ब्रेकिंग न्यूज़

Ration Card: राशन कार्डधारियों के लिए जरूरी खबर, इस दिन तक कर लें यह काम वरना नए साल में नहीं मिलेगा राशन ! जानिए क्या है लास्ट डेट cyber fraud 2025 : साइबर ठगी के लिए ‘खच्चर खाते’: CBI की रडार पर बिहार के कई बैंकर्स, फर्जी दस्तावेज में संलिप्त Government Schemes : AI के जरिए बिहार में रोजगार और आमदनी बढ़ाने की तैयारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि समेत सभी विभाग में होगा यह बदलाव; जानिए क्या है प्लान high speed train : 1.5 घंटे में दिल्ली से पटना! 2 सेकंड में 700 kmph तक पहुंच जाती है यह ट्रेन; जानिए क्या है खासियत police action : 150 छात्रों ने सरस्वती पूजा चंदा के लिए बीच सड़क दुकानदारों को पीटा, दुकानों में किया तोड़फोड़ Bihar Politics : बिहार का नया टॉप टेंशन ! मंत्री ने भ्रष्टाचारियों की औकात पर लगाई लोहे की मार! कहा - लटकाओ-भटकाओ-खींचो” अब नहीं चलेगा, सीधे जनता की जेब से हाथ हटाओ! Bihar Secretariat CCTV : सरकारी भवनों में गलियारों से परिसर तक कैमरे, सरकार ने जारी किया आदेश; जानिए किन्हें होगा फायदा Education Department Bihar : बिहार के 44 कॉलेजों की बड़ी लापरवाही, शिक्षा विभाग का सख्त ऐक्शन तय; 10 डिग्री कॉलेजों की मान्यता होगी रद्द Bihar Cyber Fraud : 4 करोड़ साइबर फ्रॉड में हरियाणा EOU का बिहार में छापा, महिला गिरफ्तार; पति फरार train derailed in Bihar : जमुई-जसीडीह रेलखंड पर बड़ा रेल हादसा, सिमुलतला पुल के पास सीमेंट लदी मालगाड़ी पटरी से उतरी, 17 बोगियां क्षतिग्रस्त

62 बीजेपी नेताओं के खिलाफ केस दर्ज, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा का नाम नहीं, देखिये लिस्ट..

62 बीजेपी नेताओं के खिलाफ केस दर्ज, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा का नाम नहीं, देखिये लिस्ट..

14-Jul-2023 08:15 PM

By First Bihar

PATNA: अपर जिला दंडाधिकारी, विधि व्यवस्था, पटना शशिभूषण कुमार ने बीजेपी के 62 नेताओं के खिलाफ कोतवाली थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। वही 7-8 हजार अज्ञात के खिलाफ भी केस किया है। मसौढ़ी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी शशिभूषण की शिकायत पर कोतवाली थाने में कांड संख्या 516/23 दर्ज किया गया है। कोतवाली थानाध्यक्ष को दिये गये आवेदन में उन्होंने बताया कि बीजेपी के विधानसभा मार्च के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए उनकी ड्यूटी पटना के डाकबंगला चौराहे पर लगाई गई थी।


अचानक बीजेपी कार्यकर्ताओं की भीड़ नारा लगाते आई। हाथ में बैनर, लाठी लेकर हुड़दंग करते हुए लगाये गये बैरिकेटिंग के तरफ दौड़ते हुए आए और नारा लगाते हुए वहां पर प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मियों के चेहरे पर मिर्ची पाउडर छिड़क दिये। जिससे पुलिसकर्मी पीछे हटकर अपना आंख साफ करने लगे। इसी बीच अन्य कुछ कार्यकर्ता उग्र होते हुए लाठी डंडा से बैरिकेटिगं के ऊपर मारने लगे और बैरिकेटिंग के ऊपर चढ़कर पुलिस से उलझने लगे। मना करने पर भी नहीं माने। 


मैट्रो कार्यस्थल से पत्थर उठाकर पुलिसवालों पर बौछार करने लगे। जिससे भगदड़ की स्थिति बन गयी थी। उनके द्वारा चलाये गये पत्थर और लाठी डंडे से कई पुलिस कर्मी घायल हो गये। जिन्हें तुरंत इलाज के लिए भेजा गया। उनके द्वारा किये गये अंधाधुंध पथराव से आमलोगों के जानमाल को नुकसान पहुंचने और विधि व्यवस्था की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी। इस दौरान यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। पुलिस से हाथापाई एवं लाठी डंडे से हमला किया गया। जिसके बाद वाटर कैनन से भीड़ पर पानी फेंकने और टीयर गैस छोड़ने का आदेश दिया गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग का आदेश दिया गया। 


जिसके बाद पुलिस बल एवं पदाधकारियों द्वारा भीड़ को तितर बीतर करने के लिए हल्की लाठी चार्ज किया गया और पथराव कर रहे लोगों को खदेड़ा गया। इस दौरान कुल 60 बीजेपी नेता और कार्यकर्ता को हिरासत में लिया गया। जिसके बाद बॉन्ड भरवाने के बाद सभी को छोड़ दिया गया। उपद्रवियों के पास से मिर्ची के थैले को भी जब्त किया गया। वही अगले दिन 62 बीजेपी नेताओं के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जबकि 7-8 हजार अज्ञात के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। देखिये बीजेपी के किन-किन नेताओं पर पटना के कोतवाली थाने में केस दर्ज किया गया है। 


