ब्रेकिंग न्यूज़

जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन

बालू उठाव को लेकर विवाद, पुलिस-पब्लिक के बीच झड़प, मौके पर पहुंची 4 थाने की पुलिस

बालू उठाव को लेकर विवाद, पुलिस-पब्लिक के बीच झड़प, मौके पर पहुंची 4 थाने की पुलिस

06-Jun-2023 10:08 PM

By Dhiraj Kumar Singh

JAMUI: जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के बल्लोपुर गांव में बालू उठाव के दौरान मंगलवार शाम पुलिस पब्लिक के बीच झड़प हो गई। इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा पुलिस बल पर पथराव कर दिया गया।हालांकि इस घटना में किसी भी पुलिस पदाधिकारी के घायल होने की सूचना नहीं है। इस दौरान घटनास्थल पर  जिले के चार थाने की पुलिस कैंप कर रही है।


मिली जानकारी के अनुसार  खैरा थाना क्षेत्र के चांचो एवं बल्लोपुर बालू घाट पर संवेदक के द्वारा बार उठाव किया जा रहा था। इस दौरान मंगलवार शाम कुछ ग्रामीण वहां पहुंचे और उन्होंने बालू उठाव बंद करा दिया।घाट के संवेदक ने बताया कि विभाग के द्वारा हमें जो क्षेत्र आवंटित किया गया है।हम उस क्षेत्र के अंदर ही बालू का उठाव कर रहे थे।


लेकिन ग्रामीण बेवजह आकर विरोध जताने लगे।उनके द्वारा जेसीबी चालक तथा वहां उपस्थित कर्मियों के साथ मारपीट भी की गई।इस मामले कि सूचना पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही  खैरा थाना के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे।इसके बाद ग्रामीणों ने उन पर पथराव कर दिया।ग्रामीणों का कहना है कि संवेदक को केवल चांचो घाट में ही बालू उठाव करने का लाइसेंस दिया गया है।


लेकिन उनके द्वारा बल्लोपुर के निजी जमीनों में भी उठाव का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस जगह पर बालू उठाव किया जा रहा था वहां एक बगीचा लगा हुआ है और उनके द्वारा उस बगीचे को काटकर बालू उठाव किया जा रहा है। जब हमने इसका विरोध किया तब उनके द्वारा जोर-जबरदस्ती की गई।हालांकि इस मामले के बाद बढ़े तनाव को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है।


खैरा थाना के अलावा मौके पर जमुई सदर थाना, सोनो थाना तथा गरही थाना की पुलिस टीम बुलाई गई है।समाचार संप्रेषण तक पुलिस मौके पर ही कैंप कर रही थी।घटनास्थल पर खैरा थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान, जमुई सदर थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी, गरही थानाध्यक्ष अमरेश कुमार, सोनो थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंच चुके थे तथा सभी आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही थी। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है।