Bihar News: तेज रफ्तार पिकअप वैन ने पांच लोगों को रौंदा, एक व्यक्ति की मौत; गुस्साए लोगों ने गाड़ी में लगाई आग Nitin Gadkari: जो करेगा जाति की बात, उसको मारूंगा लात...नितिन गडकरी का पुराना बयान अब वायरल Funny Wedding Card Bihar Police : शादी के कार्ड पर लिखा "बिहार पुलिस फिजिकल क्वालिफाइड" सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कार्ड Bihar Crime News: बच्चों के विवाद में व्यक्ति की बेरहमी से हत्या, पड़ोसियों ने ही चाकू से गोद डाला New Income Tax Bill: नया आयकर विधेयक अगले हफ्ते संसद में पेश होगा, आज कैबिनेट की मंजूरी की उम्मीद Labour Day 2025: जानिए क्यों मनाया जाता है 1 मई को मजदूर दिवस, क्या है इसका इतिहास और महत्व? Supreme Court: थाने में फरियादी को मिले उचित सम्मान, सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला Pakistani Nationals Sent Back: 18 साल भारत में बिताए, फिर भी रियाज को पत्नी-बच्चों को छोड़ पाकिस्तान भेजा गया , जानिए क्यों! India Pakistan border: भारत सरकार के आदेश के बाद पाक वापसी से पहले 69 साल के पाक नागरिक की हार्ट अटैक से मौत Bihar Mausam Update: बिहार के इन तीन जिलों के लिए दोपहर तक रेड अलर्ट, बारिश-वज्रपात की चेतावनी
23-Sep-2022 02:46 PM
PURNEA: पूर्णिया में जन भावना सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा ऐलान किया है। अमित शाह ने कहा कि 2024 में बीजेपी की सरकार बनने पर बिहार को देश का सबसे विकसित राज्य बनाएंगे। बिहार के युवाओं में मेहनत करने का जोश है मगर बिहार आज तक विकसित नहीं हुआ। आज जहां जहां मोदी जी की पूर्ण सरकार है वहां देखकर आईए वहां क्या स्थिति है। आपने भाजपा को हमेशा वोट दिया लेकिन लंगड़ी सरकार बनाई। एक बार भाजपा को पूर्ण बहुमत दे दीजिए हम बिहार को देश का सबसे विकसित राज्य बनाएंगे।
पूर्णिया में जन भावना सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को आगाह करते हुए कहा कि वो नीतीश कुमार से बचके रहे नहीं तो कल वो उन्हें भी छोड़ देंगे और कांग्रेस की गोद में जाकर बैठ जाएंगे। क्योंकि नीतीश बाबू की यह पुरानी आदत है। यह कोई नहीं बात नहीं है इससे पहले भी नीतीश ने कई लोगों के साथ ऐसा किया है। अपने दो दिवसीय सीमांचल दौरे के दौरान अमित शाह आज पूर्णिया पहुंचे थे जहां जन भावना सभा को उन्होंने संबोधित किया। इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उन्होंने जमकर हमला बोला। आज उनके निशाने पर नीतीश और लालू प्रसाद थे। उन्होंने कहा कि मेरे बिहार आने से लालू और नीतीश की जोड़ी को पेट में दर्द हो रहा है वे कह रहे हैं कि अमित शाह झगड़ा लगाने आए हैं। जबकि झगड़ा लगाने का काम मेरा नहीं लालू यादव का है।
नीतीश पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि नीतीश जी ने कभी राजद के पीठ में खंजर घोंपा था आज बीजेपी के पीठ में छूरा घोंप लालू के गोद में जा बैठे है। जबसे बिहार में इन दोनों भाईयों के नेतृत्व में सरकार बनी बिहार में डर और भय का माहौल बना हुआ है। हालांकि सीमांचल हिन्दुस्तान का हिस्सा है किसी को डरने की जरूरत नहीं है। नरेंद्र मोदी इस देश के प्रधानमंत्री है। इसलिए डरने की कोई जररूत नहीं है। भाजपा को धोखा देकर लालू की गोद में बैठकर सत्ता का मजा नीतीश कुमार ले रहे हैं। नीतीश बाबू कान खोलकर सुन लीजिए आपने अपने राजनीतिक करियर में सबके साथ यही किया सभी को आपने धोखा दिया। लालू जी आप भी याद रखिएगा की कल के डेट में आपको भी छोड़कर नीतीश कुमार कांग्रेस का दामन थाम लेंगे। नीतीश ने जार्ज फर्नांडिश के साथ भी धोखा किया। शरद यादव के साथ भी धोखा किया जिसके बाद बीजेपी, जीतन राम मांझी और रामविलास पासवान को धोखा दिया।
अब बीजेपी को धोखा देकर लालू के पास चले गये। लालू नीतीश दोनों को कहना चाहता हूं आप जो दल बदल कर रहे हैं यह धोखा बिहार की जनता और जनादेश के साथ धोखा है। जनता ने लालू के साथ जाने के लिए वोट नहीं दिया था। आज सीमावर्ती जिले में एक आशंका बनी हुई है। मैं कहता हूं कि कोई डरियेगा नहीं मोदी जी की सरकार है डरने का नहीं। नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के लिए लालू और कांग्रेस की गोद में बैठ गये हैं। लोकसभा का चुनाव 2024 का आने दो लालू नीतीश की जोड़ी को बिहार की जनता सुपरा साफ कर देगी। 2024 में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने जा रही है।
नीतीश की एक ही नीति कुर्सी सुरक्षित रहनी चाहिए। इस बार चुनाव में ना आपकी पार्टी आएगी और ना ही लालू की पार्टी आएगी चुनाव में सिर्फ कमल खिलेगा। मोदी जी ने संथाल के गरीब घर में जन्मी द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाकर देश भर के गरीबों को सम्मान देने का काम किया है।
जंगलराज की चर्चा करते हुए अमित शाह ने पूर्णिया की जनता से पूछा कि क्या आपकों फिर से जंगलराज चाहिए? जिस दिन महागठबंधन की नई सरकार बनी उसी वक्त से बिहार में विधि व्यवस्था चरमा गयी और नीतीश जी कहते है कि यह विपक्ष का काम है। नीतीश कुमार आज सीबीआई के खिलाफ है। मोदी जी गरीबों का सशक्तिकरण करना चाहती है मोदी सरकार गरीबों की सरकार है। दो साल तक कोरोना का टीका लेने के बाद 5 किलो राशन मुफ्त में देने का काम मोदी जी ने किया।