ED Corruption: ED के असिस्टेंट डायरेक्टर ने बनाएं आय से दोगुना अधिक संपत्ति, CBI ने की कार्रवाई Bihar Crime News: सुबह-सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा बिहार, इलाके में दहशत; जांच में जुटी पुलिस Bihar News: “हम बाइक नहीं छोड़ेंगे… शाम में बड़ा बाबू 5000 मांगेंगे तो कहां से देंगे?" घूस मांगते दारोगा का ऑडियो वायरल, पुलिस ने की कार्रवाई IAS Niranjan Das: शराब घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, IAS अधिकारी निरंजन दास समेत कई गिरफ्तार बिहार में भूमि रिकॉर्ड डिजिटाइजेशन का अहम कदम, जिला स्तर से स्कैनिंग प्रमाण पत्र अनिवार्य RRB Group D Recruitment 2026: रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से कर सकते हैं आवेदन Patna Traffic Update: पटना के इन रास्तों पर नहीं चलेंगी ये गाड़ियां, जानें क्यों बदल गया रुट Bihar News: बिहार में नए अपार्टमेंट फ्लैट की जमाबंदी पर रोक, नई नियमावली के इंतजार में खरीदार परेशान Bihar Weather: बिहार में 28 दिसंबर तक शीत दिवस और घने कोहरे का अलर्ट, कई जिलों में बढ़ी ठंड बिहार के इस जिले में भूमि पैमाइश को लेकर विवाद, बिना जमीन नापी के लौटे राजस्व विभाग के अधिकारी
02-Dec-2024 02:47 PM
By First Bihar
DESK: मध्य प्रदेश स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के एक बयान को लेकर पंजाब में तनाव व्याप्त हो गया है। पंजाब के एक कट्टरपंथी ने धीरेंद्र शास्त्री को हत्या की धमकी दी है और उन्हें पंजाब आने की चुनौती दी है। कहा कि अब तेरी उल्टी गिनती शुरू हो गयी है पंजाब या अमृतसर में आकर दिखा।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल 18 मार्च को मुरादाबाद में एक धार्मिक कार्यक्रम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हरिहर मंदिर को लेकर बयान दिया था। यह कहा था कि अयोध्या में राम जी बैठ गए हैं। काशी में नंदी भगवान निकल आए हैं। यह मुहुर्त है। अब हरिहर मंदिर में भी जल्द ही अभिषेक और रुद्राभिषेक हो जाना चाहिए वहां भी पूजा-पाठ शुरू हो जानी चाहिए।
धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान को पंजाब के सिख कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर से जोड़ते हुए उन्हें हत्या की धमकी दे दी। कहा कि अब शास्त्री की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। परवाना ने शास्त्री को पंजाब आने की चुनौती देते हुए कहा कि वह इंदिरा गांधी और बेअंत सिंह की तरह धीरेंद्र शास्त्री को भी मार डालेंगे।
बता दें कि पंजाब के कपूरथला जिले के कादराबाद गांव में 26 से 30 नवंबर तक समागम चला था इसी दौरान मंच से बरजिंदर परवाना ने धीरेंद्र शास्त्री को यह धमकी देते हुए कहा कि बागेश्वर धाम वाले साधु ने बयान दिया है कि वह जो हरमंदिर है, वहां हम अपनी पूजा करेंगे। अभिषेक करेंगे और मंदिर बनाएंगे।
मैं उस साधू से यह कहता हूं कि तुम आओ लेकिन एक बात याद रखना कि हमने इंदिरा गांधी को मारा था। उसे अंदर पैर नहीं रखने दिया। यहां लाखों की फौज आई। उसे हमने गोलियों से भून दिया। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह को चंडीगढ़ में बम से उड़ाया। बागेश्वर वाले बाबा यह गांठ बांध ले कि आज से उसकी उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। अब तुझे भी मार डालेंगे। लेकिन पहले तू यहां आ तो सही। हरमंदिर साहिब तो दूर की बात है धीरेंद्र अमृतसर या पंजाब में आकर तो दिखाए।
धीरेंद्र शास्त्री को मिले धमकी के बाद विश्व हिंदू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने बरजिंदर परवाना को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने की मांग पुलिस से की है। उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री का बयान हरिहर मंदिर के संदर्भ में था, न कि स्वर्ण मंदिर या हरमंदिर के संबंध में था। परवाना ने शास्त्री के बयान को जानबूझकर तोड़-मरोड़कर सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश की है। पंजाब में इस तरह की धमकियां बेहद चिंताजनक हैं। पुलिस को इस मामले में तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए और शांति बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए।