Bihar Home Guard Vacancy: राज्य के कई जिलों में होमगार्ड फिजिकल टेस्ट स्थगित, सामने आई वजह और नई तारीख Sindoor Operation: आतंकी मसूद अजहर पर तबाही के बाद बोला - काश मैं भी मर जाता, परिवार पर भारतीय सेना का कहर, पत्नी-बेटे समेत 14 की मौत Operation Sindoor: ‘भारत आतंकवाद को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा’ ऑपरेशन सिंदूर पर बोले मुकेश सहनी Operation Sindoor: ‘भारत आतंकवाद को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा’ ऑपरेशन सिंदूर पर बोले मुकेश सहनी Bihar Crime News: बेख़ौफ़ अपराधियों ने दिनदहाड़े प्लाई कारोबारी को मारी गोली, व्यस्त और रिहायशी इलाके में दिया घटना को अंजाम Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद अब POK और पाकिस्तान चाहिए, पहलगाम हमले में मारे गए IB ऑफिसर मनीष रंजन के परिजनों की मांग Bihar Crime News: रिटायर्ड फौजी का शव शौचालय टंकी से बरामद, बेटे पर हत्या के आरोप Press Briefing on operation sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर बोले विंग कमांडर... भारत का एक्शन जिम्मेदारी भरा, आतंकियों के ठिकाने किए ध्वस्त Trump On India-Pakistan: "सब जानते थे कुछ बड़ा होने वाला है", 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद क्या बोले ट्रंप? मुस्कुराते हुए कर दिया बड़ा इशारा Operation Sindoor: आतंक के अड्डों पर भारतीय सेना का कहर... पाकिस्तान में हाहाकार ,पढ़िए ऑपरेशन सिंदूर की पूरी कहानी!
14-Apr-2020 05:22 PM
PATNA :सुन कर आपको अटपटा लग रहा होगा। लेकिन ये सही है। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के पुत्र और बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव अपने धुर विरोधी पार्टी बीजेपी अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल की बातों से इत्तेफाक रखते हैं। तेजस्वी यादव ने बीजेपी अध्यक्ष की समस्या के सहारे केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद यादव को निशाना बनाया है।
तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि BSNL को किसने बर्बाद किया? और आपने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद जी को इस समस्या के लिए टैग किया है ना वो हम दो वर्ष पूर्व कर चुके है। वो जवाब नहीं देंगे। BSNL की बात करेंगे तो आपको सरकार कहेगी, Jio हो बिहार के लाला। दरअसल तेजस्वी ने ये बात बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल के उस ट्वीट पर लिखी हैं जिसमें उन्होनें केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद को टैग करते हुए बीएसएनएल की खराब सर्विस की शिकायत की है।
BSNL को किसने बर्बाद किया? और आपने केंद्रीय मंत्री @rsprasad जी को इस समस्या के लिए टैग किया है ना वो हम दो वर्ष पूर्व कर चुके है। वो जवाब नहीं देंगे। BSNL की बात करेंगे तो आपको सरकार कहेगी, Jio हो बिहार के लाला... https://t.co/tnSYoYZwHv
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 14, 2020
तेजस्वी यादव डॉ संजय जायसवाल की उन बातों से इत्तेफाक रखते हैं जिसमें उन्होनें लिखा कि बेतिया में BSNLकी स्थिति काफी जर्जर है। लॉकडाउन के कारण रोजाना सैंकड़ो फ़ोन आते हैं, उनसे कभी साफ आवाज में बात नहीं हो पाती और ईधर से फोन लगता ही नही। सांसद के तौर पर हमें दूसरा नंबर लेने की इजाजत भी नहीं है। अन्य सांसद भी इस समस्या से अवश्य दो-चार हो रहे होंगे। अब तेजस्वी यादव ने बीजेपी अध्यक्ष और बेतिया सांसद महोदय की बातों के हवाले से केन्द्र सरकार को निशाने पर भी ले लिया है।
तेजस्वी यादव ने केन्द्र सरकार पर तंज कसते हुए जो कुछ भी लिखा हैं उसे कम शब्दों में भी समझा जा सकता है। तेजेस्वी यादव ने लिखा है कि BSNL की बात करेंगे तो आपको सरकार कहेगी, Jio हो बिहार के लाला। दरअसल ऐसा कह कर उन्होनें केन्द्र सरकार और रिलायंस जियो के मालिक और देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के सांठ-गांठ की पोल भी खोलने की कोशिश की है। तेजस्वी ने ये बताना चाहा है कि सरकार JIO को आगे बढ़ाने के लिए BSNL की लुटिया डुबोने में लगी है।