ब्रेकिंग न्यूज़

Masked Aadhaar Card : मास्क्ड आधार कार्ड क्या है? जानें फायदे, इस्तेमाल और डाउनलोड करने का पूरा तरीका Gangotri Dham: गंगोत्री धाम में गैर-हिंदुओं का प्रवेश बैन, मुखबा से लेकर पूरे परिसर में लागू होगा निर्णय; जानिए.. फैसले के पीछे की वजह Gangotri Dham: गंगोत्री धाम में गैर-हिंदुओं का प्रवेश बैन, मुखबा से लेकर पूरे परिसर में लागू होगा निर्णय; जानिए.. फैसले के पीछे की वजह Bihar news : 'तुझ में ही रब दिखता है ...', इंस्टाग्राम पर रील स्क्रोल करते हुए दिखी लड़की का वीडियो फिर मैसेज से शुरू हुआ इश्क का सफ़र, अब हो गया यह कांड Bihar News: बिहार में बनेगा वर्ल्डक्लास स्विमिंग एकेडमी, अंतरराष्ट्रीय तैराकों की तैयारी को मिलेगी नई दिशा Bihar News: बिहार में बनेगा वर्ल्डक्लास स्विमिंग एकेडमी, अंतरराष्ट्रीय तैराकों की तैयारी को मिलेगी नई दिशा Bihar News: बिहार में मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, ट्रैक्टर पलटने से भाई-बहन की दर्दनाक मौत Bihar News: बिहार में मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, ट्रैक्टर पलटने से भाई-बहन की दर्दनाक मौत Katihar firing video : फायरिंग करते युवक का वीडियो वायरल, कोढ़ा गैंग के नाम से बढ़ा तनाव, पुलिस ने ली सख्ती UGC Act 2026: UGC के नए कानून के खिलाफ देशभर में विरोध, बिहार और यूपी से लेकर राजस्थान में प्रदर्शन तेज; जानिए.. वजह

बिहार में बेखौफ बदमाशों का तांडव! पुजारी को बंधक बनाकर मंदिर में डकैती, राधा-कृष्ण की लाखों की मूर्ति ले भागे, CCTV में कैद हुई वारदात

बिहार में बेखौफ बदमाशों का तांडव! पुजारी को बंधक बनाकर मंदिर में डकैती, राधा-कृष्ण की लाखों की मूर्ति ले भागे, CCTV में कैद हुई वारदात

27-Aug-2023 01:52 PM

By SAURABH KUMAR

SITAMARHI: सीतामढ़ी में मंदिर के अंदर घुसकर डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना सीतामढ़ी जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र के चंदौली स्थित राधा कृष्ण मंदिर की है. हथियारों से लैस डकैतों ने मंदिर परिसर में देर रात घुसकर करीब 1.25 क्विंटल की अष्टधातु की दो मूर्तियां लूट लिया. दोनों र्तियों की कीमत लाखों में बताई जा रही है। डकैती की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.


हथियार से लैश डकैत आधी रात को मंदिर के अंदर घुसे और मंदिर के पुजारी को गन पॉइंट पर रख लिया. इस दौरान मंदिर के अन्य सेवक को भी डकैतों ने हाथ पैर बांधकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. सीसीटीवी वीडियो में हाथ में हथियार लिए डकैत साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं. मंदिर के अंदर डकैती की बड़ी वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम है. डकैतों ने मूर्ति के अलावा मंदिर के पुजारी राजू शास्त्री की पत्नी रीना शास्त्री के सोने के मंगलसूत्र, मोबाइल और 10 हजार कैश भी लूट कर ले गए.