(02) श्री मंगल पाण्डेय माननीय सदस्य, बिहार मंडल (03) श्री रामकृपाल यादव माननीय सांसद, (04) माननीय सांसद श्री सुशील कुमार सिंह औरंगाबाद (05) माननीय पूर्व सांसद श्री शहनवाज हुसैन विधान परिषद (06) माननीय विधायक श्री संजय सरावगी (07) राज्यसभा सांसद श्री सतीशचन्द्र दूबे (08) माननीय विधायक श्री नितीन नवीन (09) माननीय विधायिका श्रीमति रेणु देवी (10) श्री जीवेश मिश्रा, माननीय विधायक (11) माननीय श्री प्रेमकुमार विधायक, (12) माननीय विधायक श्री तारकिशोर प्रसाद (13) श्री नन्दकिशोर यादव, माननीय विधायक, (14) श्री जीवन कुमार माननीय एम०एल०सी० शिक्षक (15) श्री देवेश कुमार माननीय विधान पार्षद (16) श्री संतोष कुमार सिंह, माननीय विधान पार्षद (17) मनचन केशरी (18) श्री विजय खेमका माननीय विधायक (19) श्री रूपनारायण महतो प्रदेश मंत्री भाजपा बिहार (20) श्री ओमप्रकाश भुतन प्रदेश अध्यक्ष • पंचायती (21) श्री दिवेश राय पूर्व विधायक (22) श्री विरेन्द्र गोप पूर्व प्रत्याशी इसलामपुर (23) श्री रत्नेश कुशवाहा (24) श्री विकाश कुमार मेहता (25) श्रीमती लाजवंती झा (26) श्रीमति अमृता भूषण प्रदेश मंत्री ( 27 ) मनोज कुमार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बिहार ( 28 ) राजीव रंजन प्रदेश कार्य समिति सदस्य (29) पप्पु वर्मा प्रदेश कार्य समिति सदस्य (30) शैलेश महाजन कार्यकर्ता 


( 31 ) निरज कुमार बब्लु विधायक ( 32 ) अमित यादव कार्यकर्ता मसौढ़ी (33). राजराज यादव (34) संजीव यादव किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष (35) लवकुमार सिंह कार्यकर्ता (36) रितुराज सिन्हा राष्ट्रीय मंत्री भाजपा (37). नरेश साथ कार्यकर्ता (38) रंधीर ठाकुर, प्रदेश कार्यसमिति बेनीपट्टी (39) चन्देशखर कुमार चन्द्रवंशी जिला मंत्री ओ०बी०सी० (40) ललन सिंह पूर्व प्रत्याशी ( 41 ) श्री सुनील चौधरी माननीय बिहार विधान परिषद सदस्य, दरभंगा ( 42 ) श्री जिवेश कुमार माननीय विधायक ( 43 ) श्री मुरारी मोहन झा, माननीय विधायक ( 44 ) मनोज जायसवाल जिला अध्यक्ष कैमुर (45) विशेश्वर प्रसाद शंभु जिला उपाध्यक्ष मुजफ्फरपुर (46) जीत कुमार पाप्रद प्रदेश कार्य समिति सदस्य बिहार प्रदेश ( 47 ) रणधीर यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, ( 48 ) विजय पाण्डेय, जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा मुजफ्फरपुर (49) विवेक कुमार गर्दनीबाग मंडल अध्यक्ष (50) शंकर कुमार गर्दनीबाग मंडल महामंत्री 


(51) राजकुमार सिंह पिता स्व० शत्रुधन प्रसाद सिंह ग्राम जमसी थाना लोदीपुर जिला भागलपुर ( 52 ) राजीव मिश्रा पिता एस०एस० मिश्रा ग्राम ए०जी०कॉलोनी थाना शास्त्रीनगर जिला पटना (53) नीरज कुमार मंडल पिता महादेव प्रसाद मंडल पता इन्दुमतिपथ विक्रमशिलानगर थाना कहलगाँव जिला भागलपुर (54) आशिष सिन्हा पिता अरूण कुमार सिंहा पता आफिसर्स फ्लैट नं0 01 छज्जुबाग पटना (55) शशि आनन्द पिता श्री जगन्नाथ सिंह सूर्य मंदिर के पीछे अनिसाबाद थाना गर्दनीबाग जिला पटना (56) अंकेश ओझा पिता स्व० चन्देवर ओझा रौतिनियाँ थाना करजा जिला मुजफफरपुर 


(57) श्रवण यादव पिता शिवकुमार सा हैबतपुर पो थाना खुशरूपुर जिला पअना (58) अरुण कुमार सिंहा विधायक, 183 कुम्हरार पटना पिता स्व० महेन्द्र कुमार सिंहा पता फ्लैट नं0 01 छज्जुबाग थाना गांधीमैदान पटना (59) अजीत कुमार पूर्व मंत्री पिता स्व० गया चौधरी सा० मधुबन थाना कॉटी जिला मुजफ्फरपुर (60) निखिल कुमार पिता मनोज ठाकुर सा० बैरिया बैकुण्ठपुर पो० एम आई टी थाना अहियापुर जिला मुजफ्फरपुर (61) हीरालाल पाठक पिता स्व० वैजनाथ पाठक ग्राम सदातपुर पो० कोल्हुआ पैगम्बरपुर थाना कॉटी जिला मुजफ्फरपुर (62) उद्यम विशाल, अध्यक्ष युवा मोर्चा पटना पिता स्व० वंशीधर तिवारी पता फ्लैट नं० 2. ब्लॉक बी रोज गार्डेन अपार्टमेन्ट कॉटी फैक्ट्री रोड, पटना (63) माननीय सांसद श्री प्रदीप सिंहएंव अन्य 7-8 हजार अज्ञात ।