ब्रेकिंग न्यूज़

SVU RAID : आरा में SVU ने पंचायत सचिव को जन्म प्रमाण पत्र के लिए घूस लेते गिरफ्तार किया, जानिए कितने रुपए की कर रहे थे डिमांड PAN-Aadhaar Linking: आखिरी मौका! 31 दिसंबर तक पैन को आधार से लिंक करना जरूरी, नहीं तो बढ़ जाएगी परेशानी; जानिए.. पूरा प्रोसेस PAN-Aadhaar Linking: आखिरी मौका! 31 दिसंबर तक पैन को आधार से लिंक करना जरूरी, नहीं तो बढ़ जाएगी परेशानी; जानिए.. पूरा प्रोसेस Rajrani Express new timetable: ललितग्राम–पटना राजरानी एक्सप्रेस की नई समय सारणी 1 जनवरी से लागू, रेलवे ने यात्रियों से की अपील Happy New Year 2026: नववर्ष की बधाइयों के पीछे छुपा साइबर खतरा, एक क्लिक बना सकता है आपको कंगाल; पटना पुलिस ने किया अलर्ट Happy New Year 2026: नववर्ष की बधाइयों के पीछे छुपा साइबर खतरा, एक क्लिक बना सकता है आपको कंगाल; पटना पुलिस ने किया अलर्ट भैंस की मौत के बाद गांव में दहशत, 200 ग्रामीणों को लगवाना पड़ा रेबीज का टीका, क्या है पूरा मामला जानिये? Aviva Baig Name Meaning: प्रियंका गांधी की होने वाली बहू ‘अवीवा बेग’ के नाम का क्या है मतलब? अनूठी पहचान और विशेषता के कारण है खास, जानिए.. Aviva Baig Name Meaning: प्रियंका गांधी की होने वाली बहू ‘अवीवा बेग’ के नाम का क्या है मतलब? अनूठी पहचान और विशेषता के कारण है खास, जानिए.. Delhi wedding viral video : 'भरो मांग मेरी भरो ...', शादी में सिंदूर लाना ही भूल गया दुल्हा, मंडप पर दुल्हन को मांग भरवाने के लिए करना पड़ा इंतजार, फिर इस तरह रचाई गई शादी

बिहार : गोल टैलेंट सर्च एग्जाम के वेबिनार में दरभंगा जोन से चयनित छात्र हुए पुरस्कृत

बिहार : गोल टैलेंट सर्च एग्जाम के वेबिनार में दरभंगा जोन से चयनित छात्र हुए पुरस्कृत

23-Mar-2022 08:50 PM

PATNA : छात्र-छात्राओं को गुणवक्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए गोल इंस्टीट्यूट लगातार प्रयासरत है। छात्रों के टैलेंट को सही दिशा देने और उन्हें सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए गोल इंस्टीट्यूट द्वारा प्रत्येक वर्ष कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए गोल टैलेंट सर्च परीक्षा आयोजित किया जाता है। बुधवार को दरभंगा जोन के छात्रों के लिए गोल टैलेंट सर्च परीक्षा के वेबिनार का आयोजन किया गया।


प्री एवं मेन दो चरणों में आयोजित इस परीक्षा में बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा के लगभग 25 हजार छात्र शामिल हुए। मुख्य परीक्षा में शामिल छात्रों में टॉप रैंकर्स को लैपटॉप, टैब, कलाई घड़ी एवं बैग देकर पुरस्कृत किया गया। साथ ही उन्हें गोल इंस्टीट्यूट के कोर्सेस में 100 प्रतिशत तक की स्कॉलरशीप ऑफर की गई।


वेबिनार में सफल छात्रों को बधाई देते हुए गोल इंस्टीट्यूट के फाउंडर एवं मैनेजिंग डॉयरेक्टर विपीन सिंह ने भविष्य में प्रतियोगी परिक्षा में सफलता पाने का मूलमंत्र छात्रों से साझा किया। उन्होंने बताया कि आज के प्रतियोगी माहौल में छात्रों को समय के साथ जागरूक करना आवश्यक है और इसी उद्देश्य से गोल इंस्टीट्यूट द्वारा गोल टैलेंट सर्च परीक्षा के माध्यम से छोटे कस्बे, दूर दराज गावों एवं शहरों की प्रतिभा को निखार कर उन्हें सफलता तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।


वेबिनार में छात्रों को संबोधित करते हुए गोल इंस्टीट्यूट के असिस्टेंट डॉयरेक्टर रंजय सिंह ने कहा कि छात्रों को सही मुकाम तक पहुंचने के लिए प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होना आवश्यक होता है। अगर छात्र शुरुआती दौर से ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी उचित मार्गदर्शन में करें और दिशा निर्देशों का पालन करें तो उन्हें सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि गोल टैलेंट सर्च परीक्षा के माध्यम से अबतक हजारों छात्र मेडिकल, इंजीनियरिंग और सिविल सर्विसेज की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जी.टी.एस.ई. की उपयोगिता को साबित कर चुके हैं।


गोल इंस्टीट्यूट के संजय आनंद ने बताया कि हमारी संस्थान मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए नए सत्र का फाउंडेशन एवं टारगेट बैच शुरू कर चुकी है। जिसमें छात्र अपने सपनों को साकार करने के लिए नामांकन के साथ प्रयास कर सकते हैं। इस वेबिनार का संचालन आनंद वत्स के द्वारा किया गया। जिसमें सैंकड़ों छात्र एवं अभिभावक शामिल हुए।


मुख्य परीक्षा में शामिल छात्रों में टॉप रैंकर्स को लैपटॉप, टैब, कलाई घड़ी एवं बैग देकर पुरस्कृत किया गया। वर्ग 6 के राज कुमार प्रसाद, वर्ग 7 के शौरव कुमार सुमन, वर्ग 8 के रंजन कुमार, वर्ग 9 के अमन कुमार एवं वर्ग 10 के निरज कुमार को टैब देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं वर्ग 6 के रजनीश कुमार, वैभव आनन्द, वर्ग 7 के प्रथम आदित्य, दीपेन्द्र कुमार, वर्ग 8 के अमन कुमार रौशन, त्रिलोक राज, वर्ग 9 के उमंग प्रियदर्शी, प्रियांशु गौरव, वर्ग 10 के आशीष रंजन एवं आयुष कुमार झा को कलाई घड़ी देकर पुरस्कृत किया गया।


जबकि वर्ग 6 के चंदन कुमार, मो. सरफराज, करूनिक कुशुम्भ, आनन्द राज, भाव्या कुमारी, सिद्धान्त कुमार, अभय कुमार, वर्ग 7 की दीपाली कुमारी, रविशंकर कुमार, रौनक कुमार, जोहैब होड्डा, रवि राज, सार्थक सूर्यांषु, सौर्या, वर्ग 8 के अनन्त उत्कर्ष, रितिक कुमार, आलोक कुमार, माधव कुमार ठाकुर, राहुल कुमार, प्रणव कुमार झा, रितेष पूर्वे, वर्ग 9 के आकाश कुमार, मयंक कुमार, प्रियांशु राज, कुंदन कुमार, आशुतोष चंद्र आदित्य, अद्या श्री, रजनीश कुमार, वर्ग 10 के मो. रशिद जमाल, मुकुंद कुमार झा, आनन्द कुमार, स्वाति स्वराज, माधव कुमार सिंह, रिषु राज, प्रियांशु राज को बैग देकर पुरस्कृत किया गया।