जानकारी के अनुसार, बदमाश मध्य विद्यालय की ओर से चाहरदीवारी फांदकर राधा कृष्ण मंदिर में घुसे थे. इस दौरान हथियार की नोक पर मंदिर के सेवक राज किशोर शाह व पुजारी राजू शास्त्री के हाथ पैर तथा मुंह डकैतों ने बांध दिए थे. सेवक को गर्भ गृह में छोड़कर पुजारी को कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद मंदिर का ताला तोड़कर सिंहासन पर रखी राधा कृष्ण के अष्टधातु के बरसों पुरानी मूर्तियां लूट ली. श्रीकृष्ण की मूर्ति 4 और राधा की मूर्ति पौने चार फीट की बताई जा रही है.


बदमाशों के जाने के बाद सेवक राज किशोर ने किसी तरह जमीन पर घसीटते हुए पुजारी के कमरे को खोला. घटना के बाद पुजारी ने मोबाइल से मंदिर के सचिव आशुतोष कुमार को इसकी सूचना दी. सूचना पर बेलसंड डीएसपी सोनल कुमारी, थाना प्रभारी मनोज कुमार मौके पर पहुंचे और घटना को छानबीन की. डीएसपी ने कहा कि मंदिर के गाड़ी में लगे सीसीटीवी कैमरे के फोटो से बदमाशों की पहचान की जा रही है. इसके आधार पर डकैतों को गिरफ्तार किया जाएगा। मंदिर में डकैती की बड़ी वारदात से पूरे इलाके में खौफ का माहौल है।



SITAMARHI: सीतामढ़ी में मंदिर के अंदर घुसकर डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना सीतामढ़ी जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र के चंदौली स्थित राधा कृष्ण मंदिर की है. हथियारों से लैस डकैतों ने मंदिर परिसर में देर रात घुसकर करीब 1.25 क्विंटल की अष्टधातु की दो मूर्तियां लूट लिया. दोनों र्तियों की कीमत लाखों में बताई जा रही है। डकैती की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.


हथियार से लैश डकैत आधी रात को मंदिर के अंदर घुसे और मंदिर के पुजारी को गन पॉइंट पर रख लिया. इस दौरान मंदिर के अन्य सेवक को भी डकैतों ने हाथ पैर बांधकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. सीसीटीवी वीडियो में हाथ में हथियार लिए डकैत साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं. मंदिर के अंदर डकैती की बड़ी वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम है. डकैतों ने मूर्ति के अलावा मंदिर के पुजारी राजू शास्त्री की पत्नी रीना शास्त्री के सोने के मंगलसूत्र, मोबाइल और 10 हजार कैश भी लूट कर ले गए.


जानकारी के अनुसार, बदमाश मध्य विद्यालय की ओर से चाहरदीवारी फांदकर राधा कृष्ण मंदिर में घुसे थे. इस दौरान हथियार की नोक पर मंदिर के सेवक राज किशोर शाह व पुजारी राजू शास्त्री के हाथ पैर तथा मुंह डकैतों ने बांध दिए थे. सेवक को गर्भ गृह में छोड़कर पुजारी को कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद मंदिर का ताला तोड़कर सिंहासन पर रखी राधा कृष्ण के अष्टधातु के बरसों पुरानी मूर्तियां लूट ली. श्रीकृष्ण की मूर्ति 4 और राधा की मूर्ति पौने चार फीट की बताई जा रही है.


बदमाशों के जाने के बाद सेवक राज किशोर ने किसी तरह जमीन पर घसीटते हुए पुजारी के कमरे को खोला. घटना के बाद पुजारी ने मोबाइल से मंदिर के सचिव आशुतोष कुमार को इसकी सूचना दी. सूचना पर बेलसंड डीएसपी सोनल कुमारी, थाना प्रभारी मनोज कुमार मौके पर पहुंचे और घटना को छानबीन की. डीएसपी ने कहा कि मंदिर के गाड़ी में लगे सीसीटीवी कैमरे के फोटो से बदमाशों की पहचान की जा रही है. इसके आधार पर डकैतों को गिरफ्तार किया जाएगा। मंदिर में डकैती की बड़ी वारदात से पूरे इलाके में खौफ का माहौल है।