ब्रेकिंग न्यूज़

Republic Day 2026: लाल चौक पर शान से लहराया तिरंगा, गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति के रंग में रंगे लोग Republic Day 2026: लाल चौक पर शान से लहराया तिरंगा, गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति के रंग में रंगे लोग Patna road accident : तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से नगर निगम कर्मी मुन्ना कुमार की मौत, 2 घायल—कार चालक फरार; सीसीटीवी में तलाश Bihar expressways news : खुशखबरी...बिहार में सिक्स लेन एक्सप्रेस वे को लेकर शुरू हुआ काम, 245 किमी लंबी होगी सड़क 77वां गणतंत्र दिवस: बिहार भाजपा कार्यालय में संजय सरावगी ने फहराया तिरंगा, सम्राट भी रहे मौजूद; जनता को दिया यह संदेश 112 Bihar : डायल 112 से जुड़ेंगी निजी एम्बुलेंस, बिहार सरकार का नया प्लान; जानिए क्या मिलेगा फायदा Mirzapur sweet : पापा की सेहत के लिए बेटे ने बनाई गुड़ वाली खास बर्फी, स्वाद ऐसा कि नेता-अफसर भी हुए दीवाने Success Story : बिहार के छोटे गांव से अमेरिका की AI रिसर्च लैब तक, पढ़िए सत्यम कुमार की प्रेरणादायक कहानी UPSC Topper : दिन में नौकरी, रात में UPSC की तैयारी — पहले ही प्रयास में AIR 6 हासिल कर बनीं IAS Lalu Prasad Yadav : लालू प्रसाद यादव ने 10 सर्कुलर रोड पर किया झंडा तोलन, लोगों में दिखी उत्साह की लहर

बिहार: चोरी के आरोपी की बेहरमी से पिटाई, गुस्साए लोगों ने पुलिस वैन से खींचकर पीटा; बाल-बाल बची जान

बिहार: चोरी के आरोपी की बेहरमी से पिटाई, गुस्साए लोगों ने पुलिस वैन से खींचकर पीटा; बाल-बाल बची जान

15-Oct-2023 04:26 PM

By HARERAM DAS

BEGUSARAI: बेगूसराय में एक बार फिर मॉब लिंचिंग जैसी घटना होते-होते टल गई। गुस्साए लोगों ने चोरी के आरोप में एक युवक को पुलिस के सामने ही जमकर पीटा। गुस्साए लोग पुलिस के सामने ही युवक पर लात घुसा बरसाते रहे। आरोपी रहम की भीख मांगता रहा लेकिन लोगों को उसके ऊपर दया नहीं आई। किसी तरह से युवक की जान बच सकी। घटना नगर थाना क्षेत्र के पावर हाउस रोड स्थित गाछी टोला के पास की है।


दरअसल, चोरी के आरोप में एक युवक को पकड़ कर लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। लोग इतने आक्रोशित थे कि पुलिस वैन से खींच कर युवक को पुलिस का सामने ही बेरहमी से पीटा। पुलिस उसे बचाती रही लेकिन भीड़ मानने को तैयार नहीं थी। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद भीड़ से युवक की जान बचाई। लोगों का आरोप था कि युवक ने इलाज के लिए आई महिला का मंगलसूत्र एवं अन्य सोने के गहनों समेत पर्स में रखें 10 हजार रुपए की चोरी किया है। 


बछवारा निवासी सुभाष कुमार एवं संजय कुमार ने बताया कि वह एक घर की एक महिला को डॉक्टर से दिखाने के लिए निजी क्लीनिक पर आए थे इसी दौरान आरोपी युवक वहां पहुंचा और चक्कर आने की बात कह कर वहीं पर लेट गया। आरोपी युवक चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार होने की फिराक में था तभी लोगों ने धर दबोचा। पुलिस जब चोर को गिरफ्तार कर थाना ले आई तो दर्जनों लोग थाना पर भी पंहुच गए और यहां भी पुलिस पर चोर को बचाने का आरोप लगाकर धक्का मुक्की करने लगे।


एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा है कि शनिवार की रात सूचना मिली एक महिला का पर्स और मोबाइल चोरी कर लिया गया है। सूचना मिलते ही पावर हाउस चौक पर खड़ी पेट्रोलिंग गाड़ी ने घेराबंदी कर चोर को पकड़ लिया। महिला का मोबाइल पर्स बरामद कर लिया गया है। पुलिस सत्यपान के लिए चोर को क्लिनिक ले गई, जहां लोगों ने चोर को पहचान लिया लेकिन कुछ लोग द्वारा चोर युवक को पिटने लगे लगे। पुलिस चोर को निकाल के टाउन थाना ले आई, वहां भी कुछ लोग आ गए लेकिन फिर उनको समझा कर भेजा गया। चोर पर एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।



BEGUSARAI: बेगूसराय में एक बार फिर मॉब लिंचिंग जैसी घटना होते-होते टल गई। गुस्साए लोगों ने चोरी के आरोप में एक युवक को पुलिस के सामने ही जमकर पीटा। गुस्साए लोग पुलिस के सामने ही युवक पर लात घुसा बरसाते रहे। आरोपी रहम की भीख मांगता रहा लेकिन लोगों को उसके ऊपर दया नहीं आई। किसी तरह से युवक की जान बच सकी। घटना नगर थाना क्षेत्र के पावर हाउस रोड स्थित गाछी टोला के पास की है।


दरअसल, चोरी के आरोप में एक युवक को पकड़ कर लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। लोग इतने आक्रोशित थे कि पुलिस वैन से खींच कर युवक को पुलिस का सामने ही बेरहमी से पीटा। पुलिस उसे बचाती रही लेकिन भीड़ मानने को तैयार नहीं थी। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद भीड़ से युवक की जान बचाई। लोगों का आरोप था कि युवक ने इलाज के लिए आई महिला का मंगलसूत्र एवं अन्य सोने के गहनों समेत पर्स में रखें 10 हजार रुपए की चोरी किया है। 


बछवारा निवासी सुभाष कुमार एवं संजय कुमार ने बताया कि वह एक घर की एक महिला को डॉक्टर से दिखाने के लिए निजी क्लीनिक पर आए थे इसी दौरान आरोपी युवक वहां पहुंचा और चक्कर आने की बात कह कर वहीं पर लेट गया। आरोपी युवक चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार होने की फिराक में था तभी लोगों ने धर दबोचा। पुलिस जब चोर को गिरफ्तार कर थाना ले आई तो दर्जनों लोग थाना पर भी पंहुच गए और यहां भी पुलिस पर चोर को बचाने का आरोप लगाकर धक्का मुक्की करने लगे।


एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा है कि शनिवार की रात सूचना मिली एक महिला का पर्स और मोबाइल चोरी कर लिया गया है। सूचना मिलते ही पावर हाउस चौक पर खड़ी पेट्रोलिंग गाड़ी ने घेराबंदी कर चोर को पकड़ लिया। महिला का मोबाइल पर्स बरामद कर लिया गया है। पुलिस सत्यपान के लिए चोर को क्लिनिक ले गई, जहां लोगों ने चोर को पहचान लिया लेकिन कुछ लोग द्वारा चोर युवक को पिटने लगे लगे। पुलिस चोर को निकाल के टाउन थाना ले आई, वहां भी कुछ लोग आ गए लेकिन फिर उनको समझा कर भेजा गया। चोर पर एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।