बिहार स्वास्थ्य विभाग में बड़ी प्रोन्नति: 1,222 डॉक्टरों को ACP–DACP लाभ, सूची वेबसाइट पर जारी गोपालगंज में बुलडोजर एक्शन: सड़कों को कराया गया अतिक्रमण मुक्त Traffic Challan: मनमाने ढंग से काटे जा रहे ट्रैफिक चालान के खिलाफ HC में याचिका दायर, पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार से मांगा जवाब Traffic Challan: मनमाने ढंग से काटे जा रहे ट्रैफिक चालान के खिलाफ HC में याचिका दायर, पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार से मांगा जवाब Patna School News: खतरे में पटना के 67 प्राइवेट स्कूलों का रजिस्ट्रेशन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए जांच के दिए आदेश Patna School News: खतरे में पटना के 67 प्राइवेट स्कूलों का रजिस्ट्रेशन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए जांच के दिए आदेश BPSC 70वीं मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी, 5,401 अभ्यर्थी हुए सफल BIG BREAKING: नितिन नबीन के इस्तीफे के बाद दिलीप जायसवाल और विजय कुमार सिन्हा को मिली बड़ी जिम्मेदारी Bihar Crime News: DIG के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी, पुलिस ने साइबर क्रिमिनल को राजस्थान से किया अरेस्ट Bihar Crime News: DIG के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी, पुलिस ने साइबर क्रिमिनल को राजस्थान से किया अरेस्ट
23-Oct-2024 07:41 AM
By First Bihar
PATNA : बिहार में होने वाले पैक्स चुनाव के लिए डेट शीट जारी कर दिया गया है। इस बार इस पद के लिए सूबे के अंदर मतदान 26 नवंबर से 3 दिसंबर तक होंगे। इसके लिए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 25 अक्टूबर शुक्रवार को हो जाएगा। पैक्स चुनाव में वोटर बैलेट पेपर यानी मतपत्र से वोट डालेंगे। इस बीच अगले महीने से होने वाले पैक्स (प्राथमिक कृषि ऋण समिति) चुनाव के लिए दावा-आपत्ति का समय मंगलवार को समाप्त हो गया है।
वहीं,अब दावा-आपत्ति के आवेदनों के निस्तारण के बाद 25 अक्टूबर को फाइनल वोटर लिस्ट प्रकाशित की जाएगी। इसी लिस्ट के अनुसार चुनाव कराए जाएंगे। पैक्स चुनाव के लिए वोटिंग बैलेट पेपर से होगी। हर पद के लिए अलग-अलग रंग का बैलेट पेपर यानी मत-पत्र होगा। अध्यक्ष पद के लिए लाल रंग निर्धारित किया गया है।
मालूम हो कि बिहार में इस बार 6422 पैक्सों में चुनाव हो रहा है। पांच चरणों में चुनाव 26 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच संपन्न होंगे। इस बार भी पदों के हिसाब से अलग-अलग रंग के मतपत्र होंगे। मतपत्रों की गिनती में आसानी होने के चलते यह निर्णय लिया गया है। बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने सभी निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश भेजते हुए इसी हिसाब से तैयारी करने को कहा है।
पैक्स में निदेशक मंडल के कुल 12 सदस्यों के लिए चुनाव हो रहे हैं। इसमें अध्यक्ष और सचिव का पद अनारक्षित है। शेष पदों में से 50 फीसदी यानी पांच पद महिलाओं के अलग-अलग वर्गों के लिए हैं। हरा रंग: पिछड़ा वर्ग एनेक्सर-2 कोटि से प्रबंध समिति सदस्य के दो पदों के लिए होगा। एक महिला उम्मीदवार एवं शेष उम्मीदवारों में से एक पुरुष अथवा अन्य महिला उम्मीदवार के नाम के सामने मुहर लगानी है।
जबकि लाल रंग अध्यक्ष पद के लिए होगा। इस मतपत्र पर अंकित उम्मीदवारों में से अपनी पसंद के एक उम्मीदवार के नाम के सामने स्वस्तिक चिह्न वाली मुहर लगानी है।सफेद रंग अतिपिछड़ा वर्ग एनेक्सर-1 कोटि से प्रबंध समिति सदस्य के दो पदों के लिए होगा। एक महिला उम्मीदवार एवं शेष उम्मीदवारों में से एक पुरुष अथवा अन्य महिला उम्मीदवार के नाम के सामने मुहर लगानी है।
इधर आसमानी रंग अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति कोटि से प्रबंध समिति सदस्य के दो पदों के लिए होगा। इनमें एक महिला उम्मीदवार एवं शेष उम्मीदवारों में से एक पुरुष अथवा अन्य महिला उम्मीदवार के नाम के सामने मुहर लगानी है। जबकि नारंगी रंग सामान्य कोटि से प्रबंध समिति के सदस्य के पांच पदों के लिए होगा। दो महिला उम्मीदवार एवं शेष उम्मीदवारों में से तीन पुरुष अथवा अन्य महिला उम्मीदवार के नाम के सामने मुहर लगानी है।