के उत्पात से हर रोज गांव में फसाद हो रहा है.
शराबियों का उत्पात
उधर सुपौल के राजगांव में शराब के नशे में धुत्त होकर उत्पात मचा रहे दो ट्रक चालकों को गिरफ्तार किया गया है. शराब के नशे में चूर होकर वे उत्पात मचा रहे थे. थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि दोनों ट्रक चालक मधुबनी जिला के बाबूबन्दी थाना क्षेत्र के मुहद्दी निवासी दिनेश राय तथा ध्यानी राय है. उन्हें गिरफ्तार कर मेडिकल करवाया गया. दोनों चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.