बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: तरनजोत सिंह बने पश्चिम चंपारण के नए DM, अमृषा बैंस को अरवल की जिम्मेदारी मुज़फ्फरपुर: मिड-डे मील में कीड़ा मिलने से 44 बच्चे बीमार, जांच के बाद सभी को भेजा गया घर साले की शादी में फौजी जीजा ने बीवी के साथ की हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने दर्ज किया केस जमुई में 15 लाख की डकैती: पुलिस की वर्दी में सरकारी स्कूल के शिक्षक के घर में घुसे आधा दर्जन अपराधी राज्य की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने को लेकर सम्राट चौधरी ने दिये कड़े निर्देश, अधिकारियों से क्या कहा जानिये? नीतीश सरकार ने जारी की IAS अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की दूसरी लिस्ट, कई वरिष्ठ अधिकारियों का हुआ तबादला BIG BREAKING: बिहार में नई सरकार के बाद बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, कई जिलों में नए DM की पोस्टिंग मुख्यमंत्री से मिले ओवैसी के विधायक, कहा..नीतीश कुमार मेरे राजनीतिक गुरु गोपालगंज: शादी में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, मुखिया पुत्र पर केस दर्ज, पुलिस ने शुरू की सघन जांच दो दिन में 5 करोड़ पहुंचाओ वर्ना दीपक महतो की तरह मारे जाओगे: पटना के बड़े बिल्डर से मांगी गयी रंगदारी, कुख्यात लाली सिंह पर आरोप
22-Feb-2021 02:45 PM
PATNA : 3 मनचलों को 2 छात्राओं के साथ छेड़खानी करना काफी महंगा पड़ गया। अश्लील व्यवहार करने पर छात्राओं ने बीच सड़क पर उनकी धुनाई कर दी। शोर मचाने पर आम लोग भी इक्ट्ठा हो गए। छात्राओं द्वारा मनचलों की पिटाई को देख लोगों ने भी हाथ साफ करते हुए धुनाई कर दी और मनचलों के सिर से इश्क का भूत उतारा। हालांकि किसी तरह से तीनों मनचले वहां से फरार हो गए। पटना के अनीसाबाद के लाल मंदिर के पास हुई इस घटना के दौरान अफरा-तफरी मच गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक युवक की पहचान की गई है। सीसीटीवी फुटेज को देख छात्राओं ने एक मनचले की पहचान वाल्मिचक निवासी मनीष कुमार के रूप में की है।
पटना के अनीसाबाद इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब राह चलती दो छात्राओं से छेड़खानी की कोशिश की गई फिर क्या था छात्राओं ने उन मनचलों को ऐसा सबक सिखाया की वो इसे कभी भूल ना पाएंगे। मनचलों की हरकतों से परेशान छात्राओं द्वारा जब उनकी पिटाई की जा रही थी तभी तब आम लोग भी जमा हो गए लेकिन जब पूरा मामला समझ में आया तब मौके पर मौजूद लोगों ने भी उनकी अच्छी तरह से खातिरदारी कर दी। दोनों छात्राएं कोचिंग क्लास के लिए जा रही थी तभी मनचलों ने छेड़खानी की कोशिश की। मनचलों में एक की पहचान मनीष कुमार के रूप में की गई है जो वाल्मिचक का रहने वाला बताया जा रहा है। छात्रा के परिजनों ने बताया कि मनीष पहले किराये में छात्रा के घर के पास ही रहता था। अब वहां से मकान खाली कर दूसरे जगह चला गया है।
गर्दनीबाग थाना के अनीसाबाद लाल मंदिर के पास स्थित कोचिंग में क्लास करने के लिए जब दोनों छात्राएं जा रहीं थी तभी कोचिंग के पास बाइक सवार तीन युवक पहुंचे और छेड़खानी शुरू कर दी। इसके बाद छात्राएं बीच सड़क पर ही उनकी पिटाई कर दी। लोगों की भीड़ जमा होने पर तीनों युवक डर गए और बाइक स्टार्ट कर फरार हो गए। दुकानदारों ने भाग रहे युवकों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं रहे। सीसीटीवी फुटेज से एक युवक की पहचान बालमीचक निवासी मनीष कुमार के रूप में हुई। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।