दिव्यांग पति को पीठ पर लादकर प्रमाण पत्र बनवाने पहुंची पत्नी, वीडियो वायरल होते ही 3 अधिकारियों पर गिर गई गाज मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा: कोयला खुदाई के दौरान छत गिरने से 3 मजदूरों की मौत, कई खदान में दबे loan Repayment news: लोन लेने और चुकाने में पुरुषों से आगें निकली महिलाएं... महागठबंधन विधायक दल की बैठक खत्म, नीतीश सरकार को सदन में घेरने की तैयारी Bihar New Fourlane: बिहार के इस जिले में बनेगी एक और नई फोरलेन सड़क, 58 KM होगी लंबाई..जमीन हो जाएगी बेशकीमती 8 मार्च को पूर्णिया आएंगे श्री श्री रविशंकर, रंगभूमि मैदान से निकाली गई शोभायात्रा Bihar vidhan sabha: बिहार विधानसभा में एक जिले के SP की अचनाक क्यों होने लगी चर्चा ? सत्ता पक्ष के विधायक ने कहा.... अब कोई कह नहीं सकता कि बिहार पिछड़ा हुआ राज्य है, पटना में बोले श्री श्री रविशंकर..बिहार बहुत आगे जाएगा Bihar makhana news: मखाने पर चर्चा बहुत... लेकिन रिसर्च सेंटर की बदहाली का जिम्मेदार कौन ? Women's Day 2025: 4 सगी बहनें बनीं महिला सिपाही, पिता की मौत के बाद मां ने मजदूरी करके पढ़ाया
06-Mar-2025 09:14 PM
Bollywood News: बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ बड़े खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें अपने बीते रिश्तों में इमोशनल अब्यूज का सामना करना पड़ा था। 48 वर्षीय अभिनेता ने इस इंटरव्यू में अपने रिलेशनशिप एक्सपीरियंस और शादी को लेकर अपनी राय भी साझा की।
इमोशनल अब्यूज का सामना कर चुके हैं अभय
'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' को दिए इंटरव्यू में अभय देओल ने अपने पुराने रिश्तों के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि उनके कुछ रिश्ते बेहद चुनौतीपूर्ण रहे, और कुछ में उन्हें इमोशनल अब्यूज भी झेलना पड़ा। उन्होंने कहा, 'मैं हिंसा में यकीन नहीं करता, लेकिन मेरे कुछ रिलेशनशिप में बहुत ज्यादा ड्रामा हुआ है। कई बार पार्टनर हिंसक हो जाता है, खासकर इमोशनली, और यह बिल्कुल भी सही नहीं है। न ही मेरे लिए और न ही मेरे साथी के लिए।'
अभय का मानना है कि एक रिश्ते में दोनों पार्टनर्स का एक-दूसरे के प्रति नजरिया समान होना चाहिए। उन्होंने कहा, 'रिश्ता तभी सही रहता है जब दोनों लोगों का वैल्यू सिस्टम एक जैसा हो। मेरे कुछ अच्छे रिलेशनशिप भी रहे हैं, लेकिन कुछ बहुत ही खराब भी थे।'
डेटिंग हिस्ट्री पर भी बोले अभय
अभय देओल ने अपने कुछ पब्लिक रिलेशनशिप्स के बारे में भी बात की। वह पहले एक्ट्रेस प्रीति देसाई और आर्टिस्ट शिलो शिव सुलेमान को डेट कर चुके हैं। हालांकि, उन्होंने अपने किसी भी एक्स-पार्टनर का नाम लेकर किसी पर भी आरोप नहीं लगाया।
शादी पर बेबाक राय: इसे नेचुरल फिनोमिना नहीं मानते
अभय देओल ने शादी के बारे में भी अपनी स्पष्ट राय रखी। उन्होंने कहा कि वे इसे नेचुरल फिनोमिना नहीं मानते। उनके अनुसार, शादी का मूल स्वरूप पॉलिटिकल फोर्स के रूप में अस्तित्व में आया था, और इसका प्रेम से कोई लेना-देना नहीं था। उन्होंने कहा, 'नेचर में, आप प्यार करते हैं या नहीं करते। कोई आपको एक से अधिक साथी रखने के लिए जज नहीं करता। आप जीवन भर एक ही पार्टनर के साथ रह सकते हैं या अकेले भी रह सकते हैं।'अभय ने आगे कहा कि वे कपल होकर दुखी रहने के बजाय सिंगल रहना ज्यादा पसंद करेंगे। उन्होंने कहा, 'अगर रिश्ता आपको खुशी नहीं दे रहा तो उसे निभाने का कोई मतलब नहीं है।'
अभय देओल की हालिया फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल अभय देओल फिल्म 'बन टिक्की' में नजर आए, जिसमें उनके साथ शबाना आजमी और जीनत अमान भी थीं। फैंस को उनकी आगामी फिल्मों का इंतजार है, लेकिन फिलहाल अभय अपनी निजी जिंदगी और विचारों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
अभय देओल का यह खुलासा कि वे अपने पिछले रिलेशनशिप में इमोशनल अब्यूज झेल चुके हैं, एक महत्वपूर्ण मुद्दे की ओर इशारा करता है। उनकी बेबाकी और शादी को लेकर उनका नजरिया भी चर्चा का विषय बना हुआ है। यह इंटरव्यू उनके फैंस के लिए यह जानने का मौका है कि अभिनेता पर्दे के पीछे किस तरह की जिंदगी जीते हैं और रिश्तों को किस नजरिए से देखते हैं।