Bihar News: बिहार के इस एयरपोर्ट पर अब रात्रि में भी होगी विमानों की आवाजाही, इस महीने से मिलेगी सुविधा Railway Jobs: 10वीं पास युवाओं को रेलवे में नौकरी का मौका, इस दिन से आवेदन शुरू.. Bihar News: पटना ट्रैफिक को मिलेगी बड़ी राहत, इस महीने से शुरू होगा दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर; जानिए क्या है नया अपडेट Vinay Kumar IAS : IAS विनय कुमार की बिहार वापसी, केंद्र से लौटकर संभालेंगे नई बड़ी जिम्मेदारी Bihar News: बिहार में डेयरी उद्योग और भैसों पालन पर जोर, जानें क्या है पूरा प्लान? Bhai Virendra MLA : दलित पंचायत सचिव से अपमान और धमकी का मामला, मनेर विधायक भाई वीरेंद्र के केस की सुनवाई अब एमपी-एमएलए कोर्ट में Bihar Home Department : गृह विभाग का बड़ा निर्देश: सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को 15 फरवरी तक देना होगा चल-अचल संपत्ति का ब्योरा IPL 2026 Auction: कौन हैं IPL 2026 के 10 सबसे महंगे खिलाड़ी? 19–20 साल के युवा खिलाड़ियों पर भी लगी भारी बोली Chandan Mishra Murder Case: क्या खुलेगा चंदन मिश्रा मर्डर केस का राज? बंगाल जेल से पटना लाया गया शेरू Bihar Weather: पटना समेत राज्य में सुबह छाया रहेगा कोहरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
23-Nov-2023 05:02 PM
By First Bihar
PATNA : 28 नवंबर को लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास) का 24वाँ स्थापना दिवस है। साल 2000 में इसी दिन हमारे पार्टी के नेता रामविलास पासवान ने इसकी स्थापना की थी। ऐसे में इस दफे भी पटना के बापू सभागार में लोजपा (रामविलास) का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, लोजपा ( रामविलास) की स्थापना दिवस के समारोह के मौके पर पूरे बिहार से पार्टी के कार्यकर्ता बापू सभागार आएंगे। किस दौरान पार्टी के विचारधारा को आगे बढ़ने का काम किया जाएगा। हम लोगों की पार्टी का उद्देश्य है बिहार फर्स्ट- बिहारी फर्स्ट को आगे मानना और आगे भी इसे करता रहना है।
लोजपा के नेता संजय सिंह ने कहा कि पिछले 30-32 सालों में बिहार काफी पीछे हो गया है ऐसे में इस बिहार को आगे बढ़ाने के लिए हमारी पार्टी हरसंभव प्रयास कर रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी का जो विजन है उसे आगे बढ़ते रहना हैं। आज अपराधी किस तरह से बेलगाम होकर घूम रहे हैं उसी को लेकर हमलोग चर्चा कर रहे हैं।
इसलिए कुछ दिनों से जिस तरह मुजफ्फरपुर, लखीसराय और अन्य शहरों में अपराधी घटनाएं बढ़े हैं यह नीतीश सरकार के कानून व्यवस्था का पोल खोलता है। राज्य में अपराधी बेख़ौफ़ घूम रहे हैं। उन्हें कहीं से भी पुलिस प्रसाशन का डर नहीं है। लेकिन, हमारी पार्टी कहीं भी किसी की भी कानून का हाथ में नहीं लेने देगा। हमलोग हनेशा से बिहार फर्स्ट- बिहारी फर्स्ट को आगे बढ़ाते रहते हैं।
वहीं, आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर लाजपा नेता संजय सिंह ने कहा कि हम लोग इसकी तैयारी कर रहे हैं हमारे पार्टी के नेता पदाधिकारी इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं। हमारा संगठन पूरे प्रदेश के सभी सीटों पर मजबूत है और हम लोग हर तरफ से अपनी तैयारी कर रहे हैं। हम लोग अकेले लडे या हमारे गठबंधन के जो भी साथी चुनाव लड़ेंगे सब लोग एक दूसरे को सपोर्ट करते हुए चुनाव जीतेंगे।

उधर, लोजपा (आर ) के स्थापना दिवस के समारोह को लेकर वैशाली में गायत्री महायज्ञ के आयोजन के लिए ध्वजारोहण का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे लोक जनशक्ति (रामविलास)के प्रदेश के प्रचार प्रसार प्रमुख सह मुजफ्फरपूर जिला के संगठन प्रभारी संजय कुमार सिंह उपस्थित हुए। उनके द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

उधर, समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि लोगो से 28नवमबर को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)के स्थापना दिवस समारोह मे अधिक से अधिक संख्या मे शामिल होने के लिए लोगो से आग्रह किए। इस आयोजन मे वैशाली के प्रभारी डॉक्टर रजनिश कुमार, वैशाली प्रखण्ड अध्यझ अनिल पासवान, पटेढी बेलसर प्रखण्ड अध्यझ अजेश कुमार सिंह, प्रखण्ड उपाध्यझ महेश प्रसाद सिंह उपस्थित हुए।