समस्तीपुर ब्लाइंड डबल मर्डर का खुलासा: जमीन विवाद में सुपारी देकर कराई गई थी विजय गुप्ता की हत्या, साजिशकर्ता समेत 4 गिरफ्तार बिहार की बेटी तुषा तान्या को अमेरिका की कंपनी ने दिया 70 लाख का पैकेज, मिक्स्ड सिग्नल डिजाइन की टेक्निकल लीड बनेंगी नवादा में मरीज की मौत के बाद कार्रवाई: प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक कानन प्रिया सस्पेंड, दो चिकित्सा पदाधिकारियों से मांगा गया शो-कॉज एक्शन में EOU: परीक्षा लीक मामले में संजीव मुखिया गिरोह का सक्रिय सदस्य संजय प्रभात पटना के गोला रोड से गिरफ्तार, भेजा गया जेल राजस्व महा–अभियान की प्रगति की उपमुख्यमंत्री ने की समीक्षा, 12 दिसंबर से शुरू होगा ‘भूमि सुधार जनकल्याण संवाद’ Patna News: पटना पुलिस की दारोगा से भिड़ गई कार सवार महिला, बीच सड़क पर पढ़ाया ट्रैफिक रूल का पाठ; वीडियो वायरल Patna News: पटना पुलिस की दारोगा से भिड़ गई कार सवार महिला, बीच सड़क पर पढ़ाया ट्रैफिक रूल का पाठ; वीडियो वायरल Hostel Controversy: छुट्टियों से लौटी छात्राओं के लिए हॉस्टल ने जारी किया अजीब फरमान, बिना प्रेग्नेंसी टेस्ट एंट्री किया बैन Hostel Controversy: छुट्टियों से लौटी छात्राओं के लिए हॉस्टल ने जारी किया अजीब फरमान, बिना प्रेग्नेंसी टेस्ट एंट्री किया बैन शिक्षा मंत्री के गृह जिले में सैलरी के लिए 8 लाख घूस की मांग, शिक्षक ने DPO और क्लर्क पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप
25-Mar-2025 05:41 PM
By First Bihar
Bollywood News: यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर एल्विश यादव ने आखिरकार प्रियंका चोपड़ा की बहन मन्नारा चोपड़ा के साथ अपनी डेटिंग की खबरों पर प्रतिक्रिया दी है। अपने नए पॉडकास्ट में उन्होंने मजाकिया अंदाज में इन अफवाहों पर बात की और खुलासा किया कि उनका रिश्ता क्या कहलाता है।
एल्विश यादव और मन्नारा चोपड़ा के रिश्ते पर चर्चा
एल्विश यादव जल्द ही अपने नए पॉडकास्ट में नजर आने वाले हैं, जहां वह खुद से ही सवाल-जवाब करते दिखेंगे। हाल ही में रिलीज किए गए प्रोमो में वह अपने ही दूसरे कैरेक्टर 'राव साहब' का इंटरव्यू लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपने और मन्नारा चोपड़ा के अफेयर की अफवाहों पर खुलकर बात की।
प्रोमो में, एल्विश अपने किरदार राव साहब से पूछते हैं, "पहली अफवाह ये है कि आपका मन्नारा के साथ चक्कर चल रहा था और लाफ्टर शेफ्स में उसने ही आपकी एंट्री कराई है।" इस पर राव साहब मजाक में जवाब देते हैं, "एक दम सही है। मन्नारा के साथ मेरा चक्कर चल रहा है और उसने ही शो में मेरी एंट्री करवाई है। सिर्फ लाफ्टर शेफ्स में नहीं, उसने तो क्लब में भी एंट्री करवाई है।"
जब एल्विश यादव इस पर मजाक करते हुए कहते हैं, "ठंडा ठंडा लग रहा होगा काफी?" तो राव साहब हंसते हुए जवाब देते हैं, "मन्नारा वाली फीलिंग!" हालांकि, यह पूरी बातचीत सिर्फ मजाक और मस्ती का हिस्सा थी। एल्विश यादव और मन्नारा चोपड़ा सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।
लाफ्टर शेफ्स 2 में स्टार्स की एंट्री
भारती सिंह के कॉमेडी शो 'लाफ्टर शेफ्स' के पहले सीजन में अली गोनी, अर्जुन बिजलानी, करण कुंद्रा, निया शर्मा, और जन्नत जुबैर जैसे कलाकार नजर आए थे। अब दूसरे सीजन में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, राहुल वैद्य, सुदेश लेहरी, रूबीना दिलैक, एल्विश यादव, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, मन्नारा चोपड़ा, अब्दु रोजिक, कश्मीरा शाह, और कृष्णा अभिषेक जैसे बड़े नाम शामिल हैं। हाल ही में करण कुंद्रा ने शो में अब्दु रोजिक की जगह ली है, जिससे दर्शकों की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है।
एल्विश यादव और मन्नारा चोपड़ा के डेटिंग की खबरें सिर्फ अफवाहें हैं। पॉडकास्ट के दौरान उनकी बातचीत पूरी तरह से मजाकिया अंदाज में थी। दोनों के बीच दोस्ती जरूर है, लेकिन उनका रिश्ता सिर्फ प्योर फ्रेंडशिप तक ही सीमित है।