President Droupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा में बड़ी चूक, लैंडिंग के दौरान हेलीपैड पर हेलिकॉप्टर के पहिए धंसे President Droupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा में बड़ी चूक, लैंडिंग के दौरान हेलीपैड पर हेलिकॉप्टर के पहिए धंसे Bihar Election 2025: ‘किसी मां ने ऐसा बच्चा पैदा नहीं किया है जो..’ बिहार के मंत्री जीवेश मिश्रा के बिगड़े बोल Bihar Election 2025: ‘किसी मां ने ऐसा बच्चा पैदा नहीं किया है जो..’ बिहार के मंत्री जीवेश मिश्रा के बिगड़े बोल Bihar Election : सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर बोला हमला, कहा – परिवार ने 15 साल में बिहार को लूटा, अब यह बना रहे प्लान Bihar Election 2025: शिक्षक की नौकरी छोड़ जनसुराज से बनना चाहते थे विधायक, छोटी सी चूक से सपना टूटा Bihar Election 2025: शिक्षक की नौकरी छोड़ जनसुराज से बनना चाहते थे विधायक, छोटी सी चूक से सपना टूटा आउटडेटेड परिवार की खुली किस्मत ! भूमिहार वोटर्स की भावना से खिलवाड़..एक ही फैमिली में 3 टिकट और बाकी ठन-ठन गोपाल, HAM-JDU ने सारा 'घी' अरूण कुमार की दाल में उडे़ल दिया Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मांझी की पार्टी को बड़ा झटका, पुराने साथी ने दिया इस्तीफा; निर्दलीय मैदान में उतरे Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मांझी की पार्टी को बड़ा झटका, पुराने साथी ने दिया इस्तीफा; निर्दलीय मैदान में उतरे
22-Feb-2021 01:39 PM
DESK : भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और बेहतरीन सिंगर पवन सिंह वैसे तो आये दिन सुर्ख़ियों में रहते हैं और इनदिनों काफी व्यस्त भी चल रहे हैं. कुछ दिनों पहले पवन सिंह ने अपनी फिल्म 'मेरा भारत महान' की शूटिंग यूपी के जौनपुर में पूरी की थी जहां उनको यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से ख़ास सुरक्षा मुहैया कराई गई थी. आपको बता दें कि ये सुरक्षा सेट पर मौजूद सभी कलाकारों को मुहैया कराई गई थी. और अब खबर है कि पवन सिंह अपनी एक और फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. उनकी नई फिल्म 'हमार स्वाभिमान' की घोषणा हो गई है, जिसकी शूटिंग भी उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में ही होनी है. इस बात की जानकारी फिल्म के प्रोड्यूसर "राम शर्मा" ने दी है.
राम शर्मा जो कि भारतीय मूल के पोलैंड निवासी एनआरआई हैं, उन्होंने बताया कि भोजपुरी स्टार पवन सिंह स्टारर भोजपुरी फ़िल्म ‘हमार स्वाभिमान’ की शूटिंग 3 मार्च से शुरू होगी. आपको बता दें कि यह फिल्म एक बड़ी बजट की फिल्म है और इसकी शूटिंग लोकेशन उत्तर प्रदेश की प्रतापगढ़ है, जहां यह फ़िल्म शूट होगी.
बात करें अगर फ़िल्म के निर्देशक की तो इस फिल्म को चंद्रभूषण मणि निर्देशित करेंगे. चंद्रभूषण ने फिल्म की पूरी कास्ट की भी घोषणा कर दी है, जिसमें पवन सिंह के साथ खुद एनआरआई राम शर्मा भी नज़र आने वाले हैं. वे इस फ़िल्म में पवन सिंह के बड़े भाई यानी ठाकुर के रोल में नज़र आएंगे. वहीं, फ़िल्म में डिंपल सिंह, किरण सिंह और वीणा पांडेय लीड एक्ट्रेस होंगी. इसके अलावा अमरेंद्र सिंह बिहारी, कमाल कृष्णा विलेन के तौर पर, गुलशन कुमारी, रिया, ज्योति, आशिका, ज्योति पांडेय, राज शर्मा और आकृति नेगी जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिका में होंगे साथ ही फ़िल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा होंगे.
पोलैंड में रहने वाले भारतीय मूल के निर्माता राम शर्मा ने कहा कि फिल्म 'हमार स्वाभिमान' में पोलैंड और भोजपुरी संस्कृति का एक्सचेंज होगा. उन्होंने आगे बताया कि पवन सिंह के पोलैंड में चाहनेवालों की कमी नहीं है. इसलिए उन्हें पूर्ण विश्वास है कि फ़िल्म वहां खूब पसंद किया जाएगा. इस फिल्म में कहानी के साथ सुरीले गीत संगीत भी होंगे, जिसके कंपोजर छोटे बाबा हैं. डीओपी देवेंद्र तिवारी हैं और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर निशांत सिंह हैं.