ब्रेकिंग न्यूज़

BPSC पेपर लीक मामला: DSP रंजीत रजक को मिली बड़ी राहत मुंडेश्वरी कॉलेज फॉर टीचर एजुकेशन में एल्युमिनी मीट का आयोजन, पूर्व छात्रों ने छात्र जीवन को किया याद Bihar Crime News: पत्नी को चूहे मारने वाली दवा खिला मारना चाहता था शख्स, पिछले 4 साल से दूसरी महिला के साथ हैं नाजायज संबंध नीतीश कुमार बिहार में नागरिक आजादी के प्रतीक, आज भी राजद नेताओं- कार्यकर्ताओं के संस्कार में रत्ती भर भी बदलाव नहीं आया- JDU Bihar Teacher News: बांका में दो शिक्षिकाओं की फर्जी हाजिरी का खुलासा, जिले से बाहर रहकर बनाती थी अटेंडेंस Bihar News: बिहार में मखाना किसानों के लिए बड़ी सौगात, सरकार देगी सीधा ऋण; जानिए... Sudha milk price hike : सुधा दूध हुआ महंगा: 22 मई से बढ़े दाम, जानें नई कीमतें CHAPRA: प्रशांत किशोर की पहल का असर: जेपी के पैतृक घर में बहाल हुई बिजली और शुरू हुई पानी की आपूर्ति Bihar News: आरा में आवारा कुत्ते का 2 मासूमों पर हमला, बड़े भाई की मौत, छोटा गंभीर हालत में PMCH रेफर Yashwant Sinha : यशवंत सिन्हा ने भाजपा पर बड़ा हमला बोलते हुए लगाये गंभीर आरोप...पहलगाम आतंकी हमले पर उठाये सवाल ?

Hera Pheri 3: परेश रावल ने छोड़ी फिल्म तो अक्षय ने भेजा 25 करोड़ का लीगल नोटिस, अब निर्देशक प्रियदर्शन का आया बयान

Hera Pheri 3: परेश रावल के अचानक बाहर होने पर प्रियदर्शन ने जताई निराशा, अक्षय कुमार के कदम को बताया सही। कहा "अगर कोई दिक्कत थी तो पहले बात करते।"

Hera Pheri 3

21-May-2025 01:23 PM

By First Bihar

Hera Pheri 3: बहुप्रतीक्षित फिल्म हेरा फेरी 3 परेश रावल के अचानक बाहर होने के बाद विवादों में घिर गई है। इस फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन ने इस घटना पर अपनी चुप्पी तोड़ी और परेश रावल के बिना सूचना के प्रोजेक्ट छोड़ने पर हैरानी और निराशा जताई। प्रियदर्शन के अनुसार, फिल्म की शूटिंग अप्रैल 2025 में शुरू हुई थी, जिसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल ने अपनी उपलब्धता की पुष्टि की थी।


यहाँ तक कि तीनों प्रमुख अभिनेताओं के साथ एक दिन की शूटिंग भी बिना किसी परेशानी के पूरी हो चुकी थी। हालांकि, परेश रावल का अचानक बाहर हो जाने से अब फैंस में हलचल मच गई है। क्योंकि उन्होंने न तो कोई स्पष्टीकरण दिया और न ही निर्देशक से कोई संवाद किया। परेश रावल ने 18 मई को अपने इस फिल्म से बाहर होने की घोषणा की थी।


जिसके बाद अब निर्देशक प्रियदर्शन ने स्पष्ट किया है कि हाल ही में उनकी फिल्म भूत बंगला की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार और परेश रावल में कोई तनाव या असहमति नहीं थी। उन्होंने कहा कि अगर परेश को कोई समस्या थी, तो उन्हें इसे टीम के साथ खुलकर चर्चा करनी चाहिए थी। परेश ने 18 मई को अपने पोस्ट में कहा, “मेरा हेरा फेरी 3 से बाहर होने का फैसला रचनात्मक मतभेदों के कारण नहीं था। मैं प्रियदर्शन के प्रति अपनी गहरी श्रद्धा और विश्वास दोहराता हूं।” हालांकि, प्रियदर्शन ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि परेश ने उनसे कोई बात नहीं की और न ही अपनी मंशा जाहिर की, जिससे उनकी नाराजगी और भ्रम की स्थिति साफ झलकती है। सुनील शेट्टी ने भी इस फैसले पर हैरानी जताई और कहा कि वह और अक्षय इस बारे में पूरी तरह अनजान थे, उन्होंने इसे फिल्म के लिए “संकट” की स्थिति करार दिया है।


विवाद तब और बढ़ गया जब खबर आई कि अक्षय कुमार ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी केप ऑफ गुड फिल्म्स के जरिए परेश रावल के खिलाफ 25 करोड़ रुपये का कानूनी नोटिस भेजा है। अक्षय, जो हेरा फेरी 3 के निर्माता और फ्रैंचाइजी के अधिकार धारक हैं, ने परेश पर प्रोजेक्ट को “तोड़ने और नुकसान पहुंचाने” का आरोप लगाया है।


जिसके बाद निर्देशक प्रियदर्शन ने अक्षय के इस कदम का समर्थन किया है, क्योंकि अक्षय ने फिल्म में अपनी मेहनत की कमाई निवेश की है। प्रियदर्शन ने कहा, “मुझे कोई नुकसान नहीं है, लेकिन अक्षय ने पैसा लगाया है, और यही कारण हो सकता है कि वे यह कार्रवाई कर रहे हैं।” हालांकि, कुछ लोगों ने इसे प्रचार स्टंट करार दिया है, यह दावा करते हुए कि अक्षय और परेश का ऑफ-स्क्रीन रिश्ता अच्छा है और यह विवाद फिल्म की चर्चा बढ़ाने का तरीका भी हो सकता है।