किशनगंज आवासीय विद्यालय में फूड पॉइजनिंग: 16 छात्राएं बीमार, एक की हालत नाज़ुक पटना में साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़: 25 मोबाइल-लैपटॉप के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार बिहार के गृह मंत्री ने कर दिया बड़ा ऐलान, कहा..लालू की प्रॉपर्टी सीज कर गरीब बच्चों के लिए खोलेंगे स्कूल मुजफ्फरपुर में बड़ी कार्रवाई: पोखरेरा टोल प्लाजा से 11 कार्टन अवैध शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार पटना में धूमधाम के साथ मनाया गया TCH EDUSERV का स्थापना दिवस, स्कॉलरशिप योजना की हुई घोषणा पटना में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल: कदमकुआं–कोतवाली–गांधी मैदान सहित कई थानों के थानाध्यक्ष बदले, देखिये पूरी लिस्ट भाई वीरेंद्र के खिलाफ पटना सिविल कोर्ट में चार्जशीट दायर, राजद विधायक को हो सकती है 7 साल की सजा! 7 जिलों को जोड़ेगा आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे, 40 फीसदी पूरा हुआ बिहार के पहले हाई-स्पीड रोड नेटवर्क का काम Bihar Ias Transfer: बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का ट्रांसफर-पोस्टिंग, पूरी लिस्ट देखें... विश्वस्तरीय बनेगा भीमबांध वन्यजीव अभ्यारण, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के दिए निर्देश
01-Jul-2020 08:14 AM
PATNA: भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस रानी चटर्जी को एक शख्स कई सालों से परेशान कर रहा है. फेसबुक पर रानी को लेकर कई गंदे कमेंट और पोस्ट कर रहा है. जिससे रानी परेशान हो गई है. रानी ने कहा कि मैं तनाव मं जी रहीं हूं. मै परेशान होकर सुसाइड कर सकती हूं.

इसके बारे में रानी ने कहा कि’’मैं बहुत ज़्यादा अब डिस्टर्ब हो चुकी हूं अक्सर मैं स्ट्रॉन्ग बने रहने की और पॉजिटिव बने रहने की बात करती हूं, लेकिन अब और नहीं हो पा रहा है. ये आदमी कई सालों से मेरे बारे में ना जाने कितनी गंदी गंदी बातें फेसबुक पर लिख रहा है. मैंने बहुत इग्नोर करने की कोशश की. मैंने कई लोगों से बात की पर सबने कहा कि इग्नोर करो. लेकिन मैं भी तो इंसान हूं.’’

तनाव में जी रही हूं
रानी ने आगे लिखा है कि ‘’मोटी हूं में बुढ़िया हूं या में कोई काम करती हूं तो ये इतनी भद्दी बातें लिखता है लोग मुझे ये सब भेजते है और कहते है इग्नोर करो. अब नहीं हो सकता इग्नोर. मैं कई सालों से इस बात को लेकर काफी परेशान हों चुकी हूं. मानसिक तनाव से गुजर रही हूं. ये शायद चाहता है कि में अपनी जान दे दूं. इसकी वजह से मेरी निजी ज़िन्दगी में बहुत तनाव हैं मैं मुंबई पुलिस से ये मेरी गुजारिश है अगर मै कुछ कर लेती ही तो इसका जिममेदार धंनजय सिंह होगा. ‘’

साइबर सेल में की शिकायत
रानी ने कहा कि ‘’मैंने साइबर सेल में भी इसकी शिक़ायत की थी, लेकिन वहां पर कहा गया कि इसने मेरा नाम नहीं लिखा है. लेकिन मैं जानती हूं ये सिर्फ मेरे लिए लिखता है इसके ऐसे पोस्ट पर लोग मेरा नाम लिख कर गंदी गंदी गालियां लिखते है और ये उसके मज़े लेता है. मैं हताश हो चुकी हूं अब हिम्मत नहीं बची या तो मैं आत्महत्या कर लूं. क्यूकि मैं बहुत बुरे डिप्रेशन से गुजर रही हूं इसकी वजह से कई सालो से. अब और नहीं होता बर्दाश्त.’’