ब्रेकिंग न्यूज़

मकान मालिक की दबंगई देखिये: घर खाली नहीं किया तो महिला शिक्षिका को बनाया बंधक, हाथ-पैर बांधकर कमरे में किया कैद Bihar News: बिहार में उद्योग विभाग ने की बड़ी तैयारी, 51 दिन के भीतर लगेंगी 15 फैक्ट्री; युवाओं को मिलेंगे नए अवसर पटना के A.N. कॉलेज की छात्रा 2 दिनों से गायब, थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज Delhi Assembly Election: बिहार के इन 11 अफसरों की दिल्ली चुनाव में लगी ड्यूटी, बनाए गए मतगणना प्रेक्षक,लिस्ट देखें... आम बजट ने बिहार को फिर किया उपेक्षित, बोले मुकेश सहनी..ना माया मिली ना राम 20 साल से दिल्ली में गैरकानूनी तरीके से रह रहे 21 बांग्लादेशी पर बड़ी कार्रवाई, 18 को उनके देश भेजा गया, नाबालिग सहित 3 गिरफ्तार Road Accident in bihar : बड़ी खबर : भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत, परिजनों में मातम का माहौल Bihar Politics: बिहार की जनता CM नीतीश के प्रशासकीय पुरुषार्थ की मुरीद, ऐसी ईमानदारी-शासकीय सूझबूझ किसी दूसरे नेता में नहीं, JDU ने विपक्ष को दिया करारा जवाब Budget 2025: बिहार में NIFTEM की स्थापना होगी, लोजपा(रा.) ने केंद्रीय बजट 2025 मोदी सरकार का अब तक का सर्वश्रेष्ठ बजट बताया घने कोहरे की वजह से शादी से लौट रही क्रूजर नहर में गिरी,14 यात्रियों में 6 की मौत, अन्य की तलाश जारी

अवैध संबंध के शक में पति बना हैवान, पहले पत्नी और युवक के हाथों को खंभे में बांधा फिर करने लगा पिटाई, बाल काटकर वीडियो भी किया वायरल

अवैध संबंध के शक में पति बना हैवान, पहले पत्नी और युवक के हाथों को खंभे में बांधा फिर करने लगा पिटाई, बाल काटकर वीडियो भी किया वायरल

03-Mar-2022 03:23 PM

DESK: अवैध संबंध के शक में एक पति हैवान बन गया। पति ने पत्नी और युवक को पहले घर में बंधक बना लिया फिर लात,घूंसो और डंडे से पिटाई करने लगा। इतना ही नहीं उसने युवक के बाल भी काट डाले। इस दौरान पति के दोस्तों ने मोबाइल से दोनों का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर उसे वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही जब इस बात की जानकारी पुलिस को हुई तब छापेमारी कर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। पति की इस करतूत की चर्चा इलाके में खूब हो रही है। इस वायरल वीडियो पर लोग कई तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं। 


पिटाई का यह मामला राजस्थान के उदयपुर का जहां पहाड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक पति ने अवैध संबंध के शक में ऐसा कदम उठाया। बताया जाता है कि जिसे शख्स की महिला के पति ने पिटाई की उसका नाम मणिलाल है जो गांव के सरपंच का ड्राइवर है। वह ट्रैक्टर लेकर जमीन पर बालू भरने गया हुआ था। इस दौरान उसे प्यास लग गयी तब वह पास के घर में पानी पीने चला गया। जिस वक्त मणिलाल पानी पीने गया उस समय घर में दो महिलाएं थी। 


इनमें से एक महिला पानी लाने घर के अंदर चली गयी जबकि दूसरी महिला वही खड़ी रही। महिला को युवक के साथ खड़ा देख गांव वालों ने उसके पति कन्हैया लाल को इस बात की सूचना दे दी की उसकी पत्नी एक गैर मर्द के साथ खड़ी है। इतना सुनते ही कन्हैया लाल आगबबूला हो गया और आनन फानन में मौके पर भी पहुंच गया। उसने सबसे पहले मणिलाल नाम युवक को घर के अंदर बंद कर दिया।


 उसके बाद कन्हैया लाल और उसके साथियों ने मिलकर मणिलाल और उसकी पत्नी के हाथों को खंभे से बांध दिया और दोनों की पिटाई करने लगा। इस दौरान आरोपियों ने युवक के कपड़े फाड़ डाले और उसके सिर के बाल को भी काट डाला। पत्नी और युवक की खूब पीटा गया और इसका वीडियो भी बनाया गया। 


जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस ने आरोपी कन्हैया लाल को गिरफ्तार कर लिया। घटना के संबंध में पुलिस ने पीड़िता का भी बयान लिया और उसे परिवारवालों को सौंप दिया गया। घटना के बाद अन्य आरोपी फरार हो गये है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।