ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में बड़ी लूट से हड़कंप, ज्वेलरी शॉप से 10 लाख के जेवर लूटकर भागे बदमाश Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में बड़ी लूट से हड़कंप, ज्वेलरी शॉप से 10 लाख के जेवर लूटकर भागे बदमाश Bihar News: पटना में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की अहम बैठक, मंत्री संजय सरावगी ने अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: पटना में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की अहम बैठक, मंत्री संजय सरावगी ने अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Train News: दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार, अब इस स्टेशन से चलेंगी ये तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें Train News: दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार, अब इस स्टेशन से चलेंगी ये तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें Bihar News: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बिहार सरकार और पटना SSP को जारी किया नोटिस, दो सप्ताह में मांगा जवाब; क्या है मामला? Bihar News: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बिहार सरकार और पटना SSP को जारी किया नोटिस, दो सप्ताह में मांगा जवाब; क्या है मामला? Security force action in kashmir: अचानक क्यों AK 47 और चाँद सितारा टैटू हटाने लगे कश्मीरी युवा ...वजह जानकर हो जायेंगे हैरान! Bihar News: दो बेटियों के साथ महिला ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग, बिहार के इस स्टेशन पर मच गया हड़कंप

80 दिन में कैसे करें NEET 2024 की तैयारी? Goal Institute के सेमिनार में बताये गये सफलता के टिप्स

80 दिन में कैसे करें NEET 2024 की तैयारी? Goal Institute के सेमिनार में बताये गये सफलता के टिप्स

07-Feb-2024 06:13 PM

By First Bihar

PATNA: नीट 2024 एग्जाम के लिए छात्रों के पास मात्र 80 दिन शेष बचे हैं। ऐसे में मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यह जानना जरूरी है कि अंतिम समय में वो अपनी तैयारी को अंतिम रूप कैसे दे। छात्रों के इन्हीं उलझनों को सुलझाने के लिए गोल इन्स्टीट्यूट द्वारा श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल, गाँधी मैदान, पटना में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें गोल के एक्सपर्ट के साथ-साथ गोल संस्थान के पूर्ववर्ती सफल छात्रों ने नीट 2024 की तैयारी कर रहे छात्रों को सफलता के महत्वपूर्ण टिप्स दिए। इस समारोह में हजारों छात्र एवं अभिभावक शामिल हुए।


 छात्रों को संबोधित करते हुए गोल इन्स्टीट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विपिन सिंह ने छात्रों को निम्नलिखित सुझाव देते हुए कहा कि अंतिम समय में छात्रों को संयमीत होकर अपने लक्ष्य के लिए लगातार प्रयास करने से सफलता सुनिश्चित होगी।

•    समय का प्रबंधन करते हुए प्रतिदिन 10 घंटे या ज्यादा की पढ़ाई करें।

•    पॉजिटिव सोच एवं आत्म विश्वास के साथ प्रयास करें।

•    एन॰ सी॰ ई॰ आर॰ टी॰ की पुस्तक को तैयारी के मुख्य केन्द्र में रखें।

•    प्रत्येक चैप्टर के प्रश्नों से अभ्यास करें।

•    डाउट्स वाले प्रश्नों के लिए शिक्षक एवं डिस्कशन का मदद लें।

•    सही समय अंतराल पर बार-बार रिविजन करें।

•    टेस्ट के माध्यम से अपने गलतियों को जानें एवं लगातार उसे सुधारने की कोशिश करें।

•    सही एवं जानकार व्यक्ति की निगरानी में सही दिशा निर्देश को फॉलो करें।

छात्रों को सफलता का महत्वूपर्ण टिप्स देते हुए गोल इन्स्टीट्यूट के असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह ने कहा कि अंतिम समय में छात्र किसी नए पुस्तक को पढ़ने से बचें एवं अपने निगेटीव स्कोर को कम करने के लिए पर्याप्त रिविजन एवं प्रैक्टिस करें। प्रत्येक दिन छोटे-छोटे लक्ष्य बनाकर उसे एचीव करने से बड़ा लक्ष्य आसानी से पा सकते हैं। योगा प्राणायाम एवं सकारात्मक सोच से अपने तन एवं मन को स्वस्थ रखते हुए पढ़ाई करें। अंतिम समय में पर्याप्त निंद लें एवं प्रत्येक दिन उसे पिछले दिन से बेहतर बनाने का प्रयास करें।


गोल इन्स्टीट्यूट में पढ़ाई कर सफलता पाकर पटना मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहे अंकुर, मंसूर अली, स्नेहा कुमारी, सिद्धी, शिवम कुमारी एवं इंदिरा गाँधी मेडिकल कॉलेज, पटना में पढ़ रहे प्रभात रंजन, रणविजय एवं   अमन ने पिछले वर्ष तैयारी के दौरान के अपने अनुभवों को साझा किया एवं कहा कि गोल संस्थान द्वारा मिल रहे दिशा निर्देश को अगर ईमानदारी पूर्वक फॉलो करें तो सफलता सुनिश्चित है।


गोल इन्स्टीट्यूट के आर॰ एण्ड डी॰ हेड आनन्द वत्स ने टाइम मैनेजमेंट के महत्व को समझाते हुए कहा कि प्रकृति ने सभी छात्रों को दिन रात मिलाकर 24 घंटे का बराबर समय दिया है। इसी समय से जो छात्र ज्यादा समय इस्तेमाल कर लेते हैं वे सफलता की ऊँचाइयों तक पहुँच जाते हैं।


छात्रों के बीच गौरव सिंह, संजीव जी एवं विनित जी ने भी अपने महत्वपूर्ण अनुभवों को साझा किया और बताया कि गोल इन्स्टीट्यूट छात्रों को सफलता दिलाने के लिए हर संभव मदद करने को प्रतिबद्ध है। इस कार्यक्रम में गोल संस्थान के निकेत वर्धन, संजित कुमार (पिण्टू), राहुल आदि भी उपस्थित थे।