ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: ‘दाल में जरूर कुछ काला है’, रात के अंधेरे में राबड़ी आवास खाली करने पर BJP ने उठाए गंभीर सवाल Bihar Politics: ‘दाल में जरूर कुछ काला है’, रात के अंधेरे में राबड़ी आवास खाली करने पर BJP ने उठाए गंभीर सवाल BIHAR: आग तापने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, एक दर्जन लोग घायल Bihar Crime News: पुलिस टीम पर हमला मामले में SP का बड़ा खुलासा, संदेह के घेरे में पुलिसकर्मियों की भूमिका Bihar Crime News: पुलिस टीम पर हमला मामले में SP का बड़ा खुलासा, संदेह के घेरे में पुलिसकर्मियों की भूमिका ‘Happy New Year 2026’ का मैसेज आए तो रहें सतर्क, बस एक क्लिक और अकाउंट खाली; पटना पुलिस ने जारी किया अलर्ट ‘Happy New Year 2026’ का मैसेज आए तो रहें सतर्क, बस एक क्लिक और अकाउंट खाली; पटना पुलिस ने जारी किया अलर्ट Bihar News: नक्सलवाद के खिलाफ बिहार पुलिस की बड़ी सफलता, तीन इनामी नक्सलियों ने DGP के सामने किया सरेंडर Bihar News: नक्सलवाद के खिलाफ बिहार पुलिस की बड़ी सफलता, तीन इनामी नक्सलियों ने DGP के सामने किया सरेंडर Bihar News: लटकाओ–भटकाओ–फिर खींचो की नीति अब नहीं चलेगी, अपने डिप्टी CM के पक्ष में मजबूती से खड़ी है BJP, दे दिया मैसेज- अधिकारी जनता के स्वामी नहीं

बिहारः गाली-गलौज सुनने वाले IPS विकास वैभव का छुट्टी नहीं हुआ मंजूर, अब सरकार के पाले में पहुंचा मामला

बिहारः गाली-गलौज सुनने वाले IPS विकास वैभव का छुट्टी नहीं हुआ मंजूर, अब सरकार के पाले में पहुंचा मामला

10-Feb-2023 08:18 AM

By First Bihar

PATNA : बिहार पुलिस की डीजी (होम गार्ड फायर बिग्रेड) शोभा अहोतकर की गालियों और टॉर्चर से परेशान आईजी विकास वैभव दो महीने की छुट्टी का लेटर विभाग को सौंपा था। लेकिन, अब उनकी छुट्टी के आवेदन को भी डीजी शोभा अहोतकर ने रद्द कर दिया है। इस तरह दोनों के बीच का विवाद अब सरकार के पाले में चला गया। 


मालूम हो कि, कल ही बिहार के सबसे काबिल आईपीएस अधिकारियों में माने जाने वाले विकास वैभव ने कल ही ट्वीट कर यह कहा था कि डीजी शोभा अहोतकर उन्हें लगातार गालियां दे रही हैं। हालांकि कि बाद में उन्होंने ट्वीट डीलिट कर लिया। इस बीच अब खबर मिल रही थी कि विकास वैभव ने दो महीने की छुट्टी का आवेदन भेज दिया है। लेकिन, अब  IPS विकास वैभव छुट्टी के लेटर को रद्द कर दिया गया। इसके साथ ही इस लेटर को गृह विभाग के पास भेज दिया गया है। 


गौरतलब है कि,अपने डीजी (शोभा अहोतकर) के व्यवहार से परेशान होकर होमगार्ड सह अग्निशमन विभाग के आईजी विकास वैभव ने गुरुवार को 60 दिन की छुट्टी का आवेदन दिया था। लकिन, अब इस छुट्टी को रद्द कर लिया गया है। ऐसे में IPS विकास वैभव की परेशानी और बढ़ गई है। क्यूंकि, अब यह मामला सरकार के पास चला गया है। इसलिए अब अंतिम निर्णय गृह विभाग और एक तरह से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुद लेना है। 


बता दें कि ये पूरा मामला बुधवार की देर रात से शुरू हुआ था। सीनियर आईपीएस ऑफिसर विकास वैभव ने बुधवार देर रात 1:43 बजे पर ट्वीट किया था जिससे प्रशासनिक और राजनैतिक हलके में खलबली मच गई।  हालांकि बाद में उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया था। IG विकास वैभव ने ट्वीट किया था- "मुझे आईजी होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज का दायित्व दिनांक 18 अक्टूबर 2022 को दिया गया था और तब से सभी नौ दायित्वों के निर्वहन हेतु हर संभव प्रयास कर रहा हूं। प्रतिदिन तब से अनावश्यक डीजी मैडम के मुख से गालियां ही सुन रहा हूं। परंतु यात्री मन आज वास्तव में वास्तव में द्रवित है।"


IG विकास वैभव ने फेसबुक पर भी अपना दर्द साझा किया. उन्होंने लिखा-मेरी पत्नी और माता को संबोधित करके मुझे वरीय डीजी मैडम ने एकांत में गाली दी। रिकॉर्डिंग कर सकता था और इसलिए मोबाइल साथ लाने के लिए मुझे मना किया गया। सच में दुखी हूं। संन्यास हेतु यात्री मन वास्तव में आशान्वित है। परंतु "किंकर्तव्य विमूढ़" नहीं होना चाहता हूं। भयानक रूप से द्रवित हूं। सब माया है। ऐसे अपमान के लिए सर्वशक्तिमान से प्रार्थनारत हूं। 


आपको बताते चलें कि. IPS विकास वैभव की इस ट्वीट से खलबली मची है। लेकिन उन्होंने सभी पोस्ट डिलीट कर दिया है। बता दें कि IPS विकास वैभव बेहद चर्चित अधिकारी रहें हैं। NIA में उनके काम की चर्चा पूरे देश में हुई थी। पटना से लेकर रोहतास और दूसरे जिलों में पुलिस कप्तान के तौर पर उनका कार्यकाल बेहद चर्चित रहा था। इन दिनों वे सामाजिक कार्यों में काफी एक्टिव रहे हैं। वे लेट इंस्पायर बिहार नाम का एक संगठन चलाते हैं। वो सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है। इस संगठन से हजारों लोग जुड़े हुए हैं।