ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय Bihar news: बिहार विधान परिषद में नौकरी करने का सुनहरा मौका, निकली इतने पदों पर भर्ती; जानिए कैसे करें आवेदन School Fees : स्कूलों में डिजिटल ट्रांसपेरेंसी का बड़ा कदम, अब UPI से होगी फीस पेमेंट; खत्म होंगी लंबी लाइनें Success Story: IFS ऑफिसर गीतिका की अनसुनी दास्तां, खुद को सोशल मीडिया से दूर कर कैसे किया कमाल? आप भी जानिए अनोखी ट्रिक Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज, राघोपुर से शुरू किया चुनावी अभियान Diwali 2025: दिवाली पर सिर्फ लक्ष्मी-गणेश ही नहीं, बल्कि इन मूर्तियों को भी लाए घर; फायदे जानकर रह जाएंगे दंग Bihar election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी का वर्चुअल संवाद. शुरू होगा ‘मेरा बूथ सबसे मज़बूत’ अभियान BJP Candidates : बीजेपी ने तीन उम्मीदवारों के नाम किए घोषित, एक मुस्लिम कैंडिडेट के नाम का हुआ एलान

बिहार : शादीशुदा महिला की गैंगरेप के बाद हत्या, सुनसान जगह ले जाकर दो दोस्तों ने की दरिंदगी

बिहार : शादीशुदा महिला की गैंगरेप के बाद हत्या, सुनसान जगह ले जाकर दो दोस्तों ने की दरिंदगी

24-Oct-2021 11:48 AM

WEST CHAMPARAN : बिहार के पश्चिम चंपारण जिले से हैवानियत भरी एक घटना सामने आई है. एक विवाहिता के साथ दो युवकों ने गैंगरेप कर उसकी हत्या कर दी. इतना ही नहीं उसके शव को गन्ने के खेत में फ़ेंक दिया. बाद में जब ग्रामीणों ने शव पड़ा हुआ देखा तो अफरा तफरी मच गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जामकर घंटों बवाल काटा. हंगामा तब तक शांत नहीं हुआ जब तक पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर लिया. 


घटना रामनगर थाना क्षेत्र के छवघरिया गांव की है जहां 35 वर्षीय विवाहिता की हत्या कर दी गई. सुबह उसका शव बेलौरा सरेह में एक गन्ना के खेत में पड़ा मिला. हत्या से पहले महिला के साथ दुष्कर्म किए जाने की आशंका भी जताई गई है. हत्या गला दबाकर की गई है. शव बरामद होते ही उसके गांव और आसपास के लोग आक्रोशित हो गए. शव को बेलौरा चौक स्थित मुख्य पथ पर रखकर दो घंटे तक जाम किए रखा. एसडीपीओ की पहल और दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद जाम खत्म हुआ. 


ग्रामीणों ने बताया कि विवाहिता घास काटने के लिए घर से निकली थी. उसका पति बाहर में रहकर काम करता है. जब रात तक वह नहीं लौटी तो उसके बच्चे बेचैन हुए. जानकारी मिलने पर ग्रामीण भी उसकी तलाश में जुटे. सारी रात खोजबीन के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला. आखिरकार सुबह शव मिलने पर लोग आक्रोशित हो गए. जिसके बाद सड़क जाम कर विरोध-प्रदर्शन और नारेबाजी करने लगे. 


ग्रामीण हत्यारों की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार के लिए मुआवजा की मांग कर रहे थे. मौके पर पहुंचे रामनगर एसडीपीओ सत्यनारायण राम और पुलिस इंस्पेक्टर कपूरनाथ शर्मा ने दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिए जाने की उन्हें जानकारी दी. इसके बाद आक्रोश कुछ थमा. काफी मशक्कत के बाद सड़क जाम हटवाया जा सका. 


इधर शव को पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है. एसडीपीओ सत्यनारायण राम ने बताया कि प्रथम दृष्टया दुष्कर्म के दौरान महिला के विरोध करने पर आरोपियों द्वारा उसका गला दबाकर हत्या कर दिए जाने का मामला प्रतीत होता है. एसडीपीओ ने बताया कि फिलहाल परिजनों के बयान और घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों के आलोक में पुलिस ने इस कांड में छवघरिया निवासी हीरामन राम और मो. कलामुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन दोनों से पूछताछ करने में पुलिस टीम जुटी है. 


पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मामले का खुलासा हो पाएगा. मृतका के भसुर के बयान पर एससी/एसटी एक्ट और अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस अधिकारी और जवानों ने श्वान दस्ता की टीम को घटनास्थल पर बुलाया और जांच पड़ताल शुरू कर दी है. 


गिरफ्तार हीरामन राम मृतका का पड़ोसी है. विवाहिता उसकी चाची थी. शुरूआती तहकीकात के आधार पर पुलिस ने बताया कि हिरामन ही सुनियोजित रूप से बुलाकर उसे गन्ना के खेत में ले गया था. उसके सहयोग से ही अन्य आरोपी ने दुष्कर्म के बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर डाली है. पुलिस इस कांड से जुड़े सभी पहलु की जांच में जुटी है.