ब्रेकिंग न्यूज़

Patna News: नए साल के जश्न के बीच एक्टिव हुआ आद्य आपूर्ति विभाग, पटना में छापेमारी से हड़कंप; होटल और दुकान सील Patna News: नए साल के जश्न के बीच एक्टिव हुआ आद्य आपूर्ति विभाग, पटना में छापेमारी से हड़कंप; होटल और दुकान सील Imani Diya Smith: लायन किंग फेम इमानी दिया स्मिथ की चाकू मारकर हत्या, बॉयफ्रेंड पर फर्स्ट-डिग्री मर्डर का आरोप Bihar Politics: पटना के स्टेडियम में क्रिकेट खेलते नजर आए डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, खेल मंत्री श्रेयशी सिंह ने बॉल फेंका; और.. Bihar Politics: पटना के स्टेडियम में क्रिकेट खेलते नजर आए डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, खेल मंत्री श्रेयशी सिंह ने बॉल फेंका; और.. Bihar Crime News: पास मांगने पर फॉर्च्यूनर और डस्टर सवार आपस में भिड़े, बीच सड़क पर हुआ खूनी खेल Patna Metro: क्रिसमस पर लोगों को बड़ा झटका, पटना मेट्रो सेवा हुई ठप; सामने आई यह बड़ी वजह Patna Metro: क्रिसमस पर लोगों को बड़ा झटका, पटना मेट्रो सेवा हुई ठप; सामने आई यह बड़ी वजह Patna Zoo: नए साल में पटना जू के टिकट के दाम बढ़े, आज से ऑनलाइन बुकिंग शुरु Patna News: पटना के सरकारी अस्पताल में नवजात को बदलने का आरोप, घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा; बुलानी पड़ी पुलिस

BEGUSARAI NEWS: बहन के साथ मेला देखकर लौट रही मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म, 12 घंटे के भीतर पकड़ा गया टमाटर राय

BEGUSARAI NEWS: बहन के साथ मेला देखकर लौट रही मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म, 12 घंटे के भीतर पकड़ा गया टमाटर राय

13-Oct-2024 09:30 PM

By HARERAM DAS

BEGUSARAI : बेगूसराय में विजयादशमी के दिन मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी थी। जहां एक मासूम बच्ची के साथ वहसी दरिदें ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। घटना के 12 घंटे के भीतर पुलिस ने दुष्कर्म के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। दुष्कर्म का आरोपी इतना शातिर निकला कि सामने आने के बाद पुलिस को चकमा दे रहा है। तभी पीड़ित बच्ची के बड़ी बहन ने आरोपी को पहचान लिया। 


जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को धड़ दबोचा। आरोपी की पहचान चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव के रहने वाले विपिन राय के बेटे आनंद कुमार उर्फ टमाटर राय के रूप में हुई है। बताया जाता कि सदर डीएसपी- 2 भास्कर रंजन के नेतृत्व में चकिया थाने की पुलिस ने 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर नगर थाने लेकर पहुंची। आरोपी दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद शातिर तरीके से पुलिस को चकमा दे रहा था। लेकिन पुलिसिया जांच में पता चला कि इस भीड़ में आरोपी द्वारा मेला देखने आई एक बच्ची को बहला फुसलाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। 


इस भीड़ में पीड़ित बच्ची की बड़ी बहन भी थी। पुलिस की पूछताछ में पीड़िता की बड़ी बहन ने आरोपी को पहचान लिया था। फिर पुलिस पीड़ित बच्ची के सामने आरोपी को लाया तो बच्ची ने उसकी पहचान की। सदर डीएसपी भास्कर रंजन-2 ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आनंद कुमार पर पहले से दो आर्म्स एक्ट मामले दर्ज हैं, दो बार जेल भी जा चुका है ।


बताया जा रहा है कि बच्ची को शनिवार की रात करीब 2 बजे चकिया थाना पुलिस ने एक चिमनी के पास सड़क किनारे से अर्धनग्न और बेहोशी की हालत में बरामद किया। जिसके बाद पुलीस उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया गया। वहीं दूसरी और बच्ची के मेला देखकर घर नहीं लौटने पर परिजन खोजबीन कर रहे थे। तभी बेगूसराय सदर अस्पताल में बच्ची की होने की जानकारी मिली जिसके बाद परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और उसकी पहचान हुई।  


वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए सदर डीएसपी-टू भास्कर रंजन के नेतृत्व में चकिया थाने की पुलीस पूरी टीम के साथ सदर अस्पताल पहुंचकर परिजनों से पूछताछ की। घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली। घटना के बाद एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची है पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। परिजनों ने बताया कि वह अपने पिता के साथ और बहन के साथ रात मेला देखने गई थी इसके बाद वह वापस नहीं लौटी। घटना के 12 घंटे के भीतर पुलिस ने दुष्कर्म के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।