जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन
27-Jun-2021 05:42 PM
LAKHISARAI : इस वक्त एक ताजा खबर बिहार के लखीसराय जिले से सामने आ रही है. जमीन विवाद को लेकर एक शख्स की हत्या कर दी है. जबकि इस घटना में पांच अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी बताये जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि दो गुटों में जमकर फायरिंग हुई है. कई राउंड गोलियां चली हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात लखीसराय जिले के कजरा थाना क्षेत्र की है. यहां रामतलीगंज गांव में जमीन विवाद को लेकर एक शख्स की हत्या कर दी गई है. जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं. घायलों को सूर्यगढ़ा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए लखीसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया है.
मृतक की पहचान रामतलीगंज गांव निवासी स्व मथुरा महतो के बेटे श्रवण महतो (60) के रूप में की गई है. घायलों की पहचान रंजन कुमार (35), सुभाष कुमार (21), ओम कुमार (19), चंद्रशेखर कुमार (18) और शत्रुघ्न महतो (32) के रूप में की गई है.
घायल रंजन कुमार ने बताया कि दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग हुई है. इस दौरान कई राउंड गोलियां चलीं. घटनास्थल पर हथियारबंद लगभग 20 लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग की. बताया जा रहा है कि श्रवण महतो अपने पांच बेटों के साथ 7 कट्ठा जमीन जोतने के लिए रामतलीगंज गांव के दक्षिण स्थिर आहर के पास पहुंचे थे. वहां पहले से विपक्षी लोग हथियार के साथ लैस थे, जिन्होंने अचानक हमला कर दिया.
लखीसराय के डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि दो पक्ष एक ही जमीन पर अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. स्थानीय पुलिस-प्रशासन की ओर से इस जमीन को लेकर चल रहे विवाद के निपटारा 10 जुलाई को किया जाना था, लेकिन इससे पहले दोनों पक्ष भिड़ गए. इस मामले में अबतक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जांच के साथ-साथ आगे की कार्रवाई भी की जाएगी.