Bihar News: विजयादशमी के बीच बिहार में बड़ा हादसा, कोसी नदी में पलटी नाव; पांच किसान डूबे Bihar News: विजयादशमी के बीच बिहार में बड़ा हादसा, कोसी नदी में पलटी नाव; पांच किसान डूबे रावण को कहीं दामाद, तो कहीं प्रथम देवता के रूप में होती है पूजा..दशहरा पर ये है परंपरा Bihar Crime News: बिहार में नशेड़ी ने पूजा पंडाल में मचाया जमकर उत्पात, रोकने पर युवक को मारी गोली Bihar Politics: गिरिराज सिंह ने लालू प्रसाद को बताया असली रावण, बिहार की बदहाली के लिए खूब कोसा Dussehra 2025: ‘ऐसा जवाब देंगे कि भूगोल बदल जाएगा’ विजयादशमी पर शस्त्र पूजन के दौरान राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को चेताया Dussehra 2025: ‘ऐसा जवाब देंगे कि भूगोल बदल जाएगा’ विजयादशमी पर शस्त्र पूजन के दौरान राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को चेताया Bihar News: बिहार के इस जिले में बाघ का आतंक, बुजुर्ग को घसीटकर ले गया; तीन घंटे बाद मिला शव Bihar News: बिहार के इस जिले में बाघ का आतंक, बुजुर्ग को घसीटकर ले गया; तीन घंटे बाद मिला शव Bihar News: विसर्जन के दौरान बिहार में हादसा, वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत; कई लोग झुलसे
23-Sep-2022 01:40 PM
PURNEA : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय सीमांचल दौरे पर बिहार पहुंचे। अमित शाह का पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। पूर्णिया में जन भावना सभा को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संबोधित किया। अमित शाह ने इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जमकर हमला बोला। कहा कि मेरे सीमांचल दौरे से लालू और नीतीश की जोड़ी को पेट में दर्द हो रहा है। दोनों भाई कह रहे हैं कि अमित शाह झगड़ा लगाने आए हैं। झगड़ा लगाने का काम लालू जी का है ना कि मेरा। नीतीश जी लालू के गोदी में बैठ गये हैं। आज बिहार में डर का माहौल बना हुआ है। सीमांचल हिन्दुस्तान का हिस्सा है किसी को डरने की जरूरत नहीं है। नरेंद्र मोदी इस देश के प्रधानमंत्री है। इसलिए डरने की कोई जररूत नहीं है। भाजपा को धोखा देकर लालू की गोद में बैठकर सत्ता का मजा नीतीश कुमार ले रहे हैं।
अमित शाह ने कहा कि सत्ता की राजनीति की जगह सेवा और विकास की राजनीति का पक्षधर बीजेपी है। मुझे अफसोस है पीएम बनने के लिए नीतीश कुमार ने बीजेपी के पीठ में छुरा घोपकर आरजेडी की गोद में बैठ गये। नीतीश बाबू कान खोलकर सुन लीजिए आपने अपने राजनीतिक करियर में सबके साथ यही किया सभी को आपने धोखा ही दिया। लालू जी आप भी याद रखिएगा की कल के डेट में आपको भी छोड़कर नीतीश कुमार कांग्रेस का दामन थाम लेंगे। नीतीश ने जार्ज फर्नाडिंश के साथ धोखा किया। शरद यादव के साथ भी धोखा किया जिसके बाद बीजेपी, जीतन राम मांझी और रामविलास पासवान को धोखा देने का काम नीतीश कुमार ने किया है। अब बीजेपी को धोखा देकर वे लालू के पास चले गये। लालू नीतीश दोनों को कहना चाहता हूं आप जो दल बदल की राजनीति कर रहे हैं यह बिहार की जनता और जनादेश के साथ धोखा है। लालू के साथ जाने के लिए जनता ने वोट नहीं दिया था।
पूर्णिया में जन भावना सभा को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संबोधित किया। कहा कि सीमावर्ती जिले में एक आशंका बनी हुई है कि अमित शाह झगड़ा लगाने आए हैं। मैं कहता हूं कि इन सब बातों पर ध्यान नहीं दीजिए और ना ही डरने की जरूरत है। मोदी जी की सरकार है इसलिए डरने की बात ही नहीं है। नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के लिए लालू और कांग्रेस की गोद में बैठ गये हैं। लोकसभा का चुनाव 2024 का आने दो लालू नीतीश की जोड़ी को बिहार की जनता सुपरा साफ कर देगी। 2024 में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने जा रही है। नीतीश की एक ही नीति कुर्सी सुरक्षित रहनी चाहिए। इस बार चुनाव में ना आपकी पार्टी आएगी और ना ही लालू की पार्टी आएगी चुनाव में सिर्फ कमल खिलेगा। मोदी जी ने संथाल के गरीब घर में जन्मी द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाकर देश भर के गरीबों को सम्मान देने का काम किया है। जंगलराज की चर्चा करते हुए अमित शाह ने पूर्णिया की जनता से पूछा कि क्या आपकों फिर से जंगलराज चाहिए? जिस दिन महागठबंधन की नई सरकार बनी उसी वक्त से बिहार में विधि व्यवस्था चरमा गयी और नीतीश जी कहते है कि यह विपक्ष का काम है। नीतीश कुमार आज सीबीआई के खिलाफ है। मोदी जी गरीबों का सशक्तिकरण करना चाहती है मोदी सरकार गरीबों की सरकार है। दो साल तक कोरोना का टीका लेने के बाद 5 किलो राशन मुफ्त में देने का काम मोदी जी ने किया।
पूर्णिया की जनता से अमित शाह ने पूछा कि नीतीश बाबू प्रधानमंत्री बन सकते हैं क्या? बिहार में सरकार चल सकती है क्या? आपने राजनीति की शुरुआत के साथ ही आपने ऐसा ही किया। सबसे बड़ा धोखा जॉर्ज फर्नांडीस ने दिया। स्वार्थ के लिए लालू यादव की गोद में बैठ गए। नीतीश बाबू 8 साल पहले भी आपने यही किया था, 2014 में दो सीटें रह गई थीं आपकी, ना घर के रहे थे ना घाट के रहे थे। नीतीश कुमार किसी पार्टी विचारधारा के साथ नहीं हैं, उनकी एक ही नीति है कुर्सी मेरी बनी रहनी चाहिए। इस चुनाव में न लालू की पार्टी आएगी ना आपकी आएगी। अमित शाह ने पूर्णिया में कहा कि 2024 में बिहार की जनता नीतीश कुमार और लालू यादव का सूपड़ा साफ करेगी, नीतीश कुमार ने लालू जी को साथ लेकर उनके जंगलराज का नजरिया स्पष्ट कर दिया है, जिस दिन से शपथ हुआ उसी दिन से कानून-व्यवस्था चरमरा गई। नीतीश पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि लालू के दबाव में CBI पर बैन लगाने की बात सोच रहे है। अमित शाह ने पूर्णिया में कहा कि 2024 में बिहार की जनता नीतीश कुमार और लालू यादव का सूपड़ा साफ करेगी।