ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर रेल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 2025 में अपराध पर प्रहार, 1100 से अधिक आरोपी भेजे गए जेल पटना में 2025 में आधा हो गया क्राइम, पुलिस ने आंकड़े जारी कर किया दावा, 2024 में हुई घटनाओं की तुलना में इस साल बेहद कम वाकये हुए पूर्णिया में बिजली स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने के नाम पर ठगी: भाजपा नेता के दो अकाउंट से उड़ाये 85 हजार रुपये Bihar Cabinet: 'मंगल पांडेय' के पास पटना से लेकर दिल्ली तक फ्लैट, सिर्फ 1 अकाउंट में एक करोड़ से अधिक जमा, भंडार में किलो के भाव से सोना-चांदी हिजाब विवाद: डॉ. नुसरत प्रवीण ने आज भी नहीं की नौकरी ज्वाइन, लास्ट डेट खत्म Bihar Cabinet: सम्राट चौधरी के पास कितनी है संपत्ति..साल के अंतिम दिन खुद बताया, रायफल-पिस्टल और भी बहुत कुछ.... Bihar Cabinet: साल के अंतिम दिन CM नीतीश ने घोषित की अपनी संपत्ति, नकद और बैंक में कितना रू है,जानें.... Bihar Police: मोतिहारी नगर निगम का वार्ड पार्षद पति फरार..SP ने 10 हजार रू का इनाम घोषित किया Bihar Transport News: बिहार में गाड़ियों की 'मैन्युअली फिटनेस जांच' पर रोक...कल से लागू होगी नई व्यवस्था, परिवहन मंत्रालय ने भेजा गाईडलाइन 1 करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार देगी सरकार, बोले सम्राट चौधरी..बिहार के युवा मजदूरी करने नहीं, सम्मानजनक रोजगार पाने जाएं बाहर

आजादी वाले बयान मामले में कंगना रनौत के खिलाफ पटना में केस दर्ज, कांग्रेस ने की Padma Shri वापस किए जाने की मांग

आजादी वाले बयान मामले में कंगना रनौत के खिलाफ पटना में केस दर्ज, कांग्रेस ने की Padma Shri वापस किए जाने की मांग

13-Nov-2021 02:27 PM

PATNA: कंगना रनौत के हाल ही में दिए गए बयान को लेकर पटना में केस दर्ज कराया गया है। यह केस बिहार कांग्रेस की ओर से पटना के एस.के.पुरी थाने में दर्ज कराया गया है। 


बिहार कांग्रेस ने इसके साथ ही पद्मश्री वापस लिए जाने की भी मांग की है।  कंगना के इस बयान से पूरे देश में  विवाद खड़ा हो गया है कि जिसमें कंगना ने एक निजी चैनेल के इटरव्यू में कहा था कि भारत को 1947 में आजादी नहीं, बल्कि भीख मिली थी और जो असली आजादी मिली है वह 2014 में उस वक्त मिली जब नरेंद्र मोदी की सरकार सत्ता में आई।


इससे पहले महिला कांग्रेस की ओर से राजस्थान के चार शहरों जोधपुर, जयपुर, उदयपुर और चूरू में कंगना के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था। अक्सर अपने  विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में 'भारत को आजादी भीख में मिलने' का बयान देकर एक नया बवाल खड़ा कर दिया है। 


कांग्रेस से लेकर बीजेपी तक उनके इस बयान की आलोचना कर रहे हैं। कंगना के खिलाफ आज पटना के एसके पुरी थाने में केस दर्ज किया गया है। बिहार कांग्रेस ने कंगना के खिलाफ केस दर्ज कराया है। वही बिहार कांग्रेस ने पद्मश्री अवार्ड वापस किए जाने की भी मांग की है।   


बिहार कांग्रेस द्वारा पटना के एसके पुरी थाने में जो केस दर्ज किया गया है उसमें कांग्रेस ने इस बात का जिक्र किया है कि विगत दिनों देश की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक मीडिया सम्मलेन में देश को लेकर एक विवादित बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि ''सन 1947 में भारत को जो आजादी मिली थी वो महज भीख थी और देश को असल आजादी 2014 के बाद मिली है।


कांग्रेस ने कहा कि कंगना रनौत का यह बयान भारत देश की अखंडता, संप्रभुता और गौरवशाली इतिहास पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है साथ ही ऐसे बयान हमारे संविधान के नियमों के भी खिलाफ है। कांग्रेस ने कहा कि कंगना रनौत के इस बयान को लेकर न्यायालय और देश की संवैधानिक संस्थाओं से ये अपील करना चाहूंगा कि ऐसी बयानबाजी के ऊपर संज्ञान लिया जाए और बयान देने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। 


दरभंगा जाले के पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा, युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार, कांग्रेस कमिटी सदस्य शंकर स्वरूप पासवान, पूर्व महासचिव आसिफ गफूर, कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता राकेश कुमार, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शाश्वत केदार पांडेय द्वारा कंगना रनौत के खिलाफ पटना के एसके पुरी थाने में केस दर्ज किया गया है।