Bihar weather alert : बिहार में 28 जनवरी से बारिश और घने कोहरे का अलर्ट, 25 जिलों में येलो अलर्ट जारी मुंगेर में झंडोत्तोलन के दौरान स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने, वीडियो वायरल कामेश्वर धार्मिक न्यास की बागडोर अब राज परिवार के कुमारों के हाथ, 108 मंदिरों के संरक्षण का संकल्प मोतिहारी में खेलने के दौरान 12 साल के बच्चे को लगी गोली, हालत नाजुक शंकराचार्य अपमान और UGC नियमों के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा, कौन हैं अलंकार अग्निहोत्री जानिये? बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला: SSB जवान को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में दहशत क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती सिक्सर के छह गोली छाती में रे.., कट्टा, कानून और कफन, सुलगते कटिहार की खौफनाक दास्तान गोपालगंज में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता की सूझबूझ से टली बड़ी घटना
25-Dec-2022 02:53 PM
MUZAFFARPUR: बिहार के सरकारी जमीनों पर भू-माफिया की बुरी नजर है। सरकारी जमीनों को भी बेचने से भूमाफिया पीछे नहीं रहते। मुजफ्फरपुर में डाकघर की करोड़ों की जमीन पर भी इनकी बुरी नजर थी। मोतीपुर बाजार स्थित डाकघर की जमीन की बोली भी लगा दी गयी थी।
5 करोड़ रुपये में इसका सौदा भी तय हो चुका था। भूमाफिया अब्दुल रहीम ने जमीन के खरीदार से मोटी रकम भी थाम लिया था। करीब 26 डिसमिल सरकारी जमीन को भूमाफिया बेचने के फिराक में लगे थे। लेकिन रजिस्ट्रार की तत्परता से भूमाफिया को डाकघर की जमीन बेचने में सफलता नहीं मिली। जमीन की रजिस्ट्री होते-होते रह गयी।
मामले पर सीओ ने बताया कि यह जमीन डाक विभाग की है। डाक विभाग के नाम से जमाबंदी कायम है। 70 के दशक में पोस्ट ऑफिस में आग लग गयी थी जिसमें कई कागजात जलकर खाक हो गये थे। तब से पोस्ट ऑफिस को दूसरी जगह पर शिफ्ट किया गया है। जमीन खाली देख भूमाफिया इसे बेचने में लगे थे। लेकिन रजिस्ट्रार की सजगता की वजह से भूमाफिया अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए।
MUZAFFARPUR: बिहार के सरकारी जमीनों पर भू-माफिया की बुरी नजर है। सरकारी जमीनों को भी बेचने से भूमाफिया पीछे नहीं रहते। मुजफ्फरपुर में डाकघर की करोड़ों की जमीन पर भी इनकी बुरी नजर थी। मोतीपुर बाजार स्थित डाकघर की जमीन की बोली भी लगा दी गयी थी।
5 करोड़ रुपये में इसका सौदा भी तय हो चुका था। भूमाफिया अब्दुल रहीम ने जमीन के खरीदार से मोटी रकम भी थाम लिया था। करीब 26 डिसमिल सरकारी जमीन को भूमाफिया बेचने के फिराक में लगे थे। लेकिन रजिस्ट्रार की तत्परता से भूमाफिया को डाकघर की जमीन बेचने में सफलता नहीं मिली। जमीन की रजिस्ट्री होते-होते रह गयी।
मामले पर सीओ ने बताया कि यह जमीन डाक विभाग की है। डाक विभाग के नाम से जमाबंदी कायम है। 70 के दशक में पोस्ट ऑफिस में आग लग गयी थी जिसमें कई कागजात जलकर खाक हो गये थे। तब से पोस्ट ऑफिस को दूसरी जगह पर शिफ्ट किया गया है। जमीन खाली देख भूमाफिया इसे बेचने में लगे थे। लेकिन रजिस्ट्रार की सजगता की वजह से भूमाफिया अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए।