ब्रेकिंग न्यूज़

सासाराम: IPL में चयन के बाद होम ग्राउंड पर तेज़ गेंदबाज़ आकाशदीप बहा रहे पसीना, बिहार के इस क्रिकेटर पर KKR ने लगाई 1 करोड़ की बोली UPSC Engineering Services 2025: बिहार के उम्मीदवारों ने UPSC ESE में मचाया धमाल, पटना के राजन कुमार और उत्कर्ष पाठक बने टॉपर Free Electricity Scheme: बिहार में 125 यूनिट फ्री बिजली योजना से लोग गदगद, पीएम सूर्य घर योजना की लोकप्रियता घटी Free Electricity Scheme: बिहार में 125 यूनिट फ्री बिजली योजना से लोग गदगद, पीएम सूर्य घर योजना की लोकप्रियता घटी थावे दुर्गा मंदिर चोरी मामले में पुलिस के हाथ अबतक खाली, अपराधियों को पकड़ने के लिए इनाम की घोषणा की थावे दुर्गा मंदिर चोरी मामले में पुलिस के हाथ अबतक खाली, अपराधियों को पकड़ने के लिए इनाम की घोषणा की Bihar News: बड़का साहब ने 'ठेकेदार' को धर लिया…फिर 'सचिवालय' में ही करनी पड़ी उठक-बैठक, विश्वेश्वरैया भवन के दफ्तर में चक्कर लगाना पड़ गया महंगा Cyber Fraud: बिहार में साइबर ठगी का भाड़ाफोड़, डिजिटल अरेस्ट से बनाए 7 करोड़ रुपये; 3 गिरफ्तार Bihar Bhumi: सरकारी जमीन की लूट पर अब जाकर नीतीश सरकार हुई सख्त ! 'मुख्य सचिव' ने कमिश्नर-डीएम-एसडीओ-सीओ को दी सख्त हिदायत, पांच तरह के काम करने को कहा... Bihar News: तुरंत कर लें यह काम, वरना रुक सकती है LPG सब्सिडी; जानिए पूरी डिटेल्स

बिहार में फिर जहरीली शराब से 4 की मौत, 5 दिनों में 19 मरे: कहां है नीतीश कुमार का ड्रोन, हेलीकॉप्टर, विमान और मोटरबोट ?

बिहार में फिर जहरीली शराब से 4 की मौत, 5 दिनों में 19 मरे: कहां है नीतीश कुमार का ड्रोन, हेलीकॉप्टर, विमान और मोटरबोट ?

13-Mar-2022 07:22 PM

PATNA: बिहार के गोपालगंज जिले में आज फिर से चार लोगों की मौत जहरीली शराब से हो गयी है. हालांकि पुलिस औऱ प्रशासन जहरीली शराब से लोगों के मरने की बात को नकार रहा है. लेकिन चारों की मौत जहरीली शराब जैसे लक्षणों से हुई है. बिहार में पिछले पांच दिनों में जहरीली शराब से 19 लोगों की मौत हो चुकी है. ये तब हो रहा है जब सरकार शराब रोकने के लिए अरबों रूपये पानी की तरह बहा रही है. सवाल ये भी उठ रहा है कि शराब पकड़ने के लिए मंगवाया गया ड्रोन, हेलीकॉप्टर, मोटरबोट औऱ विमान कहां है.
 


गोपालगंज में फिर चार की मौत

बिहार के गोपालगंज जिले में फिर चार लोगों की मौत हुई है. प्रशासन जहरीली शराब से मौत की बात को नकारने में लगा है. लेकिन इसी जिले में पहले भी दो बड़े जहरीली शराब कांड हो चुका है औऱ उन दोनों वाकयों में भी प्रशासन ने सबसे पहले जहरीली शराब से मौत की बात को नकार दिया था. ताजा मामला ये है कि गोपालगंज के कुचायकोट में तीन और फुलवरिया में एक व्यक्ति की मौत हुई है. आज कुचायकोट थाने के शिवराजपुर गांव के हरेन्द्र यादव की मौत सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में हो गई. हरेन्द्र को पेट दर्द, घबराहट और बेचैनी की शिकायत पर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था. पुलिस का खौफ ऐसा था कि मौत के बाद परिजन बगैर पोस्टमार्टम कराये ही शव को लेकर भाग खड़े हुए. 


उसी गांव के फूलचंद साह के पुत्र हीरालाल साह की भी मौत ठीक वैसे ही लक्षण के बाद हुई है. उसे भी पेट दर्द और बेचैनी की शिकायत हुई. लोग उसे इलाज के लिए लेकर जाने ही वाले थे कि मौत हो गई. वहीं, कुचायकोट थाने के रामगढ़वा गांव में ठग यादव के बेटे साहेबलाल यादव को भी पेट दर्द, बेचैनी और घबराहट हो रही थी और उसके बाद मौत हो गयी. वहीं, फुलवरिया के पेंदूला रामसेन गांव के ओम प्रकाश भगत को भी पेट दर्द, बेचैनी और घबराहट हुई. उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गयी. 


पांच दिनों में 19 मौत 

बिहार में पिछले पांच दिनों में जहरीली शराब से 19 लोगों की मौत हो गयी है. गोपालगंज जिले में कल ही जहरीली शराब से पांच लोगों की मौत की खबर आयी थी. जहीरीली शराब पीने वाले एक व्यक्ति की आंखों की रोशनी चली गयी है. आज फिर से चार लोगों की मौत की बात सामने आ रही है. वहीं बिहार के भागलपुर जिले में जहां जहरीली शराब पीने से पांच की मौत हो गई है. शराब पीने वाले दो लोगों की हालत गंभीर है. स्थानीय लोगों के मुताबिक एक शादी समारोह में लोगों ने शराब पी थी, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गयी. फिर एक एक कर पांच लोगों की मौत हो गयी.


वहीं सिवान में दारौंदा थाना क्षेत्र के ढेबर गांव में चार दिन पहले तीन मजदूरों कमलेश मांझी, नूर मियां और अवध किशोरी मांझी की मौत हो गई. मरने वाले कमलेश की पत्नी चंपा ने कहा कि पति ने शराब पी थी जिसके बाद पेट में तेज दर्द और उल्टी हुई और मौत हो गई. मरने वालों का आनन फानन में अंतिम संस्कार कर दिया गया. वहीं बेतिया के नौतन थाना क्षेत्र में भी दो लोगों की मौत जहरीली शराब से हो गयी. 


कहां गया सरकार का दावा

करीब एक सप्ताह पहले बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि वे शराब पीने वालों को छोडेंगे नहीं. ड्रोन तो उड़वा ही रहे हैं अब विमान भी उड़वायेंगे. राज्य सरकार ने मोटर बोट खरीदा है ताकि शराब पकड़ा जा सके. हेलीकॉप्टर उड़ाये जा रहे हैं. शराब पकड़ने के लिए कुत्तों को खास तौर पर ट्रेनिंग देकर उतारा गया है. पूरे बिहार की पुलिस शराब पकड़ने में लगी है. इसके बावजूद जहरीली शराब से लोगों की मौत हो रही है. जाहिर है सरकार पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं.