जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन
27-Aug-2023 01:52 PM
By SAURABH KUMAR
SITAMARHI: सीतामढ़ी में मंदिर के अंदर घुसकर डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना सीतामढ़ी जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र के चंदौली स्थित राधा कृष्ण मंदिर की है. हथियारों से लैस डकैतों ने मंदिर परिसर में देर रात घुसकर करीब 1.25 क्विंटल की अष्टधातु की दो मूर्तियां लूट लिया. दोनों र्तियों की कीमत लाखों में बताई जा रही है। डकैती की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
हथियार से लैश डकैत आधी रात को मंदिर के अंदर घुसे और मंदिर के पुजारी को गन पॉइंट पर रख लिया. इस दौरान मंदिर के अन्य सेवक को भी डकैतों ने हाथ पैर बांधकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. सीसीटीवी वीडियो में हाथ में हथियार लिए डकैत साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं. मंदिर के अंदर डकैती की बड़ी वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम है. डकैतों ने मूर्ति के अलावा मंदिर के पुजारी राजू शास्त्री की पत्नी रीना शास्त्री के सोने के मंगलसूत्र, मोबाइल और 10 हजार कैश भी लूट कर ले गए.
जानकारी के अनुसार, बदमाश मध्य विद्यालय की ओर से चाहरदीवारी फांदकर राधा कृष्ण मंदिर में घुसे थे. इस दौरान हथियार की नोक पर मंदिर के सेवक राज किशोर शाह व पुजारी राजू शास्त्री के हाथ पैर तथा मुंह डकैतों ने बांध दिए थे. सेवक को गर्भ गृह में छोड़कर पुजारी को कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद मंदिर का ताला तोड़कर सिंहासन पर रखी राधा कृष्ण के अष्टधातु के बरसों पुरानी मूर्तियां लूट ली. श्रीकृष्ण की मूर्ति 4 और राधा की मूर्ति पौने चार फीट की बताई जा रही है.
बदमाशों के जाने के बाद सेवक राज किशोर ने किसी तरह जमीन पर घसीटते हुए पुजारी के कमरे को खोला. घटना के बाद पुजारी ने मोबाइल से मंदिर के सचिव आशुतोष कुमार को इसकी सूचना दी. सूचना पर बेलसंड डीएसपी सोनल कुमारी, थाना प्रभारी मनोज कुमार मौके पर पहुंचे और घटना को छानबीन की. डीएसपी ने कहा कि मंदिर के गाड़ी में लगे सीसीटीवी कैमरे के फोटो से बदमाशों की पहचान की जा रही है. इसके आधार पर डकैतों को गिरफ्तार किया जाएगा। मंदिर में डकैती की बड़ी वारदात से पूरे इलाके में खौफ का माहौल है।