ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बेटे को न्याय नहीं मिलने से आहत मां ने दी जान, DMCH में इलाज के दौरान हुई मौत; हॉस्टल में लटका मिला था छात्र का शव Bihar News: बेटे को न्याय नहीं मिलने से आहत मां ने दी जान, DMCH में इलाज के दौरान हुई मौत; हॉस्टल में लटका मिला था छात्र का शव सूर्य कुमार यादव मेरे पीछे पड़े थे, मुझे काफी मैसेज भेजा था: ‘बोल्ड’ एक्ट्रेस ने भारतीय कप्तान को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा सूर्य कुमार यादव मेरे पीछे पड़े थे, मुझे काफी मैसेज भेजा था: ‘बोल्ड’ एक्ट्रेस ने भारतीय कप्तान को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा Bihar News: खुबसूरत मोतीझील की 'कोख' में खड़ी 'अट्टालिकाओं' पर भी चलेगा बुलडोजर ? बेतिया राज की 7500 एकड़ जमीन पर बड़े-बड़े लोगों का है कब्जा... खाली कराने की कोशिश जारी SVU RAID : आरा में SVU ने पंचायत सचिव को जन्म प्रमाण पत्र के लिए घूस लेते गिरफ्तार किया, जानिए कितने रुपए की कर रहे थे डिमांड PAN-Aadhaar Linking: आखिरी मौका! 31 दिसंबर तक पैन को आधार से लिंक करना जरूरी, नहीं तो बढ़ जाएगी परेशानी; जानिए.. पूरा प्रोसेस PAN-Aadhaar Linking: आखिरी मौका! 31 दिसंबर तक पैन को आधार से लिंक करना जरूरी, नहीं तो बढ़ जाएगी परेशानी; जानिए.. पूरा प्रोसेस Rajrani Express new timetable: ललितग्राम–पटना राजरानी एक्सप्रेस की नई समय सारणी 1 जनवरी से लागू, रेलवे ने यात्रियों से की अपील Happy New Year 2026: नववर्ष की बधाइयों के पीछे छुपा साइबर खतरा, एक क्लिक बना सकता है आपको कंगाल; पटना पुलिस ने किया अलर्ट

गांधी परिवार में नई एंट्री तय! रेहान वाड्रा गर्लफ्रेंड अवीवा बेग से करेंगे सगाई, 13 तस्वीरों में देखें किलर फैशन

गांधी परिवार में एक नई खुशखबरी सामने आ रही है। प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा ने अपने 7 साल पुराने रिश्ते को सार्वजनिक किया है। बताया जा रहा है कि वह जल्द ही अवीवा बेग से सगाई करने वाले हैं।

गांधी परिवार में नई एंट्री तय! रेहान वाड्रा गर्लफ्रेंड अवीवा बेग से करेंगे सगाई, 13 तस्वीरों में देखें किलर फैशन

30-Dec-2025 01:35 PM

By First Bihar

गांधी परिवार में एक नई एंट्री होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा ने अपने 7 साल लंबे रिश्ते का खुलासा कर दिया है। उनकी जिंदगी में अवीवा बेग नाम की लड़की हैं जिनसे वे बहुत जल्द सगाई करने वाले हैं। हम यहां उनकी 13 फोटो आपके सामने पेश कर रहे हैं जिसमें आप खुद ही समझ जाएंगे कि अवीवा का फैशन सेंस कितना किलर है। 

इस पहली फोटो में आप देख रहे हैं कि अवीवा बेग कितनी किलर लुक में है.  

 अवीवा किलर लुक दे रही है. 

 फोटो में अवीवा डेनिम लुक में है

 

इस फोटो में अवीवा किस अन्य लड़की के साथ है यह तो पता नहीं लेकिन दोनों आउटफिट मॉडर्न और एलिगेंट वेस्टर्न स्टाइल के हैं, जिनमें सॉफ्ट ग्रे शेड का इस्तेमाल किया गया है. क्रॉप टॉप के साथ एक में फ्लोई स्कर्ट और दूसरे में बॉडी-फिट स्कर्ट लुक को स्टाइलिश बनाती है. कटआउट और फिटिंग डिटेल्स से ड्रेस को ग्लैमरस टच मिलता है. यह लुक कॉकटेल पार्टी, फैशन इवेंट या इवनिंग फंक्शन के लिए बेहद परफेक्ट है. 


