ब्रेकिंग न्यूज़

ANANT SINGH : अनंत के लिए ललन सिंह ने भरी हुंकार,मोकामा में एनडीए सम्मेलन में छोटे सरकार का जलबा; पोस्टर से भी ऑउट हुए नीरज Bihar Crime News: बिहार में शातिर चोरों की करतूत, बाइक की डिक्की से उड़ाए 2.75 लाख; CCTV में कैद हुई वारदात Bihar News: बिहार में विकास की हकीकत! घुटने भर पानी में पुलिस; लॉकअप से लेकर वायरलेस रूम तक जलजमाव BIHAR NEWS : बेगूसराय होमगार्ड झड़प: बड़ी बलिया कैंपस में दो गुट भिड़े, दर्जनभर घायल, एंबुलेंस पर भी हमला Bihar Politics: अनंत सिंह को लेकर आज होगा बड़ा फैसला, NDA के कार्यक्रम में मिलेंगे नए संकेत; इन्हें लग सकता है झटका Bihar News: पूर्णिया को मिली बड़ी सौगात, इस रुट से शुरु हुई नई वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें... कहां-कहां होगा ठहराव? BIHAR NEWS : BIHAR NEWS : दारोगा मर्डर केस मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, 18 लोगों को मिली यह सजा; शराब तस्करों से हाथापाई में गई थी जान Bihar News: बिहार में इस रेल लाइन पर जल्द दौड़ेगी ट्रेनें, 20 सितंबर को निरीक्षण Bihar police transfer : पुलिस विभाग का बड़ा फेरबदल, कई थानों में नए थानाध्यक्षों की नियुक्ति Bihar Politics: राजद का नया चुनावी दांव, युवाओं पर फोकस, कट सकते हैं कई उम्रदराज नेताओं के टिकट !

2 अक्टूबर को कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं JNU वाले कन्हैया कुमार, दो बार राहुल गांधी से कर चुके हैं मुलाकात

2 अक्टूबर को कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं JNU वाले कन्हैया कुमार, दो बार राहुल गांधी से कर चुके हैं मुलाकात

21-Sep-2021 06:29 PM

DESK: जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष औऱ सीपीआई नेता कन्हैया कुमार दो अक्टूबर को कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. कांग्रेस के सूत्रों के हवाले से ये खबर मिल रही है. सीपीआई में किनारे लगा दिये गये कन्हैया कुमार पिछले दो दफे कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात कर चुके हैं. 


प्रशांत किशोर ने की है पहल

कन्हैया कुमार को कांग्रेस में शामिल कराने की पहल प्रशांत किशोर ने की है, जो इन दिनों कांग्रेस के थिंक टैंक बने हुए हैं. कांग्रेस के एक प्रमुख नेता ने बताया कि राहुल गांधी से मुलाकातों के दौरान कन्हैया कुमार कांग्रेस में अपने भविष्य को लेकर खुलकर बात कर चुके हैं. कांग्रेस उन्हें बिहार में अपना प्रमुख चेहरा बनाना चाहती है. राहुल गांधी ने उन्हें पर्याप्त महत्व देने का भरोसा दिलाया है. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला लिया है. 2 अक्टूबर को कन्हैया के साथ साथ जेएनयू छात्र संघ के एक औऱ पूर्व नेता औऱ गुजरात से निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. 


CPI में किनारे कर दिये गये हैं कन्हैया

हम आपको बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में सीपीआई ने कन्हैया कुमार को बिहार के बेगूसराय से प्रत्याशी बनाया था. बेगूसराय सीट सीपीआई का गढ़ जाना जाता रहा है लेकिन कन्हैया कुमार वहां से तकरीबन सवा चार लाख वोटों से हारे थे. उसके बाद उन पर सीपीआई के पटना ऑफिस में घुसकर पार्टी के वरीय नेता के साथ दुर्व्यवहार औऱ मारपीट का आऱोप लगा था. पार्टी ने इसकी शिकायत मिलने के बाद इसे गंभीरता से लिया था. कुछ महीने पहले हैदराबाद में हुई सीपीआई की बैठक में कन्हैया के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया था.


इन वाकयों के बाद कन्हैया कुमार सीपीआई में किनारे लगा दिये गये थे. कन्हैया ने सीपीआई के दिल्ली स्थित मुख्यालय में मिले कमरे को भी खाली कर दिया था. उन्हें पार्टी की किसी प्रमुख बैठक में भी आमंत्रित नहीं किया जा रहा था. तभी से चर्चा हो रही थी कि वे अपने लिए कोई नया सियासी ठिकाना तलाशेंगे.


हालांकि फर्स्ट बिहार ने कुछ दिन पहले ही ये खबर दी थी कि कन्हैया कुमार राहुल गांधी से दो दफे मिल चुके हैं औऱ वे कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. उसके बाद कन्हैया कुमार ने कांग्रेस में जाने की खबरों का खंडन किया था. सीपीआई महासचिव डी. राजा ने भी कन्हैया के पार्टी छोड़ कर जाने की खबरों का खंडन किया था. लेकिन कांग्रेसी सूत्र बता रहे हैं कि उस वक्त तक ये तय नहीं हो पाया था कि कन्हैया कुमार को कांग्रेस में क्या रोल मिलेगा. अब सब कुछ तय हो चुका है. इसलिए कन्हैया कुमार कांग्रेस में शामिल होने को तैयार हो गये हैं.