ब्रेकिंग न्यूज़

चौथी बार स्वास्थ्य मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद मंगल पांडेय ने किया ऐलान, कहा..पटना में बनेगा देश का सबसे बड़ा हड्डी अस्पताल पटना: बिहार इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ में डायरी का लोकार्पण, कार्यक्रम में 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने लिया भाग बिहार में नई सरकार बनते ही छीन गया तेजप्रताप से बंगला, BJP कोटे के मंत्री को हुआ अलॉट अनंत सिंह के नाम पर 2 करोड़ रंगदारी मांगने वाले 3 बदमाशों को पटना पुलिस ने दबोचा, 48 घंटे में इस साजिश का हुआ खुलासा रांची में सुकृष्णा कॉमर्स एकेडमी का नया सेंटर शुरू, छात्रों को शहर में ही बेहतरीन कॉमर्स शिक्षा का मिलेगा अवसर: आदित्य साहू नई सरकार बनते ही लालू परिवार पर गिरी बड़ी गाज, 20 साल पुराना बंगला छीना गया, जारी हो गया आदेश बिहार में नए मंत्रियों को बंगला अलॉट: किन्हें कहां मिला आवास देखिये पूरी लिस्ट? नीतीश कुमार करोड़ों बिहारियों की आन-बान और शान, JDU महासचिव 'सेतु' ने CM से मिलकर NDA को मिले अभूतपूर्व जनादेश के लिए दी बधाई सरकार बनने के बाद राबड़ी देवी को बड़ा झटका, अब खाली करना होगा सरकारी बंगला, आखिर क्या हुआ जानिये? चार्ज संभालते ही एक्शन में दिखे गृह मंत्री, बोले..बिहार में अब छेड़खानी करने वालों और गालीबाजों की खैर नहीं

बिहार : बालू घाट पर चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, बैंककर्मी समेत दो की मौत, वीडियो हुआ वायरल

बिहार : बालू घाट पर चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, बैंककर्मी समेत दो की मौत, वीडियो हुआ वायरल

22-Jan-2022 11:50 AM

ARRAH : बिहार के भोजपुर जिले के कामलुचक बालू घाट पर एक बार फिर बालू माफिया की बंदूकें गरजी है. जहां अवैध बालू खनन और वर्चस्व में बैंक कर्मी सहित दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद गांव और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही भोजपुर ASP हिमांशु एवं कोइलवर थाना समेत लगभग आधा दर्जन थाना की पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर उसका आरा सदर हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम करवाया. इसके बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी और मामले की छानबीन में जुट गई है. 


मामला भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के राजापुर दियारा स्थित कामलुचक बालू घाट का है. जहां गोलीबारी की यह घटना हुई. मिली जानकरी के अनुसार मारने वालों में उत्तर प्रदेश के महाराजगंज थाना क्षेत्र के बेलभरिया गांव निवासी खेदु के बेटे 34 साल के दुर्गेश है. वह पेशे से क्लर्क था और वर्तमान में आरा के नवादा थाना क्षेत्र के जज कोठी स्थित मणिपुरम बैंक में क्लर्क के रूप में कार्यरत था. दूसरा मृतक मूल रूप से पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के नौबतपुर निवासी जगपति नारायण शर्मा का 40 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार है. वह वर्तमान में नवादा थाना क्षेत्र के रामनगर चंदवा हाउसिंग मोहल्ले में रहता था. जो मुंशी का कम करता था.


दूसरी तरफ मृतक के दोस्त दीपक सिंह ने बताया कि उनके पार्टनर कामेश्वर राय का कोईलवर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव दियारा स्थित कामलुचक बालू घाट का टेंडर हुआ था. उसी बालू घाट का शुभारंभ करने को लेकर सभी लोग कमालुचक बालू घाट पर पूजा करवा रहे थे. जहां करीब ढाई सौ की संख्या में लोग आए हुए थे. ऐसे में अचानक दूसरे पक्ष के 25 लोग वहां आ धमके और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे.




बालू घाट पर फायरिंग होते ही लोगों के बीच भगदड़ मच गई. भागने के दौरान दोनों लोगों की गोली लग गई. जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जिसके बाद अपनी जान बचाकर सभी लोग कोईलवर थाना पहुंचे और इसकी जानकारी कोईलवर थाना पुलिस को दी. जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर हॉस्पिटल ले आई. घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया है.  इस घटना के बाद मृतकों के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था.