ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में ₹5 के लिए 70 वर्षीय की हत्या, स्थानीय लोगों ने जमकर मचाया बवाल Bihar News: हत्या की सुपारी देकर भाई ने रचा खून का खेल, चार शूटर गिरफ्तार मुख्य सचिव ने दिए निर्देश: योग्य लाभार्थियों को मिले राशन कार्ड, PDS दुकानों की रिक्तियां शीघ्र भरें, Zero Office Day अभियान में सख्ती कैमूर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायकेवालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया जहर देकर मारने का आरोप Bihar: सोनपुर में मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन, पौधारोपण समेत कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन Bihar: सोनपुर में मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन, पौधारोपण समेत कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन Buxar News: विश्वामित्र सेना ने निकाली ‘सनातन जोड़ो यात्रा’, धार्मिक एकता और आस्था का अनूठा संगम Buxar News: विश्वामित्र सेना ने निकाली ‘सनातन जोड़ो यात्रा’, धार्मिक एकता और आस्था का अनूठा संगम वीरपुर में किसान सम्मान समारोह: संजीव मिश्रा ने सैकड़ों किसानों को किया सम्मानित World Athletics Championship 2025: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, पहले ही थ्रो में किया क्वालिफाई

पटना में स्कूल टीचर बच्चे को मोबाइल में अश्लील वीडियो दिखाकर करती थी गंदा काम, मना करने पर करती थी पिटाई

पटना में स्कूल टीचर बच्चे को मोबाइल में अश्लील वीडियो दिखाकर करती थी गंदा काम, मना करने पर करती थी पिटाई

06-Nov-2019 09:21 PM

PATNA: बुद्धा कॉलोनी में स्थिति बीडी पब्लिक स्कूल की शिक्षिका बच्चे के साथ छेड़छाड़ करती थी. उसके नाजुक अंगों को टच करती थी. इसके बाद बच्चे को डराकर रखती थी. कहती थी कि अगर किसी को बताया तो तुम्हारा नाम स्कूल से कटवा देंगे. जिसके बाद किसी स्कूल में तुम्हारा नाम नहीं लिखा पाएगा. शिक्षिका के हरकतों से परेशान 5वीं का छात्र कुछ बोल नहीं पाता था.

दिखाती थी गंदा वीडियो

बच्चे की मां ने आरोप लगाया कि बच्चे की छुट्टी डेढ़ बजे हो जाती थी. फिर भी वह बच्चे को रोककर अपने केबिन में रखती थी. पूछने पर बोलती थी कि वह पांच बजे जाएगा. उसके स्कूल में ट्यूशन पढ़ाना है. बच्चे की मां ने आरोप लगाया कि टीचर बच्चे को मोबाइल में गंदा वीडियो दिखाती थी. फिर बच्चे के साथ बाथरूम में गंदा काम करती थी. जब बच्चा मना करता था तो उसकी बेरहमी से पिटाई करती थी, उनके नाजुक अंगों को मसलती थी. जिसके कारण बच्चे के शरीर में कई जगहों पर सूजन हो गया है. धमकी देती थी की वह डायरेक्टर की साली है. शिक्षिका के हरकतों से बच्चा मानसिक रुप से परेशान हो गया था. 


मां ने पुलिस से कार्रवाई की मांग

छात्र के मां ने महिला शिक्षिका के कई गंदी हरकतों का पुलिस को दिए गए आवेदन में जिक्र किया है. छात्र के मां ने आरोप लगाया है कि जब शिक्षिका से पूछी तो बोली की वह आपसे और आपके बच्चे से माफी मांग लेगी. लेकिन पुलिस के पास शिकायत मत किजिएगा. 

सीसीटीवी का फुटेज डिलीट

शिकायत के बाद जब स्कूल में पुलिस पहुंची तो सीसीटीवी फुटेज लेने की कोशिश की. लेकिन स्कूल की ओर से बताया गया है कि एक सप्ताह के बाद का फुटेज अपने ऑटो डिलिट हो जाता है. पूछताछ के बाद पुलिस वापस लौट गई. 

मां बोली- नहीं मिला इंसाफ तो करूंगी सुसाइड

बच्चे की मां ने कहा कि जानबूझकर इस शिक्षिका पर कार्रवाई नहीं की जा रही है. अगर कार्रवाई नहीं होगी तो मैं बच्चे के साथ पटना के कारगिल चौक पर सुसाइड करूंगी. क्योंकि स्कूल प्रबंधन और पुलिस की मिली भगत के कारण मुझे इंसाफ नहीं मिल पा रहा है. वही, स्कूल प्रबंधन ने इस मामले को गलत करार देने पर तूला है. प्रबंधन ने कहां कि यह शिकायत निराधार है. इसकी जांच कमिटी गठित कर किया जा चुका है. आरोप गलत है.