ब्रेकिंग न्यूज़

विदेश मंत्रालय की क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी स्वधा रेजवी पहुंची शिवहर, पासपोर्ट सेवा केंद्र का किया निरीक्षण अररिया: अनंत मेले से कुख्यात अपराधी रॉबिन यादव हथियार सहित गिरफ्तार, दर्जनों मामले दर्ज ISM पटना में खेल सप्ताह ‘पिनैकल 2025’ का शानदार समापन, विजेताओं को किया गया सम्मानित NEET की तैयारी को लेकर रांची में Goal Institute का सेमिनार, विशेषज्ञों ने दिये सफलता के टिप्स विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर बोले अनिल सुलभ..बिहार को इस चिकित्सा पद्धति से इंडियन इंस्टीच्युट ने अवगत कराया बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय डॉ. सत्य प्रकाश तिवारी ने कोलकाता में की रेटिना की जटिल LIVE सर्जरी, बने बिहार के पहले नेत्र रोग विशेषज्ञ Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा

बिहार: चुनावी रंजिश में जदयू नेता की हुई हत्या, पहले से घात लगाए बदमाशों ने मारी गोली

बिहार: चुनावी रंजिश में जदयू नेता की हुई हत्या, पहले से घात लगाए बदमाशों ने मारी गोली

20-Nov-2021 08:57 AM

By DIPAK

NALANDA: इस वक्त की एक बड़ी खबर आ रही है. सीएम के गृह जिले नालंदा में जेडियू के पंचायत अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने की सनसनीखेज घटना घटी है. मृतक जदयू के पंचायत अध्यक्ष चंदौरा निवासी शैलेन्द्र कुमार उर्फ मानो के रूप में की गई. 


बताया जा रहा है कि छबीलापुर थाना इलाके के चांदोरा निवासी 40 वर्षीय शैलेंद्र कुमार उर्फ मनो देर शाम अपने घर लौट रहे थे. उसी दौरान सिलावत थाना इलाके के हलिमपुर चौक के समीप पहले से घात लगाए अपराधियों में उन्हें गोली मार दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना से मृतक की बाइक को बरामद किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. 


सिलाव थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि मृतक बाइक से अपने घर जा रहे थे. जहां पहले से घात लगाए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. घटनास्थल से मृतक की बाइक गिरी हुई मिली. सूचना मिलते ही मृतक के परिवार वाले वहां पहुंचे. इस घटना से पूरा इलाका खौफ में है.


बता दें मृतक की पत्नी इस हत्या के पीछे  की वजह चुनावी रंजिश की बात कह रही है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर पूछ-ताछ शुरू कर दी है. मृतक राजगीर प्रखंड के पथरौरा पंचायत के जेडीयू अध्यक्ष थे. वहीं इससे पहले शैलेन्द्र कुमार उर्फ मानो के भतीजा मंटू कुमार की अपराधियों ने 14 अप्रैल 2021 को दिनहदाड़े पीट-पीट कर हत्या कर दी थी.  


जहां अभी तक मृतक के भतीजे हत्याकांड के कुछ अभियुक्त अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके हैं. बचे हुए अभियुक्तों के घर की कुर्की भी की गयी थी. इसके बाद अचानक हुई इस घटना से पूरा गांव डरा हुआ है. अभी पहले के मर्डर को लोग भूल भी नहीं पाये थे कि अचानक से दोबारा उस परिवार के मुखिया को भी अपराधियों ने निशाना बना लिया.


वहीं मृतक की पत्नी रेखा देवी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.  मृतक के भाई महेश प्रसाद चुनावी रंजिश में हत्या की बात बता रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनका भाई बाइक से मोटर बनाने सिलाव बाजार आए थे. पहले भी बदमाशों ने अंजाम भुगतने का धमकी दी थी.