ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में सिपाही बहाली पेपर लीक का आरोपी अरेस्ट, मास्टरमाइंड संजीव मुखिया का है करीबी; दो साल से था फरार Bihar Crime News: बिहार में सिपाही बहाली पेपर लीक का आरोपी अरेस्ट, मास्टरमाइंड संजीव मुखिया का है करीबी; दो साल से था फरार Khan Sir: स्वतंत्रता दिवस समारोह के बीच पटना के इस थाने में क्यों पहुंच गए खान सर? होने लगी यह चर्चा Khan Sir: स्वतंत्रता दिवस समारोह के बीच पटना के इस थाने में क्यों पहुंच गए खान सर? होने लगी यह चर्चा Bihar Crime News: बिहार में लापता कोचिंग टीचर का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में लापता कोचिंग टीचर का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका Patna Crime News: पटना में PMCH के ट्रॉली ठेकेदार की चाकू मारकर हत्या, पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम देने की आशंका Patna Crime News: पटना में PMCH के ट्रॉली ठेकेदार की चाकू मारकर हत्या, पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम देने की आशंका Bihar News: बिहार में सरकारी चावल की कालाबाजारी, गोदाम से 350 मीट्रिक टन चावल गायब; बोरियों में निकलीं ईंटें Bihar Politics: ‘अफीम की खेती करते हैं, उनको सांसद नहीं मानता’ गोपाल मंडल का JDU सांसद अजय मंडल पर नया आरोप

बापू सभागार में लोजपा (रामविलास) मनाएगा 24वाँ स्थापना दिवस, लोकसभा चुनाव को लेकर सभी सीटों पर तय होगी रणनीति

बापू सभागार में लोजपा (रामविलास) मनाएगा 24वाँ स्थापना दिवस, लोकसभा चुनाव को लेकर सभी सीटों पर तय होगी रणनीति

23-Nov-2023 05:02 PM

By First Bihar

PATNA : 28 नवंबर को लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास) का 24वाँ स्थापना दिवस है। साल 2000 में इसी दिन हमारे पार्टी के नेता रामविलास पासवान ने इसकी स्थापना की थी। ऐसे में इस दफे भी पटना के बापू सभागार में लोजपा (रामविलास) का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है।


मिली जानकारी के अनुसार, लोजपा ( रामविलास) की स्थापना दिवस के समारोह के मौके पर पूरे बिहार से पार्टी के कार्यकर्ता बापू सभागार आएंगे। किस दौरान पार्टी के विचारधारा  को आगे बढ़ने का काम किया जाएगा। हम लोगों की पार्टी का उद्देश्य है बिहार फर्स्ट- बिहारी फर्स्ट को आगे मानना और आगे भी इसे करता रहना है।


लोजपा के नेता संजय सिंह ने कहा कि पिछले 30-32 सालों में बिहार काफी पीछे हो गया है ऐसे में इस बिहार को आगे बढ़ाने के लिए हमारी पार्टी हरसंभव प्रयास कर रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी का जो विजन है उसे आगे बढ़ते रहना हैं। आज अपराधी किस तरह से बेलगाम होकर घूम रहे हैं उसी को लेकर हमलोग चर्चा कर रहे हैं।


इसलिए कुछ दिनों से जिस तरह  मुजफ्फरपुर, लखीसराय और अन्य शहरों में अपराधी घटनाएं बढ़े हैं यह नीतीश सरकार के कानून व्यवस्था का पोल खोलता है। राज्य में अपराधी बेख़ौफ़ घूम रहे हैं। उन्हें कहीं से भी पुलिस प्रसाशन का डर नहीं है। लेकिन, हमारी पार्टी कहीं भी किसी की भी कानून का हाथ में नहीं लेने देगा। हमलोग हनेशा से बिहार फर्स्ट- बिहारी फर्स्ट को आगे बढ़ाते रहते हैं। 


वहीं, आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर लाजपा नेता संजय सिंह ने कहा कि हम लोग इसकी तैयारी कर रहे हैं हमारे पार्टी के नेता पदाधिकारी इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं। हमारा संगठन पूरे प्रदेश के सभी सीटों पर मजबूत है और हम लोग हर तरफ से अपनी तैयारी कर रहे हैं। हम लोग अकेले लडे या हमारे गठबंधन के जो भी साथी चुनाव लड़ेंगे सब लोग एक दूसरे को सपोर्ट करते हुए चुनाव जीतेंगे।

उधर, लोजपा (आर ) के स्थापना दिवस के समारोह को लेकर वैशाली में गायत्री महायज्ञ के आयोजन के लिए ध्वजारोहण का आयोजन किया गया। जिसमें  मुख्य अतिथि के रूप मे लोक जनशक्ति (रामविलास)के प्रदेश के प्रचार प्रसार प्रमुख सह मुजफ्फरपूर जिला के संगठन प्रभारी  संजय कुमार सिंह उपस्थित हुए। उनके द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

उधर, समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि लोगो से 28नवमबर को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)के स्थापना दिवस समारोह मे अधिक से अधिक संख्या मे शामिल होने के लिए लोगो से आग्रह किए। इस आयोजन मे वैशाली के प्रभारी डॉक्टर रजनिश कुमार, वैशाली प्रखण्ड अध्यझ अनिल पासवान, पटेढी बेलसर प्रखण्ड अध्यझ अजेश कुमार सिंह, प्रखण्ड उपाध्यझ महेश प्रसाद सिंह उपस्थित हुए।