मुंगेर में झंडोत्तोलन के दौरान स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने, वीडियो वायरल कामेश्वर धार्मिक न्यास की बागडोर अब राज परिवार के कुमारों के हाथ, 108 मंदिरों के संरक्षण का संकल्प मोतिहारी में खेलने के दौरान 12 साल के बच्चे को लगी गोली, हालत नाजुक शंकराचार्य अपमान और UGC नियमों के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा, कौन हैं अलंकार अग्निहोत्री जानिये? बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला: SSB जवान को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में दहशत क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती सिक्सर के छह गोली छाती में रे.., कट्टा, कानून और कफन, सुलगते कटिहार की खौफनाक दास्तान गोपालगंज में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता की सूझबूझ से टली बड़ी घटना मुजफ्फरपुर में देशभक्ति का महासैलाब: 1100 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकली भव्य तिरंगा यात्रा
30-Jan-2023 10:51 AM
By First Bihar
BEGUSARAI: बिहार में चोरी- डकैती, हत्या जैसे अपराध कि घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। एक बार अपराधियों ने लुट की घटना को अंजाम दिया है। आधी रात को डकैतों ने एक स्वर्ण व्यवसाई के दुकान को अपना शिकार बनाया। डैकतों के आवाज से जब घर वालों की नीन्द खुली तो, डकैतों ने उन पर हथियारों से हमला कर दिया। जिसमें घर के कई परिजन घायल हो गए।
आधी रात को घर में घुसे चोर
बता दें यह घटना बेगूसराय में थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई है। रविवार की रात करीब दो बजे लगभग आधा दर्जन की संख्या में डकैत एक दुकान में दाखिल हुए, और डकैती के घटना को अंजाम दे दिया। इतना ही नहीं डकैतों ने दुकानदार के घर में भी घुसकर डकैती करने का प्रयास किया। शोर के कारण घर वालों की नीन्द खुली तो डकैतों ने घर के चार सदस्यों को पीट- पीट कर जख्मी कर दिया। आपको बता दें कि फिलहाल पूरे मामला की जांच पुलिस कर रही है।
80000 नगद, चांदी के बर्तन चुराए
बताया जा रहा है कि रात के करीब 2:00 बजे आधा दर्जनों की संख्या में डकैत दुकान के अंदर दाखिल हुए थे जिसके बाद गल्ला में रखे 80000 नगद चांदी के बर्तन सहित कई समानों की चोरी की। दुकान में आवाज सुनकर जैसे ही घर के लोग जगे डकैतों ने उन पर हमला शुरू कर दिया । इस हमले में रमन चौधरी, प्रेम चौधरी और बजरंग चौधरी का सर फट गया और गंभीर रूप से जख्मी है। वही सोनू चौधरी के पेट से गोली छूकर निकल गई । मौके पर घटना की सूचना पाकर मंझौल डीएसपी मंझौल थानेदार चेरिया बरियारपुर थानेदार दल बल के साथ पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं। जहां दुकान के बाहर गली से एक पोटली बरामद हुआ है जिसमें चांदी बरामद किया गया है। वहीं घटनास्थल से एक खोखा भी पुलिस ने बरामद किया है।
फिलहाल पुलिस ने दुकान के भीतर किसी भी शख्स को जाने से मना कर दिया है।। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश दिख रहा है। पुलिस इस पूरे मामले के उद्भेदन के लिए डॉग स्क्वायड का सहारा ले सकती है। वहीं पुलिस दुकान और उसके अगल-बगल के दुकानों में लगे सीसीटीवी को खंगालने में भी जुटी हुई है।
BEGUSARAI: बिहार में चोरी- डकैती, हत्या जैसे अपराध कि घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। एक बार अपराधियों ने लुट की घटना को अंजाम दिया है। आधी रात को डकैतों ने एक स्वर्ण व्यवसाई के दुकान को अपना शिकार बनाया। डैकतों के आवाज से जब घर वालों की नीन्द खुली तो, डकैतों ने उन पर हथियारों से हमला कर दिया। जिसमें घर के कई परिजन घायल हो गए।
आधी रात को घर में घुसे चोर
बता दें यह घटना बेगूसराय में थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई है। रविवार की रात करीब दो बजे लगभग आधा दर्जन की संख्या में डकैत एक दुकान में दाखिल हुए, और डकैती के घटना को अंजाम दे दिया। इतना ही नहीं डकैतों ने दुकानदार के घर में भी घुसकर डकैती करने का प्रयास किया। शोर के कारण घर वालों की नीन्द खुली तो डकैतों ने घर के चार सदस्यों को पीट- पीट कर जख्मी कर दिया। आपको बता दें कि फिलहाल पूरे मामला की जांच पुलिस कर रही है।
80000 नगद, चांदी के बर्तन चुराए
बताया जा रहा है कि रात के करीब 2:00 बजे आधा दर्जनों की संख्या में डकैत दुकान के अंदर दाखिल हुए थे जिसके बाद गल्ला में रखे 80000 नगद चांदी के बर्तन सहित कई समानों की चोरी की। दुकान में आवाज सुनकर जैसे ही घर के लोग जगे डकैतों ने उन पर हमला शुरू कर दिया । इस हमले में रमन चौधरी, प्रेम चौधरी और बजरंग चौधरी का सर फट गया और गंभीर रूप से जख्मी है। वही सोनू चौधरी के पेट से गोली छूकर निकल गई । मौके पर घटना की सूचना पाकर मंझौल डीएसपी मंझौल थानेदार चेरिया बरियारपुर थानेदार दल बल के साथ पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं। जहां दुकान के बाहर गली से एक पोटली बरामद हुआ है जिसमें चांदी बरामद किया गया है। वहीं घटनास्थल से एक खोखा भी पुलिस ने बरामद किया है।
फिलहाल पुलिस ने दुकान के भीतर किसी भी शख्स को जाने से मना कर दिया है।। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश दिख रहा है। पुलिस इस पूरे मामले के उद्भेदन के लिए डॉग स्क्वायड का सहारा ले सकती है। वहीं पुलिस दुकान और उसके अगल-बगल के दुकानों में लगे सीसीटीवी को खंगालने में भी जुटी हुई है।