ब्रेकिंग न्यूज़

पत्नी की बेवफाई ने ली जान: 5 महीने पहले प्रेमी संग भागी बीवी को अचानक देख पति ने की आत्महत्या Bihar News: बिहार के रेलवे स्टेशन पर बॉयफ्रेंड ने सरेआम भर दी लड़की की मांग, घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा MIvsCSK: CSK से बदला लेने के लिए MI का मास्टरप्लान, इससे कैसे बचेंगे MS DHONI? Bihar News: दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत, पुल से नदी में गिरा तेज रफ्तार ट्रैक्टर दरभंगा में मेहंदी सेरेमनी में हर्ष फायरिंग, डांसर की गोली लगने से मौत Chanakya Niti: अगर आप माता-पिता हैं तो ये बातें जानना ज़रूरी है, वरना पछताना पड़ेगा , चाणक्य नीति! Bihar News: झगड़ा देखने की ललक साबित हुई जानलेवा, युवक को सीने में गोली लगने के बाद मचा कोहराम Bihar News: 3 कमरे का घर और 3 करोड़ का बिल, बिजली विभाग के नए कारनामें की राज्य भर में चर्चा Bihar News: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने सफारी को किया आग के हवाले PM Awas Yojana: बिहार में पीएम आवास योजना में वसूली का खेल! ऑनलाइन 12 हजार लेने के बाद भी नहीं मिला लाभ; स्क्रीनशॉट वायरल

'75 साल पहले हमारे पूर्वजों से हुई भूल...', बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह.. अपने - अपने घर में बंद हो जाए हिंदू या कर लें पलायन ...

'75 साल पहले हमारे पूर्वजों से हुई भूल...', बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह.. अपने - अपने घर में बंद हो जाए हिंदू या कर लें पलायन ...

26-Oct-2023 01:43 PM

BEGUSARAI : बिहार सरकार एक सुनियोजित योजना के तहत बेगूसराय में हिंदुओं को टारगेट कर रही है और इसके लिए लगातार बेगूसराय में हिंदू विरोधी कई घटनाएं सामने आ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से कभी हिंदू की बेटी का अपहरण कर लिया जाता है तो कभी हिंदू के धर्म एवं पूजा के साथ खिलवाड़ किया जाता है और सरकार एक पक्षीय जांच कर सिर्फ हिंदुओं को ही टारगेट करती है तथा स्थानीय पुलिस के द्वारा हिंदू को ही गिरफ्तार किया जाता है। यह आरोप केंद्रीय मंत्री सह बेगुसराय सांसद गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार पर लगाया है। 


दरअसल, बेगूसराय में बीते बुधवार को बलिया बजार मे मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में झड़प हो गई और दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी हुई। इस दौरान कई लोग घायल हुए। हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही डीएम रोशन कुशवाहा, एसपी योगेंद्र कुमार भारी संख्या में पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और 6 लोगों को हिरासत में लेकर मामले को शांत कराया। इसके बाद अब  इस विवादित स्थल पर आज केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय के सांसद गिरीराज सिंह पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी जमकर भड़ास निकाली। 


गिरिराज सिंह ने कहा कि - नीतीश कुमार अब यही चाहते हैं कि बेगूसराय में हिंदू अब कोई पूजा पाठ नहीं करें। यहां कोई मूर्ति पूजन या मूर्ति विसर्जन ना करें। कुमार का पूरे बेगूसराय में सुना दिया जाए कि बेगूसराय के हिंदुओं अब अपने-अपने घर में बंद हो जाओ कोई मूर्ति पूजन मत करो कोई हिंदू जुलूस लेकर बाहर नहीं निकले। नहीं तो मेरा तुष्टीकरण तुम्हारे ऊपर पत्थर फेंकेगा और डंडा चलाएगा। इतना ही नहीं हम भी तुमको ही जेल में भेजेंगे। यही है तो कह दें कि यहां से हिंदू पलायन कर जाए।


गिरिराज सिंह कहा कि- हम अभी कहां है पाकिस्तान में है या बांग्लादेश में तो नहीं है न। आज से 75 साल पहले हमारे पूर्वजों से भूल हुई अगर उसी समय सारे मुसलमान पाकिस्तान चले गए होते तो आज यह दुर्दशा नहीं होती। अगर बेगूसराय में हिंदू होना गुनहगार है तो मैं भी हिंदू हूं और मैं भी गुनहगार हूं मुझे भी जेल भेज दो। ये नीतीश कुमार जान बुझकर आम लोगों को परेशान करवा रहे हैं। 


उधर, गिरिराज सिंह ने वर्तमान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां सरकार सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति एवं वोट बैंक की राजनीति कर रही है और इसके लिए सिर्फ हिंदुओं को ही टारगेट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिंदू अगर भारत में देवी देवताओं की पूजा नहीं करें तो क्या पाकिस्तान और बांग्लादेश जाकर पूजा करेंगे।