Bihar Crime News: बिहार पुलिस की तीन पैंथर जवान अरेस्ट, शराब के नशे में करते थे अवैध उगाही Bihar Crime News: बिहार पुलिस की तीन पैंथर जवान अरेस्ट, शराब के नशे में करते थे अवैध उगाही अयोध्या दीपोत्सव 2025: रामनगरी में 26 लाख दीयों से जगमगाई सरयू, सीएम योगी ने किया श्रीराम का राज्याभिषेक अयोध्या दीपोत्सव 2025: रामनगरी में 26 लाख दीयों से जगमगाई सरयू, सीएम योगी ने किया श्रीराम का राज्याभिषेक चुनाव से पूर्व जांच में ₹1.58 लाख कैश बरामद, पश्चिम चम्पारण में दो चेक पोस्टों पर कार्रवाई Narak Chaturdashi 2025: यम का दीपक जलाते समय डाले ये चीजें, यमराज को प्रसन्न करने के लिए इस शुभ मुहूर्त में जलाएं दीप Narak Chaturdashi 2025: यम का दीपक जलाते समय डाले ये चीजें, यमराज को प्रसन्न करने के लिए इस शुभ मुहूर्त में जलाएं दीप Diwali 2025: दिवाली को लेकर फायर डिपार्टमेंट ने बनाया बड़ा प्लान, पटना को 4 जोन में बांटा; 45 पॉइंट्स पर टीमें तैनात Diwali 2025: दिवाली को लेकर फायर डिपार्टमेंट ने बनाया बड़ा प्लान, पटना को 4 जोन में बांटा; 45 पॉइंट्स पर टीमें तैनात Bihar Assembly Election 2025 : मतदाताओं के लिए सी-विजिल एप बनेगा चुनावी पारदर्शिता का हथियार, जानिए क्या है ख़ास
26-Apr-2021 08:30 PM
By Ramesh Rai
SAMASTIPUR : बिहार में एनडीए सरकार में तेजी से बढ़ती आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. समस्तीपुर जिले में बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बेखौफ बदमाशों ने अखिल भारतीय विघार्थी परिषद (ABVP) के नगर मंत्री राहुल कुमार का मर्डर कर दिया है. अपराधियों ने सरेआम राहुल को गोलियों से भून दिया है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र की है, जहां आहर पेट्रोल पंप के बगल से गुजरने वाली तीन मुहानी पीपल के पेड़ के पास पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने भारतीय विघार्थी परिषद (ABVP) के नगर मंत्री राहुल कुमार का मर्डर कर दिया. बदमाशों ने राहुल कुमार को रोका फिर बातचीत के दौरान ही उसके माथे में पिस्टल सटाकर गोली मारकर दी. जिसके कारण राहुल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
बताया जा रहा है कि राहुल जमीन खरीद बिक्री के काम से भी जुड़ा हुआ था. साथ ही ताजपुर थाना पर उसको अक्सर देखा भी जाता था. आशंका यह भी जताई जा रही है पुलिस में उसकी गहरी पैठ की वजह से इलाके के शराब माफिया के निशाने पर भी वह आ गया था. सरेआम हुई इस घटना को वहां से गुजर रहे कई लोगों ने भी देखा. लेकिन सभी अपराधी पिस्टल लहराते हुए वहां से आराम से निकल गए.
मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर बाला निवासी अवघ कुमार सिंह के पुत्र राहुल कुमार अखिल भारतीय विघार्थी परिषद ताजपुर इकाई के नगर मंत्री के दायित्व पर था. हाल ही में स्नातक उत्तीर्ण होकर पीजी में नामांकन लिया था. पिता डाक विभाग में पोस्टमैन के पद पर कार्यरत हैं. जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर बाद किसी ने मोबाइल पर काल कर बुलाया. वह स्वजनो को बिना बताए घर से बाइक लेकर निकला. करीब एक घंटे बाद ताजपुर थानाक्षेत्र के कस्बे आहर योगी स्थान के निकट बाइक सवार अपराघियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटनास्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीङ जुट गई.
हत्या की सही वजह का फिलहाल खुलासा नही हो पाया है. लेकिन आशंका जताई जा रही है कि राहुल उन अपराधियों को पहले से जानता था तभी उनके रोकने पर रुककर बातचीत कर रहा था. वही घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुंचकर ताजपूर पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पिस्टमॉर्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया गया है. सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं से हत्या की जांच कर रही है. डीएसपी प्रितिश कुमार और थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह ने मामले छानबीन शुरू कर दी है. घटनास्थल से पुलिस को खोखा और पिलेट बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है.