ब्रेकिंग न्यूज़

Blue drum murder: नीले ड्रम से युवक की लाश मिलने से सनसनी, शव को गलाने के लिए डाला नमक; पत्नी-बच्चे और मकान मालिक का बेटा लापता Blue drum murder: नीले ड्रम से युवक की लाश मिलने से सनसनी, शव को गलाने के लिए डाला नमक; पत्नी-बच्चे और मकान मालिक का बेटा लापता कुत्ते से बुलेट टकराने पर महिला दारोगा की दर्दनाक मौत, अगले साल ही होने वाली थी शादी Bihar Politics: जब रेवंत रेड्डी ने बिहार के बच्चों को गाली दी तब क्यों चुप रहे? राहुल गांधी से प्रशांत किशोर ने पूछे तीखे सवाल Bihar Politics: जब रेवंत रेड्डी ने बिहार के बच्चों को गाली दी तब क्यों चुप रहे? राहुल गांधी से प्रशांत किशोर ने पूछे तीखे सवाल 22 अगस्त को पीएम मोदी का बिहार दौरा: गयाजी में 12 हजार करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात; डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने की तैयारियों की समीक्षा 22 अगस्त को पीएम मोदी का बिहार दौरा: गयाजी में 12 हजार करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात; डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने की तैयारियों की समीक्षा Bihar News: दिल के अरमां आंसुओं में बह गए ! न राज्यमंत्री का दर्जा मिला और न ही उप मंत्री का...'मानदेय' से ही करना पड़ेगा संतोष, स्वघोषित राज्यमंत्री बनते फिर रहे थे परिषद के 'महासचिव' Bihar News: शराबबंदी वाले बिहार में शराब की लूट, मेले में भीड़ में फंसी तस्करों की कार; लोगों में दारू लूटने की मच गई होड़ Bihar News: शराबबंदी वाले बिहार में शराब की लूट, मेले में भीड़ में फंसी तस्करों की कार; लोगों में दारू लूटने की मच गई होड़

अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ सीमा कुशवाहा ने VIP का दामन थामा, बोले मुकेश सहनी..सभी वर्ग के लोगों का स्वागत

अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ सीमा कुशवाहा ने VIP का दामन थामा, बोले मुकेश सहनी..सभी वर्ग के लोगों का स्वागत

09-Jul-2023 03:37 PM

By FIRST BIHAR

PATNA: अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ रोहतास की पूर्व जिला परिषद सदस्य सीमा कुशवाहा विकासशील इंसान पार्टी (VIP) में शामिल हो गईं हैं। उन्होंने आज मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी का दामन थामा है। विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो व बिहार के पूर्व मंत्री सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने सीमा कुशवाहा को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी। वही पार्टी में शामिल हुए सभी लोगों का भी स्वागत किया। इस मौके पर मुकेश सहनी ने कहा कि वीआईपी में सभी वर्ग और सभी धर्म के लोग जुड़ रहे हैं। वीआईपी सिर्फ निषादों की नहीं बल्कि सभी जातियों की पार्टी है। सभी वर्ग के लोगों का हम स्वागत करते है।


रोहतास की पूर्व जिला परिषद सदस्य श्रीमती सीमा कुशवाहा जी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ रविवार को विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) की सदस्यता ग्रहण की। वीआईपी के संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने सीमा कुशवाहा को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाते हुए पार्टी में आए सभी लोगों का स्वागत किया।


पटना स्थित वीआईपी कार्यालय (सीसी 92, पी सी कॉलोनी, कंकड़बाग) में आयोजित इस मिलन समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि कार्यकर्ताओं के संघर्ष का परिणाम है कि आज बिहार प्रदेश में बड़ी संख्या में सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता वीआईपी पार्टी से जुड़ रहे हैं। 


उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि सीमा कुशवाहा सहित पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों सभी लोगों के पार्टी में आने से पार्टी की ताकत और बढ़ेगी। 'सन ऑफ मल्लाह ' के नाम से चर्चित मुकेश सहनी ने कहा कि लोग अभी भी समझते हैं कि वीआईपी निषादों की पार्टी है, जबकि ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी वर्ग, सभी समाज और सभी धर्म के लोग आज बड़ी संख्या में पार्टी से जुड़ रहे हैं।


उन्होंने यह जरूर कहा कि निषाद समाज के लोगों के खून और पसीना तथा संघर्ष से यह पार्टी आज यहां तक पहुंची है। उन्होंने कहा कि सभी वर्ग और समाज के लोगों का पार्टी में स्वागत है। वीआईपी की सदस्यता ग्रहण करने वाली सीमा कुशवाहा ने मुकेश सहनी को सामाजिक न्याय का योद्धा बताते हुए कहा कि ऐसे बहुत कम नेता होते हैं जो समाज में पिछड़े लोगों की आवाज बनकर उनके हक और अधिकार की लड़ाई लड़े।  उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण के लिए मुकेश सहनी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि वीआईपी की कार्यशैली से प्रभावित होकर वे तथा उनके समर्थक आज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।