मुंगेर में झंडोत्तोलन के दौरान स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने, वीडियो वायरल कामेश्वर धार्मिक न्यास की बागडोर अब राज परिवार के कुमारों के हाथ, 108 मंदिरों के संरक्षण का संकल्प मोतिहारी में खेलने के दौरान 12 साल के बच्चे को लगी गोली, हालत नाजुक शंकराचार्य अपमान और UGC नियमों के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा, कौन हैं अलंकार अग्निहोत्री जानिये? बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला: SSB जवान को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में दहशत क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती सिक्सर के छह गोली छाती में रे.., कट्टा, कानून और कफन, सुलगते कटिहार की खौफनाक दास्तान गोपालगंज में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता की सूझबूझ से टली बड़ी घटना मुजफ्फरपुर में देशभक्ति का महासैलाब: 1100 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकली भव्य तिरंगा यात्रा
23-Jul-2024 03:09 PM
By First Bihar
MUZAFFARPUR: अफगानिस्तान में रहने वाले 32 वर्षीय स्माइल रहीमी और उसके तीन दोस्तों को मुजफ्फरपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन चारों युवकों पर नशे की हालत में कांवरियों से मारपीट करने का आरोप है। चारों युवक जलाभिषेक करने जा रहे कांवरियों से दुर्व्यवहार कर रहे थे तभी इस बात सूचना लोगों ने तुर्की थाने की पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अफगानी युवक समेत चार युवकों को समझाने की कोशिश की लेकिन चारों युवक समझने को तैयार नहीं थे।
उल्टे पुलिस से भी दुर्व्यवहार करने लगे और धक्का-मुक्की करने लगे। जिसके बाद चारों को पुलिस हिरासत में लेकर थाने पहुंची जहां जांच में चारों के शराब पीने की पुष्टि हुई। पुलिस ने जब चारों से पूछताछ की तब सभी युवकों ने अपना नाम और पता बताया। गिरफ्तार युवकों की पहचान मुजफ्फरपुर के बीबीगंज निवासी अरुण ठाकुर के बेटे हर्षित आनंद, दरभंगा जिले के छोटी महुली निवासी दिवाकर साह के बेटे रौशन, दरभंगा जिले के सकरी मोड़ निवासी जुगनू खां के बेटे उस्मान खां और अफगानिस्तान के मैमना फरयाब निवासी मो.अलीम के बेटे 32 वर्षीय स्माइल रहीमी के रूप में हुई है। चारों युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया जिसके बाद सभी जेल भेजा गया।
अफगानिस्तान के मैमना फरयाब के रहने वाले मोहम्मद अलीम का बेटा स्माइल रहीमी मुजफ्फरपुर कैसे पहुंचा? यह सवाल जब पुलिस के स्माइल रहीमी से किया तब उसने बताया कि वो वीजा बनाकर नोएडा में पढ़ाई कर रहा था। पढ़ाई के दौरान नोएडा में हर्षित आनंद से दोस्ती हो गयी। जिसके बाद एक साल से वो मुजफ्फरपुर के बीबीगंज स्थित हर्षित आनंद के घर पर रह रहा है। पुलिस ने अफगानी युवक का पासपोर्ट और अन्य सामान जब्त कर लिया और इसकी सूचना आईबी की टीम को दी गयी। जानकारी मिलने के बाद आईबी की टीम ने भी अफगानी युवक से पूछताछ की। फिलहाल चारों युवकों को जेल भेजा गया है।
MUZAFFARPUR: अफगानिस्तान में रहने वाले 32 वर्षीय स्माइल रहीमी और उसके तीन दोस्तों को मुजफ्फरपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन चारों युवकों पर नशे की हालत में कांवरियों से मारपीट करने का आरोप है। चारों युवक जलाभिषेक करने जा रहे कांवरियों से दुर्व्यवहार कर रहे थे तभी इस बात सूचना लोगों ने तुर्की थाने की पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अफगानी युवक समेत चार युवकों को समझाने की कोशिश की लेकिन चारों युवक समझने को तैयार नहीं थे।
उल्टे पुलिस से भी दुर्व्यवहार करने लगे और धक्का-मुक्की करने लगे। जिसके बाद चारों को पुलिस हिरासत में लेकर थाने पहुंची जहां जांच में चारों के शराब पीने की पुष्टि हुई। पुलिस ने जब चारों से पूछताछ की तब सभी युवकों ने अपना नाम और पता बताया। गिरफ्तार युवकों की पहचान मुजफ्फरपुर के बीबीगंज निवासी अरुण ठाकुर के बेटे हर्षित आनंद, दरभंगा जिले के छोटी महुली निवासी दिवाकर साह के बेटे रौशन, दरभंगा जिले के सकरी मोड़ निवासी जुगनू खां के बेटे उस्मान खां और अफगानिस्तान के मैमना फरयाब निवासी मो.अलीम के बेटे 32 वर्षीय स्माइल रहीमी के रूप में हुई है। चारों युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया जिसके बाद सभी जेल भेजा गया।
अफगानिस्तान के मैमना फरयाब के रहने वाले मोहम्मद अलीम का बेटा स्माइल रहीमी मुजफ्फरपुर कैसे पहुंचा? यह सवाल जब पुलिस के स्माइल रहीमी से किया तब उसने बताया कि वो वीजा बनाकर नोएडा में पढ़ाई कर रहा था। पढ़ाई के दौरान नोएडा में हर्षित आनंद से दोस्ती हो गयी। जिसके बाद एक साल से वो मुजफ्फरपुर के बीबीगंज स्थित हर्षित आनंद के घर पर रह रहा है। पुलिस ने अफगानी युवक का पासपोर्ट और अन्य सामान जब्त कर लिया और इसकी सूचना आईबी की टीम को दी गयी। जानकारी मिलने के बाद आईबी की टीम ने भी अफगानी युवक से पूछताछ की। फिलहाल चारों युवकों को जेल भेजा गया है।