इस फोटो में अवीवा ने ग्रीन प्रिंटेड शॉर्ट ड्रेस पहन रखी है जो फ्रेश और कैज़ुअल समर लुक देती है. इसमें शर्ट-स्टाइल कॉलर और फुल स्लीव्स हैं, जो इसे स्टाइलिश के साथ कंफर्ट भी बनाते हैं. फ्लोरल और पैस्ले प्रिंट ड्रेस को ट्रेंडी और वेकेशन-परफेक्ट बनाता है. यह आउटफिट डे आउटिंग, हॉलीडे या ब्रंच के लिए बेहद माकूल है। Photo-Aviva Baig Insta Page


इस आखिरी फोटो में अवीवा बेहद सिंपल लुक में है जिसमें वे उन्होंने नेवी ब्लू या ब्लैक बेस पर सफेद बारीक धारियों वाला 'पिनस्ट्राइप' वेस्टकोट पहना है. इसका हाल्टर नेक और कॉलर वाला डिजाइन इसे एक फॉर्मल लेकिन स्टाइलिश टच देता है. अवीवा ने अपने लुक को ओवरसाइज़्ड सनग्लासेस और एक मिनिमल गोल्ड पेंडेंट के साथ एक्सेसराइज किया है, जो उनकी सादगी में चार चांद लगा रहा है. अवीवा बेग का यह लुक क्लासी और मॉडर्न फैशन का एक बेहतरीन उदाहरण है 


यह एक मॉडर्न और एलिगेंट व्हाइट बॉडी-फिट ड्रेस है, जिसमें सिंगल-शोल्डर स्ट्रैप और साइड कट-आउट डिजाइन दिया गया है. इसकी सिंपल लेकिन बोल्ड कटिंग लुक को स्टाइलिश और क्लासी बनाती है. सॉफ्ट फैब्रिक और स्लिम फिट बॉडी शेप को खूबसूरती से हाइलाइट करता है. यह ड्रेस कॉकटेल पार्टी, डिनर डेट या इवनिंग इवेंट के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. यह एक एलिगेंट और क्लासी साड़ी लुक है. इस ड्रेस में अवीवा ने हल्के गोल्डन कलर की कढ़ाईदार साड़ी पहनी हैं जिसमें बारीक और सॉफ्ट वर्क है. इसके साथ स्लीवलेस, मैचिंग ब्लाउज़ साड़ी के साथ ग्रेसफुल लगता है. इसमें अवीवा ने सादा लेकिन रिच लुक दी है जो साड़ी की डिटेलिंग को उभारता है. यह आउटफिट पार्टी, फेस्टिव या इवनिंग फंक्शन के लिए बेहद सॉफिस्टिकेटेड और रिफाइंड दिखाई देता है.

इस फोटो में अवीवा बेग एकदम नेचुरल, फ्रेश और बीच वाला वाइब्स दे रही हैं. ब्लैक स्ट्रैप वाली सिंपल आउटफिट कुदरती ब्यूटी को उभार रहा है. इसमें संभावतः वह स्विमवियर या समर टॉप पहनी है जो कैज़ुअल और आरामदायक लग रही है. हल्का मेकअप, नेचुरल ग्लो और खुले बाल में अवीवा सॉफ्ट वेव्स दिख रही हैं. कान के पास लगाया गया सफेद फूल, पूरे लुक को फ्रेश और ट्रॉपिकल टच देता है.

  इसमें अवीवा बेग ने एलिगेंट स्ट्रैपलेस बॉडी-हगिंग मैक्सी ड्रेस पहन रखी है. इसका डीप वाइन/मरून रंग इसे क्लासी और ग्लैमरस लुक देता है. ड्रेस का फिट स्लिम सिलुएट को उभारता है और सॉफ्ट फैब्रिक इसे कंफर्ट बनाता है. यह ड्रेस कॉकटेल पार्टी, डिनर डेट या इवनिंग इवेंट के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. मिनिमल ज्वेलरी के साथ अवीवा का लुक और निखरता है 


  • रेहान वाड्रा के साथ अवीवा बेग की खास तस्वीर

  • वेस्टर्न आउटफिट में ग्लैमरस अंदाज़

गांधी परिवार की होने वाली बहू की झलक