ब्रेकिंग न्यूज़

मुंगेर में झंडोत्तोलन के दौरान स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने, वीडियो वायरल कामेश्वर धार्मिक न्यास की बागडोर अब राज परिवार के कुमारों के हाथ, 108 मंदिरों के संरक्षण का संकल्प मोतिहारी में खेलने के दौरान 12 साल के बच्चे को लगी गोली, हालत नाजुक शंकराचार्य अपमान और UGC नियमों के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा, कौन हैं अलंकार अग्निहोत्री जानिये? बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला: SSB जवान को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में दहशत क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती सिक्सर के छह गोली छाती में रे.., कट्टा, कानून और कफन, सुलगते कटिहार की खौफनाक दास्तान गोपालगंज में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता की सूझबूझ से टली बड़ी घटना मुजफ्फरपुर में देशभक्ति का महासैलाब: 1100 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकली भव्य तिरंगा यात्रा

बिहार में घूस लेते पकड़ाया अधिकारी करने लगा ड्रामा, घसीटती हुई अपने साथ ले गयी निगरानी की टीम

बिहार में घूस लेते पकड़ाया अधिकारी करने लगा ड्रामा, घसीटती हुई अपने साथ ले गयी निगरानी की टीम

15-Feb-2023 06:50 PM

By First Bihar

SAHARSA: बिहार में घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा गया एक अधिकारी ड्रामा करने लगा. निगरानी की टीम ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया था. घूसखोर अधिकारी ने बड़े मजे से घूस लिया. फिर जैसे ही निगरानी की टीम उसके सामने पहुंची उसने ड्रामा शुरू कर दिया. वह रोने, चीखने-चिल्लाने के साथ साथ बेहोश होने का नाटक करने लगा. लेकिन ड्रामा काम नहीं आया. निगरानी विभाग की टीम उसे घसीटते हुए अपनी गाड़ी के पास ले गयी।


वाकया बिहार के सहरसा में हुआ. निगरानी विभाग की टीम ने आज पीएचईडी कार्यालय में धावा बोला औऱ विभाग के लेखा पदाधिकारी करूणानिधि सौरभ को 56 हजार रूपये घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. लेखा पदाधिकारी करूणानिधि सौरभ मुजफ्फरपुर के रहने वाले एक ठेकेदार से घूस ले रहा था. ठेकेदार ने पीएचईडी का काम किया था, बिल भुगतान के एवज में उससे घूस मांगी गयी थी. 


मुजफ्फरपुर के ठेकेदार मणिभूषण ने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज करायी थी कि पीएचईडी का लेखा पदाधिकारी घूस मांग रहा है. इसके बाद निगरानी विभाग ने इसका सत्यापन कराया था. मामला सही पाये जाने के बाद बुधवार की सुबह लेखा पदाधिकारी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया. निगरानी टीम ने ठेकेदार को पैसे लेकर करूणानिधि सौरभ के पास भेजा. जैसे ही उसने पैसे लिए वैसे ही निगरानी विभाग की टीम ने उसे दबोच लिया.


पकड़ाते ही करने लगा ड्रामा

निगरानी की टीम जैसे ही लेखा पदाधिकारी के पास पहुंची वैसे ही उसके होश उड़ गये. उसने तुरंत ड्रामा करना शुरू कर दिया. वह रोने औऱ चीखने-चिल्लाने से लेकर बेहोशी का नाटक करने लगा. लेकिन उसकी चालबाजी काम नहीं आयी. निगरानी की टीम उसे घसीटती हुई बाहर तक लायी औऱ फिर अपनी गाड़ी में बिठाकर साथ ले गयी. निगरानी के डीएसपी मो. खुर्शीद ने बताया कि घूस लेते पकड़े गये लेखा पदाधिकारी को कोर्ट में पेश किया जायेगा. 


SAHARSA: बिहार में घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा गया एक अधिकारी ड्रामा करने लगा. निगरानी की टीम ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया था. घूसखोर अधिकारी ने बड़े मजे से घूस लिया. फिर जैसे ही निगरानी की टीम उसके सामने पहुंची उसने ड्रामा शुरू कर दिया. वह रोने, चीखने-चिल्लाने के साथ साथ बेहोश होने का नाटक करने लगा. लेकिन ड्रामा काम नहीं आया. निगरानी विभाग की टीम उसे घसीटते हुए अपनी गाड़ी के पास ले गयी।


वाकया बिहार के सहरसा में हुआ. निगरानी विभाग की टीम ने आज पीएचईडी कार्यालय में धावा बोला औऱ विभाग के लेखा पदाधिकारी करूणानिधि सौरभ को 56 हजार रूपये घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. लेखा पदाधिकारी करूणानिधि सौरभ मुजफ्फरपुर के रहने वाले एक ठेकेदार से घूस ले रहा था. ठेकेदार ने पीएचईडी का काम किया था, बिल भुगतान के एवज में उससे घूस मांगी गयी थी. 


मुजफ्फरपुर के ठेकेदार मणिभूषण ने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज करायी थी कि पीएचईडी का लेखा पदाधिकारी घूस मांग रहा है. इसके बाद निगरानी विभाग ने इसका सत्यापन कराया था. मामला सही पाये जाने के बाद बुधवार की सुबह लेखा पदाधिकारी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया. निगरानी टीम ने ठेकेदार को पैसे लेकर करूणानिधि सौरभ के पास भेजा. जैसे ही उसने पैसे लिए वैसे ही निगरानी विभाग की टीम ने उसे दबोच लिया.


पकड़ाते ही करने लगा ड्रामा

निगरानी की टीम जैसे ही लेखा पदाधिकारी के पास पहुंची वैसे ही उसके होश उड़ गये. उसने तुरंत ड्रामा करना शुरू कर दिया. वह रोने औऱ चीखने-चिल्लाने से लेकर बेहोशी का नाटक करने लगा. लेकिन उसकी चालबाजी काम नहीं आयी. निगरानी की टीम उसे घसीटती हुई बाहर तक लायी औऱ फिर अपनी गाड़ी में बिठाकर साथ ले गयी. निगरानी के डीएसपी मो. खुर्शीद ने बताया कि घूस लेते पकड़े गये लेखा पदाधिकारी को कोर्ट में पेश किया जायेगा.